कार्यक्रम आयोजन से पूर्व लेनी होगी अनुमति : डीएम
![]()
ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों एवं समस्त गेस्ट हाउस संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, जिसका हम सभी को हर हाल में पालन करना है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के समारोह यथा शादी व राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही कहीं ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।
जिलाधिकारी ने एफएसटी टोमों को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान जहां भी शराब या नगदी की सूचना मिलती है तो मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी अवश्य करायें, जिसमें गाड़ी का नम्बर व ऑडियो स्पष्ट हो। साथ ही वीडियो में कैश की मात्रा आदि सभी चीजें स्पष्ट रहें। उन्होंने कहा कि जब्त की गई वस्तु का विवरण पीसीएमएस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, साथ ही वस्तु को कोषागार में निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा किया जाएगा, जहां गठित कमेटी द्वारा जांच उपरान्त निर्णय लिया जाएगा, एफआईआर न होने की दशा में 7 दिवस के भीरत वस्तु रिलीज करनी होगी।
एफएसटी टीमों के पास सभी थानों के थाना प्रभारियों के नम्बर उपलब्ध रहें, ताकि चैंकिंग के दौरान पुलिस का अपेक्षित सहयोग लिया जा सके। चैंकिंग के दौरान यदि वैद्य साक्ष्य या दस्तावेज उपलब्ध कराये गए हैं तो वस्तु को छोड़ना है। उन्होंने कहा कि चैंकिंग के दौरान एफएसटी टीमों का व्यवहार मधुर व शान्तिपूर्ण होना चाहिए। साथ ही चैंकिग सम्बंधी समस्त गतिविधियों को रजिस्टर पर अंकित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि बैंक की गाड़ियों के सम्बंध में एलडीएम व टेक्निकल मामलों के लिए डीआईओ एनआईसी से सम्पर्क करें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि चैंकिंग के दौरान आपके फोन चालू रहें, इसके लिए पावर व इंटरनेट का बैकअप रखें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, सीओ सदर अभय नारायण राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, एलडीएम, समस्त गेस्ट हाउस/होटल संचालक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Mar 21 2024, 18:35