बेलारूस में पदस्थापित भारतीय राजदूत के भाई के मामला मानवाधिकार आयोग में पहुंचते ही सकते में आई तमिलनाडु पुलिस, शुरू कर दी जांच

पीड़ित परिवार की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा कर रहे हैं मामले की पैरवी

मुजफ्फरपुर - बेलारूस में भारत के राजदूत आलोक रंजन झा के अपने खास चचेरे भाई रवि कुमार झा का मामला जब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली पहुँचा, तब जाकर तमिलनाडु पुलिस सकते में आई है। तमिलनाडु पुलिस ने परिजनों से आज आवेदन लेकर जाँच शुरू कर दिया है। 

विदित हो कि पूर्वीचम्पारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना के तेलहारा कलां गांव के निवासी विनोदानंद झा के पुत्र रवि कुमार झा, जो पेशे से इंजीनियर है, जिन्हे चेन्नई के एक कंपनी ने काम के लिए बुलाया था और ट्रेनिंग करवाया था। ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेल्समैन का काम दिया गया। लेकिन वे उस कंपनी में नौकरी नहीं किए। तब वे अपने घर लौटने के लिए चेन्नई के एक होटल में रुक गये। 

होटल वाले ने परिजनों को फ़ोन किया और पैसे का माँग किया। तब परिजन चेन्नई के उस होटल में पहुँचे, जहाँ उक्त होटल वाले ने रवि के परिजनों से पैसे की उगाही किया और कोई जानकारी नहीं दिया। परिजनों को आशंका हुई, तब उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने परिजनों को डांट - फटकार कर भगा दिया। 

तब परिजन वहाँ से सीधे घर आये और मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा से संपर्क स्थापित किए और उन्होंने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली व तमिलनाडु राज्य मानवाधिकार आयोग, चेन्नई में दो अलग - अलग याचिका दायर की तथा मामले की पूरी जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय, नई दिल्ली को दी गई। मामले में खुद को उलझता देख तमिलनाडु पुलिस ने आज परिजनों के आवेदन को लिया है और जाँच शुरू कर दिया है। 

मामले के संबंध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस अगर तकनिकी रूप से मामले की जाँच करती है और उक्त होटल वाले से सख़्ती से पूछताछ करती है तो रवि कुमार झा की सकुशल और सुरक्षित बरामदगी जल्द-से-जल्द हो जाएगी। हमलोग भी अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहे हैं। मुझे कानून में पूरी आस्था है। हमलोग रवि कुमार झा की सकुशल और सुरक्षित बरामदगी जल्द-से-जल्द करवाने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

नव पदस्थापित उप निदेशक प्रमोद कुमार ने में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर का भी अतिरिक्त पदभार किया ग्रहण

मुजफ्फरपुर : जिले में नव पदस्थापित उप निदेशक, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर प्रमोद कुमार ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त अपने अतिरिक्त दायित्व के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर का भी पदभार ग्रहण कर लिया है। 

विदित हो कि प्रमोद कुमार पटना जिले के निवासी हैं तथा बिहार भवन, नई दिल्ली में उप निदेशक के रूप में कार्यरत थें। उन्होंने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल एवं सुचारू संचालन तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में प्रतिदिन की संचालित गतिविधियों का व्यापक कवरेज की प्रतिबद्धता व्यक्त की। 

इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र का महापर्व आगामी लोक सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण का बीजेपी जिला कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत, जिलाध्यक्ष समेत सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं भारी बहुमत से जीत का किया

मुजफ्फरपुर : भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारी की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी का भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं डॉ. राजभूषण ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया।  

वहीं इनकी मौजूदगी में जूरन छपरा स्थित कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक भी हुई। इसमें चुनाव की रणनीति बनी। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता मिलकर पूरी ऊर्जा से काम करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए लक्ष्य अबकी बार 400 पार को ध्यान में रखते हुए भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ विजय के लिए कार्य करेगा। 

वहीं इस दौरान पीएम मोदी व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दल के राहुल कुमार, राजीव शर्मा, मनीष कुमार, मुकेश पटेल, सुभाष सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, बरुराज विधायक अरुण सिंह, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा, रवींद्र प्रसाद सिंह, आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*बेलारूस में भारत के राजदूत के चचेरे भाई हुए मानव तस्करी का शिकार ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर, अधिवक्ता एस.के झा कर रहे पैरवी*

