Aurangabad

Mar 23 2024, 20:37

किसान की बेटी ने 12वीं परीक्षा में बिहार टॉप 10 लिस्ट में शामिल

गोह(औरंगाबाद)बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में गोह की छात्रा ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाते हुए बिहार राज्य में परचम लहराया है। प्रज्ञा कुमारी ने 475 अंक लाकर अपने राज्य का नाम रोशन किया।वही गोह की ही पैक्स अध्यक्ष की पुत्री तृप्ति राज जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है।

किसान के पुत्री ने बिहार में बने जगह

गोह प्रखंड के बाजार बर्मा निवासी किसान सुनील कुमार की पुत्री प्रज्ञा कुमारी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 475 अंक लाकर बिहार में अपना जगह बनाया। उनकी माता संगीता कुमारी ग्रहणी है। प्रज्ञा कुमारी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ केवीएम क्लासेस के राहुल शर्मा कुंदन सर को दी है ।गौरतलब हो की प्रज्ञा कुमारी 2022 की मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त की थी।

आंगनबाड़ी सेविका का पुत्री औरंगाबाद में तीसरे स्थान पर

प्रखंड के हरि गांव गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी की पुत्री तृप्ति राज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान लाकर जिला का मान सम्मान बढ़ाया है।इन्होंने अपने मेहनत के बल पर 474 अंक प्राप्त किया। उनके माता साधना कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है तृप्ति राज ने अपनी सफलता का स्त्री अपने माता-पिता के साथ अपने गुरु राहुल शर्मा कुंदन सर को दी है

Aurangabad

Mar 23 2024, 12:59

मंडल कारा में बंद एक कैदी की हुई मौत, परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा

औरंगाबाद मंडल कारा में बंद एक कैदी की हुई मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया

।परिजनों का जेल प्रबंधन पर सीधा आरोप था कि इलाज में कोताही बरती गई है जिस कारण उनकी मौत हो गई है।

दरअसल बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव निवासी अरविंद राम खूनखराबा के एक मामले में औरंगाबाद मंडल कारा में बंद था।

 सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे।जेल में समय पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाते हुए परिजन हो हल्ला करने लगे।

हंगामे की सूचना पाकर वहां पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जो कुछ भी निकलकर आएगा,आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Aurangabad

Mar 23 2024, 10:17

औरंगाबाद:- अरई उच्च विद्यालय के समीप एक युवक का मिला शव, भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई उच्च विद्यालय के समीप एक युवक का शव मिला है.

 मृतक की पहचान बिरई निवासी 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है .परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

 मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है.पोस्टमार्टम एवं अन्य रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की मृत्यु कैसे हुई है. मृतक के पैकेट से एक सलफास का डब्बा मिला है .

फॉरेंसिक जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Aurangabad

Mar 22 2024, 20:23

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई खूनी झड़प,आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल,दो की हालत गंभीर

आपको बता दू की आज औरंगाबाद के रफीगंज में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर खूनी झड़प हुई है जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटील हो गए है जिसमे दो लोग की हालत गंभीर बताया जा रहा है ,

घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया है की मेरे पड़ोसी के द्वारा मेरी जमीन को गलत तरीके से अपने नाम से रसीद कटा लिया है, जिसका मामला कोट में चल रहा है, लेकिन इसके बाद जबरन उस जमीन पर काम शुरू कर दिया जब हम उसे रोकने गए तो हम सभी को बुरी तरह से पीटा गया 

हद तो तब होगी जब पीड़िता थाने में प्राथमिकी दर्ज करने गई उसकी प्राथमिकी भी नही लिया गया और थाना प्रभारी के द्वारा वहा से भगा दिया गया , आज पीड़िता अपने न्याय के लिए औरंगाबाद एसपी से गुहार लगाई है ,अब यह देखना लाजमी होगा की क्या पुलिस कप्तान इसी कोई ठोस कदम उठाते है यह पीड़िता की मामला हवा हवाई बीएन कर रह जाती है

