रायपुर ग्रामीण मंडल की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने दिया जीत का मंत्र

रायपुर-  लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरे जोश के साथ चुनावी रण में उतर गई है। शुक्रवार वरिष्ठ मंत्री और रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत माना मंडल, बोरियाखुर्द में रायपुर ग्रामीण मंडल,दलदल सिवनी में भनपुरी मंडल और बिरगांव मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया और कार्य योजनाओं पर चर्चा की।

बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि,यह लोकसभा चुनाव पिछले विधानसभा चुनाव से अलग है। विधानसभा चुनाव के दौरान यहां कांग्रेस का शासन था। लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनो में भाजपा की सरकार है और डबल इंजन सरकार मे छत्तीसगढ़ में विकास के कामों तेजी आई है। हमारे लिए अनुकूल माहौल है। वहीं कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटाले के कारण राज्य को बर्बाद कर दिया। वहीं जो किसी ने सोचा नहीं था, भाजपा ने वो कर दिखाया हैं। 5 साल की मोदी जी की गारंटी 3 महीनों में ही पूरी हो रही है।

महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह, पक्का मकान, हर घर जल और शौचालय, किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, धान बोनस, प्रति एकड़ 20 हजार रुपए देने वाला कोई है तो मोदी सरकार जो गरीबों को 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त राशन दे रही है। युवाओं के लिए अकेले शिक्षा विभाग में ही 33 हजार से ज्यादा भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है।वहीं कांग्रेस काल में सीजीपीएससी में हुए घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन में सभी को न्याय और घोटालेबाजों को उनकी सही जगह जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, जिसने पहले कांग्रेस को वोट दिया उनके पास अब कांग्रेस को वोट देने के लिए कोई कारण नहीं बचा है। जरूरत है तो कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क कर उन्हें यह बताने और समझाने की जरूरत है कि भाजपा को वोट देना क्यों जरूरी है।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि, कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा देकर प्रभु श्री राम के अस्तित्व को ही नाकार दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ निश्चय और इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज करीब 500 सालों के इंतजार के बाद हम अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन करने में सफल हो पाए। अब अगर हम भारत को विश्व गुरु देखना चाहते है और रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को विकसित के विकास के लिए भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाना होगा। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी लगन और ईमानदारी के साथ एकजुट होकर जनता के बीच जाना होगा। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भीषण गर्मी पड़ेगी जिसके लिए अभी से कार्य योजना बनाने की जरूरत है। जनता को यह बताना पड़ेगा कि, देश के निर्माण के लिए चुनावी यज्ञ में सभी देशवासियों को आहूति देनी है। देश के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए अगर उनको 1-2 घंटे की परेशानी भी उठानी पड़े तो वो उसके लिए तैयार रहे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो अभी से अपने संबंधित इलाके में प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग करें साथ ही घरों में झंडे लगाने के कार्य में जुट जाए और एक निश्चित समय सीमा में आने कार्य को समापत करें। साथ ही मतदाता सूची का भी निरीक्षण करें जिससे कोई सही मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से न रह जाए और कोई फर्जी नाम सूची में मिलने पर तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करें।

बैठक में सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं से "अपना बूथ सबसे मजबूत" का संकल्प दोहराया उन्होंने कहा कि , हर बूथ के एक एक मतदाता के घर जाकर उनसे मिलना है और पार्टी की विचारधारा एवं कामों को बताना है।

बैठक में सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रकाश बजाज, जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, ग्रामीण विधानसभा प्रभारी सुभाष तिवारी, माना मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर, भनपुरी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, बिरगांव मंडल अध्यक्ष होरी लाल देवांगन तोशन साहू, भोला राम साहू, रामेश्वर पटेल, तिलेश्वरी धुरंधर, दीपा साहू समेत पार्टी पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कल रायपुर दक्षिण विधानसभा में बूथ के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे है। इसी तारतम्य में वे कल 30 मार्च को रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक लेंगे।

