आदित्यपुर 2 स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी का होली मिलन समारोह का शनिवार को आयोजन


सरायकेला : आदित्यपुर 2 स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी का होली मिलन समारोह शनिवार को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा. 

इस समारोह में बक्सर के लोक गायक मनीष ठाकुर अपने गंवई होली के गीतों पर आदित्यपुवासियों को झुमाएंगे.

 यह जानकारी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में दी, उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति आयोजित होगा लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए एसडीएम के आदेश से सम्पन्न होगा.

इस आयोजन में काली पूजा आयोजन में शामिल होने वाले सभी गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित मुख्य अतिथियों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, गीता कोड़ा आदि शामिल रहेंगी. मौके पर होली के पुआ पकवान की व्यवस्था भी होली मिलन में शामिल लोगों के लिए किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला -खरसावां ने उधमियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत मतदान कराने में मांगा सहयोग


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला -खरसावां रवि शंकर शुक्ला ने मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से बात की और सभी उद्यमियों से कहा कि वे इस महापर्व में अपने शत प्रतिशत मतदान कराएं। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सवैतनिक शत फीसदी कर्मचारियों से मतदान कराएं. साथ ही डीसी ने सारे उद्यमियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बंनाकर उनके समस्याओं और सुझाव दे सकें।

इस कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार प्रजापति, एडीसी गौतम प्रसाद साहू, अविनाश कुमार साहू, डीटीओ एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल, राजीव रंजन मुन्ना, प्रवीण गुटगुटिया, संजय शर्मा, दशरथ उपाध्याय, उदय सिंह, संतोख सिंह समेत करीब 300 उद्यमी शामिल हुए. डीसी ने बताया की जो कर्मचारी बाहर से आकर रह रहे हैं वे यहां मतदान करना चाहते हैं तो फॉर्म 6 भरकर मतदान कर सकते हैं. कार्यक्रम का अंत शपथ के साथ हुआ ।

कोल्हान में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा दुकानों में बिकने वाले सामग्री का किया जा रहा निरीक्षण


सरायकेला : कोल्हान में होली पर्व को देखते हुए लगातार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बरीय अधिकारी के आदेशानुसार  त्योहारी सीजन में 

विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से निर्धारित दाम से ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं साथ घर मे बनने वाले पकवान को देखते हुए कही दुकानों में रखी सामग्री एक्पायरी या फिर किसी सामग्रियों में मिलावट तो नही जिसको लेकर रांची से चलकर आई फूड सेफ्टी की 5 सदस्य टीम ने आदित्यपुर के साथ सरायकेला के सभी मिठाई दुकान और राशन दुकान में सघन जांच चला रही है।

इसी कड़ी में आज आदित्यपुर थाना क्षेत्र और आर आई टी थाना क्षेत्र के सभी राशन दुकान और मिठाई दुकानों के साथ रामदेव बाबा के पतंजलि स्टोर में मिलने वाले सामग्री जैसे तेल नामक हल्दी और अन्य सामान की जांच की गई ।

आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों का निरीक्षण कर इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर किया पर्व त्योहारी सीजन में महंगाई के विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से निर्धारित दाम से ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं अब इसे रोकने के लिए विभाग के अपनी 5 सदस्य टीम के साथ जांच कर रही है हालकि यह जांच फूड सेफ्टी के नाम सिर्फ पर्व त्योहार में जांच के लिए निकलती है फिर सो जाती है ।

सरायकेला:चांडिल बाजार एन एच 32 टाटा पुरुलिया सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोल्हान के डीआईजी को संदीप मंडल ने लिखा पत्र।


सरायकेला :- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल के चांडिल बाजार आए दिन जाम से क्षेत्र के लोग त्रस्त गए, व्यवसायी, दुकानदार, विद्यार्थी, राहगीर, यात्री बस, एंबुलेस,दैनिक कामकाजी मजदूर समेत हर वर्ग के लोग परेशान हैं और इस जाम से राहत पाने की एक उम्मीद को लेकर कर रहे हैं इंतजार।

दुकानदारों की बिक्री ठप पड़ चुकी हैं। अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट, थाना, अस्पताल, बिजली विभाग, बैंक आदि कार्यालयों में जाने वाले लोगों को बड़ी समस्या को झेलना पड़ रहा है। 

विद्यार्थियों को आए दिन समय पर स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन जाने में परेशानी हो रही हैं। लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। 

राजनीतिक दल एक – दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। कोई केंद्र सरकार को दोषी करार दे रहा है तो दूसरा राज्य सरकार की नाकामी बताकर अपना पल्ला झाड़ कर लोगों के मुंह बंद कराने की कोशिश कर रहा है। कुल मिलाकर राजनीतिक दलों और प्रशासन की नाकामी के बीच मझधार में चांडिल की भोलीभाली जनता फंस चुकी हैं।

वही चांडिल बाजार के जाम की समस्या को देखते हुऐ कोल्हान डीआईजी तक पहुंच चुकी हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने एक पत्र लिखकर कोल्हान डीआईजी से चांडिल बाजार के जाम से निजात दिलाने की मांग की है। 

संदीप मंडल ने अपने पत्र में कहा है कि चांडिल बाजार में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है, जिससे स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। संदीप मंडल ने चांडिल बाजार में सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने की मांग की है। 

अब देखने वाली बात यह होगी कि कोल्हान डीआईजी चांडिल बाजार की इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे या नहीं ?

आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारा तथा शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार होली मनाने का किया गया अपील


सरायकेला : आदित्यपुर थाना परिसर में आज शाम संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा तथा शांतिपूर्ण तरीके से रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की गई. 

बैठक में होली के त्योहार के दौरान अलग-अलग स्थानों पर असमाजिक तत्वों के जमावड़े पर रोक लगाने, अश्लील गाने बजाने को पूर्णतः प्रतिबंधित करने, हुड़दंगियों/नशेदियों पर नजर रखने तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता का 

अनुपालन सुनिश्चित कराने की मांग की गई.

 साथ हीं बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं पर रोक लगाने के लिए लापरवाहीपूर्वक और रफ ड्राईविंग करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग भी की गई. वहीं, इस्लाम धर्मावलंबियों के पवित्र रमजान माह पर भी चर्चा की गई.

 इस दौरान ब्राऊन शूगर की बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने तथा गम्हरिया क्षेत्र में चल रहे छोटी-छोटी शराब भट्टियों को बन्द कराने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने को

बताया कि एंटी क्राईम जांच के साथ-साथ हेलमेट जांच का कार्य कड़ाई से जारी रहेगा तथा इसमें किसी की भी पैरवी नहीं सुनी जायेगी. 

और पेट्रोलिंग भी बढ़ाया जायेगा. परन्तु इसमें आम लोगों का सहयोग जरुरी है.

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सरायकेला खरसावां प्रखंड के बाज़ारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं मिलावट जाँच हेतु जागरूकता अभियान चालाया गया


सरायकेला : होली के पूर्व सरायकेला-खरसावां जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सरायकेला एवं खरसावां प्रखंड के बाज़ारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं मिलावट जाँच करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अदिति सिंह के नेतृत्व में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की टीम द्वारा खरसवां बाज़ार में बिक्री किए जा रहे मसाले, तेल, मिठाइयों, नूडल्स, सॉस, चिली चिकन, चिली पनीर में हानिकारक रंगों की मिलावट एवं गुणवत्ता की जाँच ऑन स्पॉट यानि स्थल पर ही की गई। 

 खाद्य पदार्थों जैसे लड्डू, जलेबी, चिली चिकन में मेटनिल येलो रंग की मिलावट पायी गयी जिसे स्थल पर ही नष्ट करवाया गया। मसालों में रंगों की मिलावट नहीं पायी गयी।

इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां में भी जाँच अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार पूरे जिले में चलाया जाएगा।टीम में LT सुखदेव प्रसाद, कार्तिक महतो उपस्थित थे।

मतदाता सूची की सत्यापन एवं पुनरीक्षण का काम शुरू,नाम जोड़ने के लिए मतदाता को बीएलओ से सम्पर्क करने का अपील


सरायकेला : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में भौतिक रूप से अनुपस्थित पाए गए या स्थानांतरित या मृत मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया था। 

ऐसे विलोपित मतदाताओं के पुनः सत्यापन की कार्रवाई घर घर जाकर बीएलओ के द्वारा शुरू की जा रही है, ताकि त्रुटिपूर्ण विलोपन की संभावना का निराकरण किया जा सके। 

त्रुटिपूर्ण विलोपन की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों से नियमानुसार फॉर्म 6 में आवेदन प्राप्त करते हुए बूथवार मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। 

जिले के सभी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ में जाकर बीएलओ से या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन कर सकते हैं। त्रुटिवश मतदाता सूची से नाम विलोपित हो जाने की स्थिति में संबंधित बीएलओ से संपर्क कर या ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से फॉर्म 6 भर सकते हैं, ताकि ससमय मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की सके और वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहें।

सरायकेला : कुचाई प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रो का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

सरायकेला :;जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज कुचाई प्रखंड जामरो,कोमाय, गिलुआ, रोलाहातु ग्रामों के विभिन्न विद्यालय भवनों में स्थित मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी , विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं ससमय सभी सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियां को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की मरम्मती कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के बीएलओ से फॉर्म 6,7 एवं 8 के आवेदनों के निष्पादन, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति, लोकसभा क्षेत्र के नाम, उनके क्षेत्र के बूथों में मतदान की तिथि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

 उपायुक्त द्वारा बीएलओ से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में त्रुटिवश विलोपित मतदाताओं अथवा अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए मतदाताओं के संदर्भ में पुनः घर घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के गठन एवं उसके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के माध्यम से "कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें" के संदेश एवं मतदाता जागरूकता के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त 1 अप्रैल की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस में प्राप्त किए गए फॉर्म 6 की संख्या तथा उसके निष्पादन की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय अनिवार्य रूप से जांचोंपरांत मतदाता सूची में प्रविष्टि का निर्देश दिया।

