दुनिया का सबसे बड़ा कार्य हैं मानव सेवा स्वामी संकल्प : देव जी
मीरजापुर। पतंजली हरिद्वार से चलकर आए पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज ने जनपद के विभिन्य स्थानों से आए युवाओं को संदेश देते हुए कहा की आप सभी को जीवन को नई दशा और दिशा देना है इसलिए अपने आत्मस्वरुप को पहचाना है और अपने शक्ति और सामर्थ्य को पहचान कर जीवन को उन्नत बनाना है तो इसके लिए योग और आर्युवेद ही एकमात्र साधन है दूसरा कोई नहीं।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन को नशा व्यसन और दुर्व्यसन से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
इस अवसर पर युवा भारत के राज्य प्रभारी बृज मोहन जी ने कहा कि हर एक युवा को पहचानकर देश हर एक व्यक्ति को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए रोज योग अभ्यास से पसीना बहाना है तभी युवा एक नया इतिहास रचेगा।
इस अवसर को युवा भारत के संरक्षक राज माहेश्वरी जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ अमन सिंह यादव ने पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज व जूना अखाड़ा के संत स्वामी रसानंद जी को महाराज को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम भेट कर उनका स्वागत किया।
कार्यकम में मुख्य रूप से पतंजलि महिला प्रभारी रीना चौधरी महामंत्री रेणुप्रिया जी डॉली अग्रहरी जी आशा देवी राजलक्ष्मी के साथ पूरी महिला टीम ने आए हुए अतिथी पूज्य स्वामी संकल्प देव जी को विश्वाश दिलाया की आने वाले समय में जनपद में महिला व बहन बेटियों को योग और प्राणायम से जोड़कर उनके स्वास्थ को बेहतर बनाकर उनके जीवन को उत्तम बनाना है। इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम के मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने कहा कि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने देश के लाखो करोड़ो लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ कर नया जीवन दिया है।
इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम के संस्थापक योग गुरु योगी भोला ने कहा की योग करेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत और तभी युवाओं के त्याग तपस्या और साधना से विश्व गुरु बनेगा भारत।
इस अवसर पर कार्यकम का संचालन मंडल प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने और युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य ने करते हुए सभी आए हुए अतिथियों के साथ सभी कार्यकता व युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज माहेश्वरी, शिवराम शर्मा, सचिव विश्व जनजागरण संस्थान अवनीश उपाध्याय, राकेश डॉ अमन सिंह यादव मिडिया प्रभारी अभिजीत श्रीवास्तव अध्यापक सुरेश यादव, अशोक कुमार सोनी प्रवीन मौर्य आयुष यादव मंगल जी अंकित अभिषेक शर्मा सत्यम उपाध्याय शिवम उपाध्याय ओमप्रकाश यादव। कार्यकम में विवेक यादव की योग टीम में शुभम अखिलेश, कृष्ण मुरारी बृजेश कुमार ने योग की विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समस्त कार्यकम को राष्ट्रिय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने आए हुए पतंजलि आर्ट ऑफ लिविंग के साथ साथ अन्य विभिन्य संस्थाओं से आए हुऐ अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Mar 24 2024, 14:56