कल दोपहर 2 बजे भाजपा सिविल लाइन मंडल, 4 बजे सदर बाजार मंडल, 6 बजे पुरानी बस्ती मंडल तथा 8 बजे लाखे नगर भाजपा मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सांसद सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल सहित वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईवीएम हैक वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का तंज, कहा- राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में जब जीते तब नहीं हुआ था है

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईवीएम हैक वाले बयान पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और साय सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल में जब जीते, तब ईवीएम हैक नहीं हुआ था. भूपेश बघेल का यह बचकाना बयान है.

लोकसभा चुनाव को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये मेरे लिए जनता का प्यार सबसे बड़ा है. 40 सालों से मुझे इतना स्नेह मिला है. मैं भरोसा दिलाता हूँ कि पहले जैसे उनके लिए उपलब्ध था अब भी रहूँगा. रायपुर को अपना घर मानता हूं. छत्तीसगढ़ को अपना परिवार मानता हूं.

इसके साथ कहा कि विकास के लिए राज्य सरकार से राशि तो लेंगे, साथ ही केंद्र सरकार से भी राशि लाएंगे. कार्यकर्ता से लेकर जनता में अपार उत्साह है. इस बार जैसे अनुकूल माहौल कभी नहीं मिला है. हर वर्ग के लोग तैयार है कि तीसरी बार देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत

रायपुर-   छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा अपने गृहग्राम में होली मिलन कार्यक्रम में आम नागरिको को भोजन कराने और भांग परोसने की शिकायत कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य चुनाव आयुक्त से किया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में सम्पुर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा अपने गृह ग्राम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भोजन परोसने और भांग पिलाने का जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

वह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। जिसका विरोध छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है। प्रायः देखा जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री आदर्श आचार संहिता का मजाक बना लिये है और बिना किसी डर और भय के आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। जिस पर छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने वाले मंत्री/व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है। ताकि निष्पक्ष चुनाव छत्तीसगढ राज्य़ में हो सके।अतः निवेदन है कि उपरोक्त विषयों पर तत्काल रोक लगाते हुये संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। ज्ञापन सौपने वाले में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, नंदकुमार पटेल, मनोज कुमार सोनकर, सादिक अली, अंकित कुमार मिश्रा, ज्ञानेश्वर यदु, रवि शर्मा उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान का समय निर्धारित

रायपुर-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

इसी प्रकार महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 मतदान केन्द्रों के लिए प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

19 अप्रैल से 1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 19 अप्रैल से 1 जून तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से 1 जून 2024 की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा।

आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

संपत्ति कर अदा नहीं करने पर रायपुर निगम ने सील किया दुकान, अन्य बकायादारों के लिए बजी खतरे की घंटी…

रायपुर- संपत्ति कर अदा करने में नाकाम रहने पर रायपुर नगर निगम के अमले ने दुकान की सीलबंदी की है. यह कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 2 के हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के राजेश कुमार पिंजवानी पिता श्रीचंद पिंजवानी के खिलाफ की गई हैं, जिन पर 2,88,461 रुपए संपत्ति कर बकाया था. निगम की कार्रवाई से अन्य बकायादारों के बकाया रकम देने की संभावना है.

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव ने कहा- मवेशी चरा रहे ग्रामीणों को जवानों ने उतारा मौत के घाट

बीजापुर- बीते बुधवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया. अब इस मुठभेड़ पर नक्सलियों का बयान आया है. चिपुरभट्टी मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है. मुठभेड़ के विरोध में 3 अप्रैल को बीजापुर-सुकमा जिला बंद का ऐलान किया है.

दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने बयान जारी किया है. जिसमें फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 ग्रामीणों की गोली मरकर हत्या की गई. जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे. सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ता को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं खेतों में महुआ और मवेशियों को चराने वाले 4 ग्रामीणों को भी मुठभेड़ में गोली मारने का आरोप लगाया है.

