होली पर्व को लेकर विभिन्न गांव में पुलिस ने किया छापामारी, 150 लीटर देसी शराब बरामद,3200 लीटर जावा महुआ को किया विनष्ट, एक गिरफ्तार

 औरंगाबाद रफीगंज पुलिस ने नाइकी, सिहुली, चरकावां उपरी डीह, राजा विगहा में होली पर्व को लेकर शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया।

जिसमें नाइकी गांव के संजय चौधरी के घर से 45 ली, बुट्टा चौधरी के घर से 46 ली, लोथा चौधरी के घर से 35 ली,राजा विगहा के दीपक चौधरी के घर से22ली महुआ देशी शराब बरामद किया।

वहीं दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। न नइकी गांव के संजय चौधरी, बुट्टा चौधरी एवं लोथा चौधरी के घर के आस पास करीब 2000 ली, चरकावां ऊपरी डीह में करीब1000 ली, सिहुली गांव में200 ली जावा महुआ विनष्ट किया गया।

 तथा शराब बनाने का उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया गया।

 थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि लोथा चौधरी अभी जेल में है इसकी पत्नी शराब बनाती है। सभी जप्त शराब एवं गिरफ्तार दीपक चौधरी को थाना लाया गया।

और बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।इस अभियान में एस आई वर्षा कुमारी,कुशो कुमार,ए एस आई मुक्ति देव निराला, कृपानाथ सिंह सहित जिला पुलिस बल अभियान में शामिल रहे।

औरंगाबाद में जमीन विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में आठ घायल, इलाज के लिए सदर अस्पातल रेफर

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बीती रात जमकर मारपीट हुई। जिसमे 8 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पाल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में बुधन पासवान के 58 वर्षीय के पुत्र रामबली पासवान, धीरज पासवान के पत्नी प्रियंका कुमारी, राजेंद्र पासवान के पुत्र 18 वर्षीय धीरज कुमार, रामकिशुन पासवान के 50 वर्षीय पुत्र बुधन पासवान, राजेंद्र पासवान के 40 वर्षीय पुत्र शंकर पासवान, शंकर पासवान की पत्नी सरिता देवी, स्वर्गीय रामकिशुन के 45 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र पासवान, रामबली पासवान की पत्नी गुलाबी देवी घायल हो गई। 

सभी घायलों को कासमा थाना के एस आई भोलानाथ चौधरी, ए एस आई किशोरी शाह तथा अन्य पुलिस बल के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉ. एस नारायण के द्वारा सभी का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

घायल के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि गांव के ही विगण पासवान, रवि पासवान ,शशि पासवान सहित अन्य करीब 15 से 20 की संख्या में आए और गाली गलौज करते हुए पुरानी जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर दिया। जिससे हम सभी घायल हो गए। 

कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस भर्ती करवाई है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: पोक्सो एक्ट के अभियुक्त के घर महिला थाना अध्यक्ष ने चस्पा किया गया इश्तेहार

औरंगाबाद की महिला थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष आरती कुमारी के नेतृत्व में शनिवार के अपराह्न कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव पहुंची। 

जहां थानाध्यक्ष ने महिला थाना कांड संख्या 13/24 के प्राथमिक अभियुक्त प्रदीप साव के घर इश्तेहार चस्पा किया और उसे शीघ्र न्यायालय में या थाने में समर्पण करने का निर्देश दिया।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रदीप पोक्सो एक्ट का प्राथमिक अभियुक्त है और वह फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था और न्यायालय के ही आदेश पर आज इश्तेहार चस्पा किया गया है। 

यदि वह ससमय समर्पण नही करता है तो न्यायालय से कुर्की जब्ती का आदेश निकलेगा और आदेश का अनुपालन करते हुए उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।