मुजफ्फरपुर : बेलारूस में भारत के राजदूत आलोक रंजन झा के अपने खास चचेरे भाई रवि कुमार झा का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली पहुँच गया है। इस मामले को लेकर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर की गई है। जिसकी पैरवी अधिवक्ता एस.के झा कर रहे है। विदित हो कि पूर्वीचम्पारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना के तेलहारा कलां गांव के निवासी विनोदानंद झा के पुत्र रवि कुमार झा, जो पेशे से इंजीनियर है, जिन्हे चेन्नई के एक कंपनी ने काम के लिए बुलाया था और ट्रेनिंग करवाया था। ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेल्समैन का काम दिया गया। लेकिन वे उस कंपनी में नौकरी नहीं किए। तब वे अपने घर लौटने के लिए चेन्नई के एक होटल में रुक गये। होटल वाले ने परिजनों को फ़ोन किया और पैसे का माँग किया। तब परिजन चेन्नई के उस होटल में पहुँचे, जहाँ उक्त होटल वाले ने रवि के परिजनों से पैसे की उगाही किया और कोई जानकारी नहीं दिया। परिजनों को आशंका हुई, तब उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने परिजनों को डांट - फटकार कर भगा दिया। तब परिजन वहाँ से सीधे घर आये और मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा से संपर्क स्थापित किए और उन्होंने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली व तमिलनाडु राज्य मानवाधिकार आयोग, चेन्नई में दो अलग - अलग याचिका दायर की तथा मामले की पूरी जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय, नई दिल्ली को दी गई। मामले के संबंध में मानवाधिकार मामलो के अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानव तस्करी का प्रतीत होता है, मामला काफी गंभीर है, पीड़ित परिवार काफी घबराया हुआ है, मुझे आयोग पर पूरा भरोसा है, हम कानूनी तरीके से अपनी लड़ाई शुरू कर दिये हैं। रवि की सुरक्षित व सकुशल बरामदगी हो सकें, इस दिशा में हमलोग कार्य कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर पुलिस बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, कई शातिर गिरफ्तार : इतने बाइक मिले

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के शातिर सदस्यो को धरदबोचा, बताया गया की गिरफतार चोर शातिरना तरीके से बाइक की चोरी करते थे, जिसके बाद दूसरे गिरोह को बाइक सप्लाई करता था और वो गिरोह बाइक के इंजन, पार्ट्स और चेसिस को अलग अलग बेचता है. मुजफ्फरपुर पुलिस के इस करवाई के चार शातिर चोरों को पकड़ा गया.

जबकि कई भाग निकले, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. दरअसल सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कारवाई में जिसमे तकरीबन नौ चोरी के बाइक बरामद किए है, इस पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे डॉ. राजभूषण निषाद, चुनाव में जीत का किया दावा

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए गठबंधन द्वारा सभी 40 के 40 सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया है। बीजेपी इसबार 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। 

इसबार बीजेपी ने अपने कई सीटिंग सांसदों की जगह नये चेहरे को चुनाव मैदान में उतारी है। जिसमें मुजफ्फरपुर सीट भी शामिल है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से BJP की टिकट पर दो बार से सांसद रहे अजय निषाद का टिकट काट कर डॉ राजभूषण निषाद को कैंडिडेट घोषित किया है। 

इधर टिकट मिलने के बाद डॉ राजभूषण निषाद मुजफ्फरपुर पहुँचे और BJP कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मोदी की गारंटी पर चुनाव जीतने का भरोसा जताया और BJP केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। 

इस दौरान वर्तमान सांसद अजय निषाद की जगह उन्हे प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है। शीर्ष नेतृत्व अजय निषाद को पार्टी की बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में हो। उन्होंने कहा कि अजय निषाद बहुत जल्द चुनावी कैंपेन में हमारे साथ होंगे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

एन.यू.जे (बिहार) की ओर से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा दी होली की शुभकामना

मुजफ्फरपुर : एन.यू.जे (बिहार) के तरफ से पत्रकारों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित इस होली मिलन समारोह में सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर को होली की शुभकामनाएं दी। 

एन.यू.जे (बिहार )के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने संगठन के सभी सदस्यों को होली के शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपने विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि होली हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। आपसी भाईचारा के साथ गिले-शिकवे भूलकर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए। यह पर्व एक-दूसरे के प्रति प्रेम और स्नेह की भावना पैदा करता हैं एवं रिश्तों में मिठास लाने का काम करता है। होली के दिन लोग अपने सारे गिले- शिकवे मिटाकर प्रेम और स्नेह के साथ एक-दूसरे से गले मिलते हैं और इस पर्व की बधाई देते हैं। 

वहीं एन.यू.जे के जिला उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने शायराना अंदाज में अपने विचारों को वक़्त करते हुए कहा कि मियाँ तू हम से न रख कुछ गुबार होली में कि रूठे मिलते हैं आपस में यार होली में मची है रंग की कैसी बहार। होली में हुआ है ज़ोर-ए-चमन आश्कार होली में अजब ये हिन्द की देखी बहार होली में। होली में हुड़दंग नही बल्कि प्रेम ,स्नेह प्यार,मोहब्बत से एक दूसरे में रंग भरने की भावना होनी चाहिए होली खेलने वाले के अंदर जिससे जीवन सराबोर हो जाये। 

