लालगंज में मनाया गया विश्व टीबी दिवस, दी गई बचाव की जानकारी
मीरजापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में विश्व टीबी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टीबी दिवस के अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण, जांच, दवा उपचार फॉलोअप और टीबी मरीजों के सहयोग के लिए निश्चय मित्र बनने की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस वर्ष 2024 में विश्व टीबी दिवस का थीम (हां!) हम टीबी को खत्म कर सकते है रखा गया है।
स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर ट्यूबरकुलोसिस डॉक्टर मनिंदर सिंह ने बताया की लोगों के जागरूकता से ही टीबी का खात्मा किया जा सकता है। जिस व्यक्ति को १५ दिन से लगातार खांसी आ रही है उसे टीबी के लक्षण हो सकते है।
ऐसे लक्षण दिखे तो छुपाना या डरना नहीं चाहिए तुंरत स्वाथ्य केंद्र जाकर अपने बलगम की जांच करानी चाहिए। जांच बिलकुल निः शुल्क है। इलाज के दौरान पोषण योजना के लिए मरीजों को ५०० रुपए प्रति माह दिया जाता है जब तक उपचार चलता है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया कि टीबी एक गंभीर और संक्रमण बीमारी है। जिसका शिकार होने पर लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है, लोगों को टीबी के प्रति जागरूक होना बहुत जरुरी है। कहा कि आज कल लोगों के बदलते जीवन शैली, खान पान के कारण भी असर पड़ रहा है।
डॉक्टर पंकज ने बताया की धूम्रपान नशीली दवाओं का सेवन, कुपोषण और मलिन बस्तियों में असुरक्षित रहने वाले लोगों को टीबी ग्रसित होने की समस्या अधिक होती है सबके सहयोग से हम भारत से २०२५ तक टीबी मुक्त ग्राम पंचायत और टीबी मुक्त भारत बना सकते है। इस दौरान डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर ऋचा सिंह, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर योगेश दुबे, डाक्टर सीबी द्विवेदी, डॉक्टर अशोक यादव, शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, नीरज एलटी, राजेश एलटी, मुकेश सिंह, ओमकार दुबे, कुसुम, अवधेश द्विवेदी एसएन, सरोज फार्मासिस्ट, कल्पना, कुसुम, रंजना, ऋतु, रीता, सुमन, मीनू पांडे, आरती, विजय कुमारी, मंजू, मीनाक्षी, ममता, पूनम, सूर्यबली, नासिर खान, भोला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Mar 28 2024, 14:45