काजीचक के गरीब परिवार का छात्र ने आर्ट्स इंटर में किया जिला टॉप

रफीगंज, औरंगाबाद: प्रखंड के चौबडा पंचायत के काजीचक गांव के गरीब परिवार से आये मों लतीफुर रहमान के पुत्र हसीबुर रहमान ने रफीगंज के आर बी आर +2 इटर विद्यालय के इंटरमीडिएट आर्ट्स में 442 नं लाकर जिला टॉप किया। 

छात्र के पिता जयपुर के निजी कंपनी में मजदूरी का काम करते है। छात्र ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही मिडिल स्कूल में किये।

उसके बाद रफीगंज के आर बी आर इंटर विद्यालय में पढाई किये और वही से इंटर आर्ट्स किये ।

442 अंक लाये, उन्होंने बताया कि मेरे पढाई मे माता आलम आरा ,पिता लतीफुर रहमान एवं बडा भाई फैजूल रहमान,बहन गूल फेसा तरनूम एवं शिक्षक के अच्छा सहयोग रहा।

 छात्र ने बताया कि आगे की पढ़ाई यूपीएससी की तैयारी करना है। अधिकारी बनना चाहता हू। अच्छा अंक लाने पर परिजन एवं गांव वाशी के बीच खुशी का माहौल है। 

घर पर भाई एवं पंचायत समिति प्रतानिधि जूबैर अंसारी , ग्रामीण नसीरुद्दीन,शिक्षक,फैयाज अहमद ,नसीर अंसारी,मो जफर आलम ,वाड सदस्य मो रिजवान,मो आजम ,मो आसिफ एकबाल ,शिक्षक मो मती उल्लाह अंसारी ने मिठाई खिलाकर हौसला बढाया।

किसान की बेटी ने 12वीं परीक्षा में बिहार टॉप 10 लिस्ट में शामिल

गोह(औरंगाबाद)बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में गोह की छात्रा ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाते हुए बिहार राज्य में परचम लहराया है। प्रज्ञा कुमारी ने 475 अंक लाकर अपने राज्य का नाम रोशन किया।वही गोह की ही पैक्स अध्यक्ष की पुत्री तृप्ति राज जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है।

किसान के पुत्री ने बिहार में बने जगह

गोह प्रखंड के बाजार बर्मा निवासी किसान सुनील कुमार की पुत्री प्रज्ञा कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 475 अंक लाकर बिहार में अपना जगह बनाया। उनकी माता संगीता कुमारी ग्रहणी है। प्रज्ञा कुमारी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ केवीएम क्लासेस के राहुल शर्मा कुंदन सर को दी है ।गौरतलब हो की प्रज्ञा कुमारी 2022 की मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त की थी।

आंगनबाड़ी सेविका का पुत्री औरंगाबाद में तीसरे स्थान पर

प्रखंड के हरि गांव गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी की पुत्री तृप्ति राज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान लाकर जिला का मान सम्मान बढ़ाया है।इन्होंने अपने मेहनत के बल पर 474 अंक प्राप्त किया। उनके माता साधना कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है तृप्ति राज ने अपनी सफलता का स्त्री अपने माता-पिता के साथ अपने गुरु राहुल शर्मा कुंदन सर को दी है

मंडल कारा में बंद एक कैदी की हुई मौत, परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा

औरंगाबाद मंडल कारा में बंद एक कैदी की हुई मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया

।परिजनों का जेल प्रबंधन पर सीधा आरोप था कि इलाज में कोताही बरती गई है जिस कारण उनकी मौत हो गई है।

दरअसल बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव निवासी अरविंद राम खूनखराबा के एक मामले में औरंगाबाद मंडल कारा में बंद था।

 सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे।जेल में समय पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाते हुए परिजन हो हल्ला करने लगे।

हंगामे की सूचना पाकर वहां पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जो कुछ भी निकलकर आएगा,आगे की कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद:- अरई उच्च विद्यालय के समीप एक युवक का मिला शव, भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई उच्च विद्यालय के समीप एक युवक का शव मिला है.