इस कार्यक्रम में वरीय पत्रकार रितेश अनुपम, के.के कौशिक, प्रेम शंकर मिश्रा, अरविंद मिश्रा, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, तारकेश्वर तिवारी, संजीव कुमार, मुकेश चौरसिया, प्रियांक सौरभ, संतोष तिवारी, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश ठाकुर, आकाश कुमार, अरविंद अकेला, राजेश कुमार, सुशील कुमार मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के लाल स्टार्ट-अप महाकुंभ दुनिया का यंगेस्ट सीईओ सूर्य़ांश ने पीएम मोदी संग सेल्फी भी ली

मुजफ्फरपुर :- 13 वर्ष की उम्र मे 56 ऑनलाइन स्टार्ट-अप कंपनियों की नींब रख पूरी दुनिया मे यंगेस्ट सी०ई०ओ० के नाम से चर्चित मुजफ्फरपुर के 15 वर्षीय सूर्य़ांश व उनकी कंपनी सूर्य़ांश कंटेक प्राईवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशिका अर्चना,गुडविल एम्बैसडर डा० जाह्नवी,सी०ओ०ओ० कुमार अनूप अनुराग सहित सूर्य़ांश के पिता व यू०एन० मे प्रतिनिधि डॉ. संतोष कुमार ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् मे संपन्न देश के प्रथम स्टार्ट-अप महाकुंभ मे 18,19 व 20 मार्च को अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान इन लोगों की मीटिंग देश के नामचीन स्टार्ट-अप/अंतर्राष्ट्रीय कंपनीय़ां ईन्फोसिस जोमैटो,बोट,बुक माइ शो,लेंसकार्ट,नौकरी डौट कम सहित दर्जनों कंपनीयों के फाऊण्डर्स/पदाधिकारियों से हुई।

समापन समारोह मे अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की सूचना मिली,जिससे प्रतिभागियों मे एक खासा उत्साह उमड़ पड़ा। यंगेस्ट सी०ई०ओ० के रूप मे पहचान के कारण सूर्य़ांश को आयोजकों द्वारा वी०आई०पी० पास प्राप्त हुआ था। जिस कारण हजारों लोगों की उपस्थिति मे भी वी०आई०पी० जगह मिलने के कारण सूर्य़ांश की सेल्फी भी प्रधानमंत्री साथ हुई। प्रधानमंत्री से मिलने और स्टार्ट के बारे मे उनके विचार सुनने के बाद सूर्य़ांश और अधिक उर्जावान महसूस कर रहा है।

विदित हो कि सूर्य़ांश का वैश्विक क्रंचबेस रेंक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से भी अधिक है और 14 वर्ष की उम्र मे आई०आई०टी० कानपुर जैसे संस्थान से ब्लॉकचेन जैसी कोर्स मे सफलता हासिल कर देश-दुनिया मे बिहार को गौरवान्वित कर रहा है।

सूर्य़ांश अपनी अनुभव टेड-एक्स व जोश टॉक्स जैसे मंचों पर भी साझा कर चुके है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

होली, रमजान और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर SDPO विनीता सिन्हा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

मुजफ्फरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव, होली और रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

इसी क्रम में SDPO विनीता सिन्हा के नेतृत्व में लगातार मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा और गलियों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शराब से जुड़े कारोबारी के घर पर लगातार दबिश दी जा रही है।

इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए SDPO विनीता सिन्हा ने बताया कि होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसी को ध्यान में रखते हुए शराब कारोबारी और और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

मुजफ्फरपुर में बेमौसम हुई बारिश से फसलों/फलों को भारी नुक्सान की आशंका, डीएम ने कृषि विभाग को आंकलन करने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर : बीते मंगलवार को अचानक बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया। मुजफ्फरपुर जिला सहित पूरे प्रदेश में दो दिनों तक जमकर बारिश हुई। 

इधर बेमौसम के इस आंधी-बारिश किसानों के तैयार रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है है। खेतों में तैयार गेंहू दलहन और तेलहन फसलों को नुकसान हुआ है। खड़ी फसल के साथ लीची एवं आम के मंजर को भी नुकसान हुआ है। तैयार फसल के नुकसान होने से किसान परेशान है।  

 

बता दें की असमय हुई बारिश की वजह से जिले के गायघाट, कटरा, औराई, कांटी, बंदरा सहित अन्य प्रखंडों में फसलों/फलों के नुकसान की आशंका है।

इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कृषि विभाग को निर्देश दिया गया है की संबंधित पदाधिकारियों से क्षेत्र में जांच कराया जाए। आंकलन किये जाने के बाद नियमानुसार किसानों के लिए कार्य किया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी