*नगर पंचायत सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ खोला मोर्चा, भष्टाचार के खिलाफ एडीएम को सौंपा ज्ञापन*
सोनभद्र- जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत में व्याप्त भष्टाचार को लेकर एक बार फिर सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 11 सभासदो ने एडीएम सहदेव मिश्रा से मुलाक़ात कर नगर पंचायत में व्याप्त भष्टाचार की जांच की मांग की है।
सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अनपरा में विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ईओ और अध्यक्ष अपनी मनमानी चला रहे है। किसी भी विकास कार्य के कार्यवाही रजिस्टर पर सभासदों का ना ही हस्ताक्षर कराया जा रहा है और ना ही आय व्यय का ब्यौरा दिया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर पूरे नगर पंचायत में घटिया कार्य कराया जा रहा है। सभासद यदि संविदाकार की शिकायत ईओ या अध्यक्ष से करते है तो उसे कमीशन के चक्कर में अनसुना कर दिया जा रहा है।
सभासदों ने आरोप लगाया कि 30 से 40 प्रतिशत कमीशन के चक्कर में घटिया कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। नगर पंचायत में खरीदे गए बिजली उपकरण में भारी अनियमितता बरती गई है, साथ ही नगर पंचायत में मेन पावर भर्ती में एक ही विशेष वर्ग की भर्ती कर नियमों की धज्जिया उड़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सभासद इस समस्या के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री तक जायेंगे। इस दौरान सभासदो ने एडीएम को ज्ञापन भी सौपा। जिसपर एडीएम ने भरोसा दिलाया कि सभी आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर अनपरा नगर पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर हुए भर्ती मामले में जांच शुरू होने से नगर पंचायत के संबंधितो में हड़कंप मच गया है। जांच की आंच कहां तक पहुंचती है यह तो आने वाला समय बतायेगा, बहरहाल सभासदों के तल्ख रूख से आरोपितों की बेचैनियां बढ़ गई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एडीएम सहदेव मिश्रा ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर रिपोर्ट तलब कर लियी है। जिससे अनपरा नगर पंचायत के ईओ और अध्यक्ष सहित सम्बंधितों में हड़कंप मचा हुआ है।
Mar 30 2024, 17:51