कार्यक्रम आयोजन से पूर्व लेनी होगी अनुमति : डीएम

ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों एवं समस्त गेस्ट हाउस संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, जिसका हम सभी को हर हाल में पालन करना है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के समारोह यथा शादी व राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही कहीं ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।

जिलाधिकारी ने एफएसटी टोमों को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान जहां भी शराब या नगदी की सूचना मिलती है तो मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी अवश्य करायें, जिसमें गाड़ी का नम्बर व ऑडियो स्पष्ट हो। साथ ही वीडियो में कैश की मात्रा आदि सभी चीजें स्पष्ट रहें। उन्होंने कहा कि जब्त की गई वस्तु का विवरण पीसीएमएस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, साथ ही वस्तु को कोषागार में निर्धारित प्रपत्र भरकर जमा किया जाएगा, जहां गठित कमेटी द्वारा जांच उपरान्त निर्णय लिया जाएगा, एफआईआर न होने की दशा में 7 दिवस के भीरत वस्तु रिलीज करनी होगी।

एफएसटी टीमों के पास सभी थानों के थाना प्रभारियों के नम्बर उपलब्ध रहें, ताकि चैंकिंग के दौरान पुलिस का अपेक्षित सहयोग लिया जा सके। चैंकिंग के दौरान यदि वैद्य साक्ष्य या दस्तावेज उपलब्ध कराये गए हैं तो वस्तु को छोड़ना है। उन्होंने कहा कि चैंकिंग के दौरान एफएसटी टीमों का व्यवहार मधुर व शान्तिपूर्ण होना चाहिए। साथ ही चैंकिग सम्बंधी समस्त गतिविधियों को रजिस्टर पर अंकित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि बैंक की गाड़ियों के सम्बंध में एलडीएम व टेक्निकल मामलों के लिए डीआईओ एनआईसी से सम्पर्क करें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि चैंकिंग के दौरान आपके फोन चालू रहें, इसके लिए पावर व इंटरनेट का बैकअप रखें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, सीओ सदर अभय नारायण राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, एलडीएम, समस्त गेस्ट हाउस/होटल संचालक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रदेश के 75 जिलों और एशिया के सभी देशों की राजधानी कक्षा 4 के बच्चों को कंठस्थ खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने मेधावियों को किया पुरस्कृत

ललितपुर। परिषदीय परीक्षाओं के दौरान आज नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने अंग्रेजी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा का निरीक्षण किया परिषदीय परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विधिवत चल रही परीक्षा व्यवस्था की सराहना की।

कार्य अनुभव एवं नैतिक शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों के समग्र विकास से संबंधित सामान्य ज्ञान के विभिन्न प्रश्नों के  माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर को भी परखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कक्षा चार के बच्चों के माध्यम से जब प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के नाम खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को बच्चों से सुनवाये तो उन्होंने मुक्त कंठ से बच्चों की प्रशंसा की और अपनी ओर से सुमित नामदेव,खुशी, आशिक राधिका को   पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के स्टाफ रविंद्र सिंह परमार संजय टडैया  खुशबू सैनी माया भान सिंह ने विद्यालय की प्रत्येक कक्षा की व्यवस्थाओं से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर हेमंत तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त  किया और मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

गौरैया संरक्षण को छात्राओं ने बनाये आकर्षक घोंसले

ललितपुर। करूणा इंटरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे गौरैया संरक्षण अभियान के अन्तर्गत विश्व गौरैया दिवस के लिए नन्हीं गौरैया के घोंसले में बुलाने के लिए छात्राओं ने आकर्षक घौंसले बनायें।

करूणा क्लब प्रभारी आकांक्षा विश्वकर्मा के निर्देशन में आयुषी पटेल, दीप्ति सोनी, प्रीति सेन,नेहा, प्रीति कुशवाहा, रागनी, रीना कुशवाहा ने मिट्टी के गौरैया घौंसलों में सुसज्जित रंग भरे, चित्रों में भी गौरैया की आकृति उकेरी।छात्राओं का कहना है कि विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर इन घौंसलों को विद्यालय, घर-आंगन, वाटिका में इसी उम्मीद के साथ लगा रहे हैं कि इन घौंसलों में नन्हीं गौरैया आकर बसेरा करे।