 मृतक की पहचान बिरई निवासी 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है .परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

 मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है.पोस्टमार्टम एवं अन्य रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की मृत्यु कैसे हुई है. मृतक के पैकेट से एक सलफास का डब्बा मिला है .

फॉरेंसिक जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई खूनी झड़प,आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल,दो की हालत गंभीर

आपको बता दू की आज औरंगाबाद के रफीगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर खूनी झड़प हुई है जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटील हो गए है जिसमे दो लोग की हालत गंभीर बताया जा रहा है ,

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया है की मेरे पड़ोसी के द्वारा मेरी जमीन को गलत तरीके से अपने नाम से रसीद कटा लिया है, जिसका मामला कोट में चल रहा है, लेकिन इसके बाद जबरन उस जमीन पर काम शुरू कर दिया जब हम उसे रोकने गए तो हम सभी को बुरी तरह से पीटा गया 

हद तो तब होगी जब पीड़िता थाने में प्राथमिकी दर्ज करने गई उसकी प्राथमिकी भी नही लिया गया और थाना प्रभारी के द्वारा वहा से भगा दिया गया , आज पीड़िता अपने न्याय के लिए औरंगाबाद एसपी से गुहार लगाई है ,अब यह देखना लाजमी होगा की क्या पुलिस कप्तान इसी कोई ठोस कदम उठाते है यह पीड़िता की मामला हवा हवाई बीएन कर रह जाती है

कब्रिस्तान के जमीन में रास्ता को लेकर दो गुटो के बीच हुई हिंसक झड़प में चार गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले के कासमा थानांतर्गत नाराइच गांव में कब्रिस्तान के जमीन में रास्ता को लेकर हिसक झड़प में शुक्रवार को चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

थानाध्यक्ष ईमरान आलम ने बताया कि सरकारी कार्य मे बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान,महिला सिपाहियों के साथ बदसलूकी, सिपाहियों पर जानलेवा हमला,धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करना,सीसीटीवी कैमरा एवम हैलोजन लाइट तोड़ने एवम धार्मिक उन्माद फैलाने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए 59 नामजद एवम 50-60लोगो को अभियुक्त बनाया गया। पूर्व में 16 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके आधार पर नामजद अभियुक्त नराईच गांव निवासी मो आशिफ, मो आदिल , मो इरफान, चंदन कुमार शर्मा को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। 

उन्होंने बताया कि इस छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2, थानाध्यक्ष इमरान आलम, रफीगंज थानाध्यक्ष गुरफान अली , एस आई ललन प्रसाद यादव, जिला सूचना इकाई से राम इकबाल यादव ,शामिल थे। 

बताया कि इस अभियान में शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, घटना में सम्मिलित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराध कर्मियों की पहचान एवं संलिप्त के बिंदु पर जांच पड़ताल वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर भी की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शराब तस्कर को कोर्ट ने सुनाई 10 साल कारावास की सजा, लगाया 2 लाख अर्थ दंड

औरंगाबाद : आज शुक्रवार को उत्पाद न्यायालय-प्रथम में मदनपुर कांड संख्या 161/21 में सुनवाई करते हुए धनन्जय कुमार सिंह ने झारखंड निवासी एक शराब तस्कर भगीरथ उरांव को न सिर्फ दस साल की सजा सुनाई है बल्कि दो लाख जुर्माना भी लगाया है। 

इस संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त वाद में हाइवा से 3500 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया था। जिसमे कुल छः ससाक्षियों का साक्ष्य अभियोजन के द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था एवं पांच दस्तावेजों को न्यायालय में प्रदर्श कराया गया था।

तदोपरांत न्यायालय द्वारा उक्त वाद में आरोपी दोषी पाते हुए धारा 30(क) बिहार मद्द निषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दस साल की सजा एवं दो लाख जुर्माना की सजा मुकर्रर की गई है। 

उक्त आरोपी रांची जिला अंतर्गत पिठोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोणिक निवासी भगीरथ उरांव है। वहीं जुर्माना नही देने पर एक साल अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र