Aurangabad

Mar 22 2024, 20:11

कब्रिस्तान के जमीन में रास्ता को लेकर दो गुटो के बीच हुई हिंसक झड़प में चार गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले के कासमा थानांतर्गत नाराइच गांव में कब्रिस्तान के जमीन में रास्ता को लेकर हिसक झड़प में शुक्रवार को चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

थानाध्यक्ष ईमरान आलम ने बताया कि सरकारी कार्य मे बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान,महिला सिपाहियों के साथ बदसलूकी, सिपाहियों पर जानलेवा हमला,धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करना,सीसीटीवी कैमरा एवम हैलोजन लाइट तोड़ने एवम धार्मिक उन्माद फैलाने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए 59 नामजद एवम 50-60लोगो को अभियुक्त बनाया गया। पूर्व में 16 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके आधार पर नामजद अभियुक्त नराईच गांव निवासी मो आशिफ, मो आदिल , मो इरफान, चंदन कुमार शर्मा को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। 

उन्होंने बताया कि इस छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2, थानाध्यक्ष इमरान आलम, रफीगंज थानाध्यक्ष गुरफान अली , एस आई ललन प्रसाद यादव, जिला सूचना इकाई से राम इकबाल यादव ,शामिल थे। 

बताया कि इस अभियान में शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, घटना में सम्मिलित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराध कर्मियों की पहचान एवं संलिप्त के बिंदु पर जांच पड़ताल वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर भी की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 22 2024, 19:36

शराब तस्कर को कोर्ट ने सुनाई 10 साल कारावास की सजा, लगाया 2 लाख अर्थ दंड

औरंगाबाद : आज शुक्रवार को उत्पाद न्यायालय-प्रथम में मदनपुर कांड संख्या 161/21 में सुनवाई करते हुए धनन्जय कुमार सिंह ने झारखंड निवासी एक शराब तस्कर भगीरथ उरांव को न सिर्फ दस साल की सजा सुनाई है बल्कि दो लाख जुर्माना भी लगाया है। 

इस संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त वाद में हाइवा से 3500 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया था। जिसमे कुल छः ससाक्षियों का साक्ष्य अभियोजन के द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था एवं पांच दस्तावेजों को न्यायालय में प्रदर्श कराया गया था।

तदोपरांत न्यायालय द्वारा उक्त वाद में आरोपी दोषी पाते हुए धारा 30(क) बिहार मद्द निषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दस साल की सजा एवं दो लाख जुर्माना की सजा मुकर्रर की गई है। 

उक्त आरोपी रांची जिला अंतर्गत पिठोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोणिक निवासी भगीरथ उरांव है। वहीं जुर्माना नही देने पर एक साल अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 22 2024, 18:44

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पर हुई प्राथमिकी से पार्टी के नेताओं में आक्रोश, पुलिस पर लगाया यह गंभीर आरोप

औरंगाबाद : विधान सभा चुनाव में रफीगंज से प्रत्याशी रहे लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह पर प्राथमिकी से पार्टी के नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त भड़क उठे है। इसे लेकर पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। 

प्रेसवार्ता में एलजेपीआर नेता प्रो. सतोष सिंह, सुधीर शर्मा एवं अजय पासवान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कासमा थाना के नराईच गांव में 19 मार्च को कब्रिस्तान को लेकर हुए विवाद मामले में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह की छवि धूमिल करने की नियत से प्राथमिकी दर्ज की है। यह काम कासमा थानाध्यक्ष ने प्रमोद सिंह के राजनीतिक विरोधियों के प्रभाव में आकर किया है। 

कहा कि प्राथमिकी में जो कारण बताया गया है, वह निरर्थक और बेबुनियाद है। प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि उग्र हुई भीड़ के द्वारा यह कहते हुए सुना जाना कि “प्रमोद सिंह जे जे कहलको, उहे कर तब मामला सलट्तो” बिलकुल ही हास्यास्पद एवं मनगढ़ंत है। ऐसा कर पुलिस ने अपनी ही कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है।