वहीं कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रूकवाहा महरौनी में विद्यालय के बच्चों ने गत्ते से गौरैया घौंसले बनाये और गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया। विद्यालय के सहायक अध्यापक आकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के बच्चों ने गौरैया घौंसले बनाये।जिनमें प्रमुख रूप से भावना,चंपा ,खुशबू,दिव्यांशी, श्यामलाल,कृष्णकांत,अरूण,  निधि,सपना,अंश,निखिल,दीपेश, भूपेंद्र,अभिषेक, मदन मोहन, दीपक,आरुषि,अभि,विंद्रावन, दर्पण,छाया,आशिका,उदयभान, चंदन, ऋषिका ने आकर्षक गौरैया घौंसले बनायें। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक गनपत कुशवाहा ,जया अवस्थी, स्मिता श्रीवास्तव, अर्चना बिरथरे,गीता राजपूत, भगवानदास कुशवाहा,धनीराम प्रजापति, अनुराग तिवारी,मानसिंह यादव,ब्रजकिशोर कुशवाहा, दयाचंद्र,ब्रजकिशोर,महेश कुमार, किशोरी कुशवाहा,आकाश कुमार मौजूद रहे। जयगुरुदेव विद्यालय चौकाबाग में बच्चों ने गौरैया संरक्षण पर गौरैया घौंसले बनाए और चित्रकला में गौरैया की आकृति को बनाया।

वहीं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में बच्चों ने गौरैया घौंसले बनाकर उनमें रंग भरे। क्राफ्ट प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों ने गत्ते से गौरैया घौंसले बनाए और गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया।करूणा क्लब प्रभारी यशोदा के निर्देशन में चित्रकला एवं गौरैया वाक्य बनाओ प्रतियोगिता में नैनसी यादव, भागवती कुशवाहा, प्रिंसी पाल,रश्मि पाल,शिवानी कुशवाहा, रुबी,मोहिनी चंदेल,रानी यादव, खुशबू कुशवाहा,रागिनी,मुस्कान प्रजापति,मुस्कान यादव,प्रियंका कुशवाहा,राजनंदनी,आरेंशी यादव,रीना,स्वाति प्रजापति, रागिनी प्रजापति, प्रियंका, दीपक, हरिशंकर कुशवाहा, रितिक कुशवाहा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

गौरैया को दें पर्यावरण, ताकि बचा रहे उसका जीवन भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों का जीवन बचाने के लिए रखें दाना-पानी

ललितपुर। घर के आंगन में बच्चों की तरह पक्षियों की चहचहाहट और उनके संरक्षण के उद्देश्य को लेकर नगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था मानव ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में  विश्व गौरैया दिवस के अवसर जनपद कई विद्यालयों में गौरैया दिवस मनाया गया शुरू की है। वर्ष 2012 से गौरैया संरक्षण की दिशा में की जा रही संस्था की पहल रंग ला रही है।

मानव ऑर्गनाइजेशन जहाँ गौरैया को बचाने के लिए निरंतर स्कूली बच्चों, कॉलेजों , विभिन्न ऑफिस आदि में घोंसले प्रदान करती है वहीं भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को दाना पानी रखने की भी अपील करती रहती है। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी,प्राथमिक विद्यालय,लक्ष्मीपुरा नगर क्षेत्र,प्राथमिक विद्यालय रामराजा मंदिर,उच्च प्राथमिक विद्यालय वस्त्रावन, ब्लॉक बार,प्राथमिक विद्यालय मरौली,प्राथमिक विद्यालय रानीपुरा,राजघाट,शिक्षा कर्नल एकेडमी ललितपुर,नेहरू महाविद्यालय ललितपुर,गौशाला वर्णी कालेज चौराहा ललितपुर में विश्व गौरैया दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

इस दौरान विद्यालय परिवार को संस्था की ओर से घोंसलों का वितरण किया गया, बच्चों द्वारा रचनात्मक चित्र बनाकर गौरैया बचाओ भावना को करुणामय कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

 पर्यावरणविद्  अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कई रिपोर्टों से यह पता चला है कि गौरैया और मनुष्य का संबंध 11000 वर्ष पुराना है। निरंतर मानव ऑर्गेनाइजेशन के स्वयंसेवक पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहे हैं,यह जागरूकता शिविर निरंतर 30 अप्रैल तक चलेंगे,शहरीय क्षेत्र में पेड़ों की संख्या कम हुई है।

वहीं घरों में पक्षी घोंसला बनाते हैं तो लोग उन्हें हटा देते हैं। ऐसे में पक्षी गर्मी और बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। यही कारण है कि पक्षी जंगलों का रुख कर रहे हैं। शहर में पक्षियों की तादाद बढ़ाने के लिए यह बॉक्स बना रहा हूं। ताकि लोग घरों के बाहर इन्हें रखे। इनमें पक्षी रहेंगे और अपना घोंसला बनाएंगे। जिससे हर घर के आंगन में पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देगी। घरों में कृत्रिम घोंसले और छतों पर पानी रखकर गौरैया को विलुप्ति से बचाएं।

भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है।

लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है।

पर्यावरण सचेतक डॉ सुनील संचय ने बताया कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके। मैं हमेशा ही पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी तथा अपने आवास के बाहर पशुओं को पानी की व्यवस्था रखता हूँ। यह मेरी प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल है। गर्मियों के मौसम में पक्षियों को दूर-दूर तक पानी नहीं मिलता है। कई बार ऐसी स्थिति में पक्षी प्यास से मर भी जाते हैं।

 इस दौरान डॉ. राजीव निरंजन, स्वतंत्र व्यास, सचिन जैन, गौ पुत्र प्रशांत शुक्ला,जीत गुप्ता, हरेंद्र प्रताप सिंह, आकाश झा, बलराम, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप द्विवेदी, ऋषि हीरानंदानी, विशाल नामदेव, मुकेश लोधी करमरा, मो.जाकिर, प्रतिभा यादव, सीमा जैन, तारा तिवारी,नंदनी, खुर्शीद बानो, राहुको तिवारी,श्रीमती ममता वाल्मीकि,श्रीमती गीता गोस्वामी, शकुन, चांदनी दीपिका, मोहित पांडे आदि कई प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग रहा।

सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके थे वमन लाल बाबरा



ललितपुर। जब भी चुनावी मौसम आता है तो ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नाम की चर्चा अवश्य हो जाती है वह चमन लाल बाबरा । चमन लाल बाबरा जनपद में छोटे बड़े सभी में अपनी किस्मत आजमाई है नगर पालिका परिषद विधानसभा लोक सभा सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी थी उनके जीवन के लगभग 26 चुनाव उन्होंने लडे।

चमन लाल बाबरा इस जनपद के ऐसे व्यक्ति थे जिनमें सभी कलाएं मौजूद थी । सन 1977 के चुनाव में रायबरेली से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ राज नारायण जी चुनाव में खड़े थे उनके प्रचार में आप गई थी आपने राज नारायण जी का पिक्चर आज के माध्यम से इतना सशक्त किया था कि उनका नाम बीबीसी लंदन ने भी बोला था ।इस चुनाव में तत्कालीन इंदिरा गांधी कुछ चुनाव में हार गई थी और इसके बाद ही ललितपुर के सपूत को एक अलग पहचान मिली थी क्योंकि ऐसा कहा गया था कि राज नारायण के चुनाव में चमन लाल बाबरा के द्वारा चुनाव का आर्ट के माध्यम से प्रचार किया था की वह सफल हो गए थे ।

इसके बाद समाजवादी विचारधारा से जुड़े इस नेता को जयप्रकाश नारायण कहा था कि चमन लाल आप दिल्ली आ जाओ हम आपके राज्यसभा से सांसद बना देंगे लेकिन चमन लाल जी नहीं उनका कहना था कि हम जीत कर ही संसद भवन पहुंचेंगे इस दौर में चमन लाल की मुलाकात मुंबई में तत्कालीन पूर्व रेल मंत्री समाजवादी नेता हुई जोर्ज फर्नाडीज हुई । उनके साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती हो गई साथ में रेलवे नौकरी की साथ में दोनों ने छोड़ी थीऔर भाई ललितपुर आ गई थी ।

बताया जाता है कि उसे समय फिल्म प्रोड्यूसर मक्खन लाल से उनकी मुलाकात हुई वहीं उन्होंने मीना कुमारी का एक चित्र बना दिया उसके चित्र को इतना संजीव बताया की उसे जमाने की जानी मानी हीरोइन मीना कुमारी ने उनको कहा तुम तो बावरा हो बस यही से उनको यह एक और नाम मिल गया और उन्होंने अपने नाम की आगे चमन लाल बरा लिखने लगे कुछ दिनों के बाद वह मुंबई से भी वापस आ गई।

लेकिन उनका मन राजनीति में ही लगता था उनके मन में दलितों के प्रति गरीबों के प्रति एक दर्द था उनका मानना था यदि हम एक जल्द प्रतिनिधि बन गई तो पूरे देश के गरीबों का मजनू का दलितों का भला करेंगे और इसी के दम  पर लगातार चुनाव लड़ती' ललितपुर में चुनाव के दौरान उनकी सभा का लोग इंतजार करते थे क्योंकि जितने भी प्रत्याशी खड़े होते थे उनको वह चुनावी भाषा मे बहुत कुछ कहा करते थे जिस को सुनने के लिए ललितपुर की जनता आतुर  रहती थी चुनाव प्रचार में बह पैदल ही चुनाव प्रचार करत थे अपने हाथ से दीवारों पर पेंटिंग करते थे उनका चुनावी खर्च₹ 5000 से ज्यादा नहीं होता था ।

उनके पुत्र संजीव बाबरा ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विट्ठल भाई पटेल ने भी उन्हें एक बार नेट दिया था कि वह सागर म प्र आए और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन भाई सागर तो गए पर निर्दलीय ही चुनाव लड़े उन्होंने कभी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा । यह उनकी एक खासियत कहे या जिद । बढ़िया नारे लिखते जो आज भी लोगों के जहन घूमते हैं ।