भाजपा का कांग्रेस पर वार : कवासी लखमा के बयान पर कहा- ये बस्तर की जनता का अपमान है, उनकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी

रायपुर- राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कवासी लखमा बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि मैं बेटे के लिए दुल्हन लाने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दूल्हा बना दिया. ये बस्तर की जनता का अपमान है. कवासी लखमा का मानसिक स्थिति खराब हो चुका है.

विकास मरकाम ने कहा कि झीरम के अपराधियों को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. अपने निश्चित हार को देख कर कवासी लखमा घबरा गए हैं. बस्तर के लोग पूछ रहे हैं. तेंदूपत्ता का बोनस और सुविधाएं बंद कर दी गई. बस्तर के लोगों का हक मारा गया है. उन्होंने कहा, चरणदास महंत ने कवासी लखमा को बस्तर का सबसे बड़ा नेता बताया है. क्या दीपक बैज को नीचा दिखाने के लिए ऐसा बयान दिया? चरणदास महंत का पुराना वीडियो कवासी लखमा को चुप कराते, मारने की कोशिश नजर आए थे. क्या महंत कवासी लखमा से माफी मांगेंगे?

मीडिया को संबोधित करते हुए BJP प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा चर्चित पूर्व सीएम भूपेश बघेल की हैं. जो स्व मैं और मेरा की राजनीति करते हैं. सत्ता में रहते हुए छत्तीसगढ़ की भू-संपदा को लूटा. आज अनेक नेता और अधिकारी जेल में है या बेल में है. आज विपक्ष में हैं तो भी यही भाव बना हुआ है. पहले बोले की चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जब पार्टी ने कहा तो समझ गए कि रायपुर और दुर्ग में जीत नहीं सकते.

वहीं भाजपा नेता सुरेंद्र वैष्णव ने मंच के कहा, 5 साल कहां थे, लगातार मांग उठ रही है प्रत्याशी बदले जाए. आज देश के संविधान और ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. कांग्रेस कब्र खोदने का काम कर रही है. ऐसे नेता को कौन वोट देगा? जनता ने भूपेश बघेल के हाथ से छड़ी छीन ली है, अब उनको संविधान का सम्मान करना ही पड़ेगा.

कांग्रेस में अंतर्कलह पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- दीपक बैज को प्रताड़ित करने की हो रही कोशिश

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बढ़ रही अंतर्कलह पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नारी न्याय का फार्म भरवाए जाने पर निशाना साधा है. विजय शर्मा ने कांग्रेस में बढ़ रही अंतर्कलह पर कहा कि कांग्रेस में पीसीसी चीफ दीपक बैज को प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है. एक वर्ग उन्हें लगातार टारगेट करने का प्रयास कर रहा है. चुनाव के समय भी लेनदेन का मामला सामने आया था. यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है पर ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर दीपक बैज को टारगेट किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आज से नारी न्याय का फार्म भरवाए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास इस समय विश्वसनीयता का संकट है. उन्होंने पहले जो भी वादा किया उसे पूरा नहीं किया. अब राहुल गांधी कुछ भी कहें लोग मानने वाले नहीं हैं. लोगों को पता है देश में मोदी की सरकार बन रही है. इन्होंने वादा निभाया नहीं इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया.

राजनांदगांव लोकसभा में मिल रहे फीडबैक को लेकर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जो महादेव एप के नाम से बहुत से परिवारों को बर्बाद कर पैसे खाए हो जो कोयला की दलाली करके पैसा खाए हो जो शराब में फर्जी होलोग्राम लगाकर शराब के पैसे खाए हो. जिन्होंने राजनांदगांव से विभिन्न संस्थाओं को बाहर कर दिया हो. जिन्होंने वोट के नाम पर जिले का प्रस्ताव रखा हो. ऐसे व्यक्ति को पूरे क्षेत्र में कोई भी स्वीकार करने वाला नहीं है.