नेताओं ने कहा कि प्रमोद सिंह पिछले कई दिनों से बिहार से बाहर है। इसके बावजूद पुलिस ने किसी के दबाव में उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। कहा कि प्रमोद सिंह ने पिछले 15 वर्षो में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए है, जो सरकार को करने चाहिए थे। उन्होंने नहर उड़ाही, आपदा से ग्रसित लोगों की सेवा, आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों को शिक्षा एवं अन्य प्रकार से मदद करने जैसे काम किए हैं। उन्होंने सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने से रोकने के लिए कई कार्य किए है। उनके कार्यों का परिणाम रहा है कि वें निर्दलीय भी चुनाव लड़े और हिंदू तथा मुस्लिम भाइयों के वोट से दूसरे पोजीशन पर रहे। इसके बावजूद राजनीतिक विद्वेष में उनपर प्रतिद्वंदियों के प्रभाव में आकर कासमा थानाध्यक्ष ने 59 लोगों एवं कई अज्ञात लोगों पर गलत प्राथमिकी दर्ज की है।

कहा कि यदि पुलिस प्राथमिकी से प्रमोद सिंह का नाम नही हटाती है तो लोजपा(रामविलास) के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी, जिसकी जिम्मेवार पुलिस होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 22 2024, 18:40

एसपी के निर्देश के बाद शराब और खनन माफिया के खिलाफ एक्शन में पुलिस, छापामारी अभियान चला कर रही शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी

औरंगाबाद : पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने होली पर्व को देखते हुए जिले के सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में शराब माफिया एवं खनन माफिया को बक्सा नहीं जाए। एसपी के इस निर्देश के बाद पुलिस भी पूरे एक्शन में है। सभी थानों की पुलिस द्वारा शराब के कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में जिले की कुटुंबा थाना पुरिस ने भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ-साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। 

कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर कुमार सिंह ने बताया कि कुटुम्बा थाना क्षेत्र से एक पिकअप से 16 बोरा महुआ फूल बरामद किया गया है। वहीं दो बाइक से कुल-42.680 लीटर देशी महुआ शराब एवं देशी टनाका शराब के साथ तीन कारोबिरयों को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार कारोबारियों में दीपक कुमार, ग्राम बेलाई, थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद, मनोज कुमार ग्राम करसारा थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद, संतन भुईया  ग्राम कुटिया थाना हरिहरगंज जिला पलामू (झारखंड) शामिल है।

वहीँ थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 22 2024, 18:36

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, अवैध शराब भट्टी को किया नष्ट

औरंगाबाद : जिले की नबीनगर पुलिस द्वारा होली मे अवैध शराब के कारोबार को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अभियान चलाकर शराब कराबारियों की धड़-पकड़ करने मे लगी है। 

इसी कड़ी में पुलिस ने तेतरिया गाँव के समीप सोन नदी दियारा क्षेत्र मे अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी किया।

थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सोन नदी में छापेमारी किया गया। वही छापेमारी के क्रम मे नबीनगर पुलिस ने कुल-1000 लीटर देशी महुआ शराब को जप्त किया।वहीँ 7,000 लीटर महुआ जावा पास, 03 चुल्हा भट्टी को बिनष्ट गया है। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 22 2024, 17:09

90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कारोबारी फरार।

रफीगंज औरंगाबाद

पुलिस ने गुरुवार की रात्रि शराब बिक्री,भंडारण एवम परिवहन के विरुद्ध व्यापक छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान शहर के महादेव घाट स्थित शयमशान के पास पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर कर जमीन में रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

यहाँ इम्पेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 750 एम एल का 42 बोतल,375 एम एल का 130 बोतल,टर्बो बियर 650 एम एल का 09 बोतल ,किंग वियर 650 एमएल का 07 बोतल सहित 90 लीटर650 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

इस मामले महादेव घाट निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र अविनाश कुमार एवम विकास कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसमे एस आई कुशो कुमार , बर्षा कुमारी, सहित अन्य बल शामिल हुए।