सरायकेला : जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शहरबेड़ा मौजा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि शहरबेड़ा नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक रैयती जमीन को लेकर दो दावेदार सामने आए हैं।

गुरुवार को उक्त जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के ऊपर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उक्त जमीन के दावेदार के तौर पर एक पक्ष में स्थानीय सुखदेव कर्मकार, आनंद कर्मकार, बिन्दा कर्मकार, मंगल कर्माकर, नरसिंह कर्मकार, दुर्गा कर्मकार, सोनू कर्मकार, संतोष कर्मकार, बोदरा कर्मकार, डोम कर्मकार आदि हैं। वहीं, दूसरे पक्ष में भीम महतो, पुयतु महतो, राजेश महतो आदि हैं।

गुरुवार को शहरबेड़ा मौजा के खाता संख्या - 24, प्लॉट संख्या - 297, 298 की जमीन पर सुखदेव कर्मकार एवं अन्य ने कब्जा कर लिया है। इसमें बिरसा सेना ने भी समर्थन किया है। बिरसा सेना के सदस्यों ने पारंपरिक हथियारों के साथ जमीन पर कब्जा कर लिया। वहीं, जमीन पर धार्मिक झंडा भी गाड़ दिया है।

बिरसा सेना के सदस्यों ने बताया कि उक्त जमीन गंभीर कर्मकार की ख़ातियानी जमीन है। उक्त जमीन पर भीम महतो, पुयतु महतो, राजेश महतो आदि द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चांडिल अंचलाधिकारी को आवदेन किया था लेकिन प्रशासन ने किसी ने का सहयोग नहीं किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता जय नारायण मुंडा ने कहा कि झारखंड के किसी भी हिस्से में जहां भी अन्याय होगा, वहां बिरसा सेना जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जहां प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाने में विफल होगी, वहां बिरसा सेना मोर्चा संभाल लेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों की जमीन की लूट हो रही हैं लेकिन प्रशासन आंख बंद कर तमाशा देखने का काम करती हैं।

इस दौरन बिरसा सेना के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और भू माफिया होश में आओ के नारे लगाए गए।

इधर, भीम चंद्र महतो, खुदी राम महतो, सहदेव महतो, महाबीर महतो, विश्वनाथ महतो आदि ने जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए चांडिल पुलिस की शरण ली है। थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। वहीं, इन सभी ने चांडिल अंचलाधिकारी को पिछले दिनों आवेदक देकर जमीन की नापी तथा सीमांकन कराने की मांग की है। इस पक्ष का कहना है कि 1962 में 33 डिसमिल एवं 66 डिसमिल जमीन गुरुचरण कमार के तीन पुत्र फागु कमार, गम्भी कमार तथा कोड़ी कमार से खरीदी थी। बताया है कि उक्त जमीन की लगान रशीद भी है और धान की खेती करते हैं।

इस पक्ष ने उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करने एवं मारपीट का आरोप लगाया है।

आगामी लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर दी गयी प्रशिक्षण

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के अंतिम दिन के प्रशिक्षण में प्रथम पारी में नीमडीह एवं कुकडू तथा द्वितीय पारी में राजनगर प्रखंड के PO , P1 , P2 एवं P3 को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रथम पारी में नीमड़ीह प्रखंड से 94 पुरुष एवं 18 महिला PO तथा 96 पुरुष P1 , 107 पुरुष एवं 15 महिला P2 , 87 पुरुष एवं 22 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया ।पहली पारी में ही कुकडु प्रखंड से 22 पुरुष एवं 6 महिला PO , 92 पुरुष एवं 2 महिला P1 , 23 पुरुष एवं 22 महिला P2 तथा 83 पुरुष एवं 27 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

दूसरी पारी में राजनगर प्रखंड से 112 पुरुष एवं 20 महिला PO, 109 पुरुष एवं 19 महिला P1 , 188 पुरुष एवं 83 महिला P2, 137 पुरुष एवं 53 महिला P3 प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण में प्रपत्र 17 सी, पीठासीन की रिपोर्ट भाग 1 2 3, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतदाता रजिस्टर 17 ए , विजिट सीट , सी एस वी वोटर , मतदाता अभिकर्ता की नियुक्ति प्रपत्र 10 , पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा भाग 1 2 3 4, टेस्ट वोट से संबंधित 49 एम ए प्रपत्र , मॉक पोल आदि को विस्तार से बताया गया साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया ईवीएम से संबंधित सभी बिंदुओं को व्यावहारिक रूप से बताया गया।

उक्त प्रशिक्षण तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा ,अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी ,अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल ,अरविंद कुमार, नयन मणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी ,सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार माजी ,पूर्ण चंद्र रजक, आलोक कुमार ,घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशिष कुमार सेन आदि के द्वारा दिया गया ।