*मीरजापुर: भू-माफिया समेत दो के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस*
मीरजापुर। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के कसेरुआ गांव स्थित ट्रस्ट के सेवादार को मृत दिखाकर श्रीमूर्ति श्री ठाकुरजी के नाम लगभग 15 सौ बीघे जमीन हड़पने का मामले में न्यायालय के आदेश पर लेखपाल पुत्र समेत दो लोगों के नाम संतनगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। न्यायालय के आदेश और पुलिस की इस कार्रवाई से जहां हड़कंप मचा हुआ है ।
वहीं मड़िहान तहसील क्षेत्र में चल रहे फर्जीवाड़े और भू-माफियाओं, राजस्व कर्मियों के गठजोड़ का मामला सामने आने पर ऐसे दबे हुए अनगिनत मामलों की जांच की मांग उठने लगी है। गौरतलब हो कि मड़िहान तहसील क्षेत्र के कसेरुआ गांव में श्रीमूर्ति श्री ठाकुरजी के नाम लगभग सैकड़ों बीघा जमीन है जहां की 15 सौ बीघे जमीन को ट्रस्ट के सेवादार को मृत दिखाकर श्रीमूर्ति श्री ठाकुरजी के नाम लगभग 15 सौ बीघे जमीन हड़पने का मामले में न्यायालय के आदेश पर मड़िहान तहसील के लेखपाल पुत्र समेत दो लोगों के नाम संतनगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
न्यायालय के आदेश और पुलिस की इस कार्रवाई से जहां हड़कंप मचा हुआ है वहीं मड़िहान तहसील क्षेत्र में चल रहे फर्जीवाड़े और भू-माफियाओं, राजस्व कर्मियों के गठजोड़ को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
Mar 29 2024, 15:21