जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की हुई बैठक, डीएम ने PMFCI और PMEGP योजना में सहभागिता सुनिश्चित करने का दिया
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उद्योग पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी, एल.डी.एम. सतीश कुमार तथा सभी बैंकों के समन्वयक/कॉर्डिनेटर उपस्थित थें।
जिलाधिकारी ने बैंको के सीवी रेसियो, नकद जमा अनुपात की समीक्षा किया। औसत स्तर पर जिला के सीवी रेसियो बेहतर 74 प्रतिशत है। कुछ बैंक का जिनका 50 प्रतिशत से कम निकासी की रेसियों है, उन्हें बेहतर करने का निर्देश दिया। पंजाब नेश्नल बैंक 34 प्रतिशत, एस.बी.आई., यूको बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया आदि बैंकों का सीवि रेसियो 50 फिसदी से कम है।
उन्होंने पी.एम.एफ.एम.ई. और पी.एम.ई.जी.पी. योजना में बैंकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उक्त दोनों योजना में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वितीय वर्ष में कुछ ही दिन बचे हुए है। अधिकतम आवेदन को स्वीकृत कर डिस्पर्स करें। पी.एम. विश्वकर्मा योजना, के.सी.सी., स्वनिधि योजना आदि में बैंको द्वारा लोन स्वीकृति कम होने पर संबंधित बैकों से सरकारी जमा राशि निकालने की कार्रवाई हो सकती है।
उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजना, पी.एम. सुरज पोर्टल, पी.एम. विश्वकर्मा, के.सी.सी. एवं प्राईमरी सेक्टर में बैंकों द्वारा वितीय सहायता लक्ष्य के अनुरूप ससमय मिलते रहे। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 21 2024, 19:52