मीरजापुर : होली मिलन समारोह में देश व समाज की खुशहाली, उन्नति की कि गई कामना
मीरजापुर। नगर के गार्डन स्टार्स ग्रुप लालडिग्गी के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन एकसाइड बैटरी के मालिक बाबा कोचर के आवास पर किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के साथ गार्डेन ग्रुप के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर लाल गुलाल लगाकर बधाई दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने रंगोत्सव पर्व की उपयोगिता बताई। कहा होली का त्योहार परस्पर सहयोग सद्भाव और मधुरता से भरा हुआ पर्व है। इस दिन लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर गले लग जाते हैं। कोचर ने कहा की इस महान रंगोत्सव का महापर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाएं। बताया कि यह पर्व राधा कृष्ण के समय से चला आ रहा है।
प्रेम सद्भाव और मधुरता को कायम रखने का संदेश देने वाला होली का त्योहार प्रकृति से भी नाता जोड़ रखा है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में
राष्ट्र में अमन चैन के लिए प्रार्थना किया कहा कि मेरा देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो इस पावन खुशनुमा रंगोत्सव पर्व पर यही हम सभी की कामना है।
कार्यक्रम में अबीर गुलाल लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर सभी ने गले मिलकर देश समाज की खुशहाली उन्नति की
कामना की।
इस मौके पर गार्डन ग्रुप लालडिग्गी के सम्मानित सुनील जैन, भैया जी, स्वास्थ्य विभाग के शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, डॉक्टर जे के जयसवाल, रमेश जयसवाल, अमृत उर्फ बाबा कोचर, अरुण जायसवाल, संजय, डॉ शुक्ला, एडवोकेट राजेन्द्र वकील, नन्हे वकील, मुस्ताक अहमद पल्लू, शब्बीर अहमद, राकेश यादव सभासद, राकेश पटेल, विष्णु, दरोगा, राकेश मिश्रा, दशरथ आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Mar 27 2024, 18:44