   अपने चुनाव प्रचार में मंच से कहते थे कि जितने श्रोतागण मुझे सुनने आते हैं इतने ही दिल से आप लोग मेरा सपोर्ट कर दें फिर मैं ललितपुर की तस्वीर बदल दूंगा । लेकिन हर चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जाती थी ।इस सब के बाद भी चमन लाल बावरा जी ललितपुर जनपद में काफी लोकप्रिय थे उनकी एक पहचान थी लेकिन राजनीति में  उनको कभी जयश्री नहीं मिली ।

इसका उनके चाहने वालों को गम रहा लेकिन नेताजी को कभी चाहत नहीं रही उनका तो बस एक लक्ष्य रहता था हमें चुनाव लड़ना है हमें अपनी बात जनता के बीच रखती है।

सुदामा प्रसाद दुबे ग्रापए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत

बांसी (ललितपुर)। रविवार को लखनऊ में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  सौरभ कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी एवं प्रदेश महामंत्री  महेंद्र नाथ सिंह की संस्तुति पर सुदामा प्रसाद दुबे को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर ग्रापए के सदस्यों द्वारा प्रशन्नता जाहिर की गई है।

इस दौरान हर प्रसाद मोदी, विमलेन्द्र नामदेव गुड्डू, डा. हरिमोहन गोस्वामी, रवि कुमार बबेले, शैलेंद्र पुरोहित शैलू, राहुल सुमन, प्रकाश अहिरवार,  मौजूद  रहें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण


महरौनी (ललितपुर)। मंगलवार को जिला के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद ने महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम उन्होंने सभी ओपीडी, दवा वितरण और इमरजेंसी में रखे रजिस्टर की जांच की।

इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती महिलाओं से बात की और प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। अस्पताल की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई देखी और व्यवस्था देख चिकित्सा अधीक्षक की प्रशंसा की ।उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ जैन को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि टीबी के कैंप लगाकर जांच की जाए ।

मरीजों को सभी सुविधाएं मिल सके ।उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की जांच पर संतुष्टि व्यक्त किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को चाक-चौबंद पाया।इस मौके पर डॉ आर एन सोनी, डॉ प्रदीप यादव, डॉ राजेन्द्र भूषण पटैरिया, डॉ रविन्द्र कौर सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

मृदा संरक्षण हेतु जैविक खेती ही एक विकल्प : परवेज खान

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई चतुर्थ के संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय के सुखपाल राजपूत के साथ स्वयंसेवकों ने ग्राम टपरियान, पनारी में किसानों के खेत पर जाकर सभी स्वयंसेवकों ने जैविक खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाओं को सांझा किया, जैसे जैविक खेती कैसे करे।

पर्यावरण, मृदा और मानव स्वास्थ्य में जैविक खेती के लाभ आदि के बारे ने महत्वपूर्ण जानकरी दी। दोपहर के भोजनोपरांत जैविक खेती विषय पर आयोजित बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान ने स्वयंसेवको को बागवानी और आधुनिक कृषि के माध्यम से स्वरोजगार करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वयं की नर्सरी तैयार करके, पॉली हाउस में बागबानी, हाईटेक नर्सरी, ड्रिप इरीगेशन, खाद्य प्रसंस्करण के माध्य्म से हम अपने रोजगार के साथ-साथ दूसरे व्यक्तियों को भी रोजगार दे सकते है। पोली हाउस में हम बिना मौसम की शाक सब्जियों की जैविक खेती के माध्यम से हम अपने उत्पाद को मार्केट से ज्यादा रेट में बेच सकते है।

उद्यान विभाग में संचालित योजनायों के बारे में विस्तृत जानकारी और उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रायें उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेना चाहता है वो सीधा मुझसे संपर्क कर सकते है। कृषि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा.अरिमर्दन सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है फिर भी हमारी कृषि से नौजवान दूर जा रहे है।

इसलिए आज हमें सिर्फ अपनी जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ अपने जीवन में समयबद्ध एवं अनुशासन में होना पड़ेगा। तभी हम और हमारा देश आर्थिक रूप से समृद्ध हो पायेगा। इन्होंने बताया कि जो कृषि हम कर रहे है उससे और अधिक पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कृषि उद्यान विभागाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बतया कि वर्तमान समय में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से अंधाधुंध कीटनाशी, खरपतवारनाशी आदि विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल एवं असंतुलित व ज्यादा मात्रा में उर्वरकों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण मृदा उर्वरता में लगातार गिरावट हो रही है एवं भूमि दूषित हो रही है एवं उत्पादन बढऩे के साथ उत्पाद में गुणवत्ता की कमी हो रही है।

इस तरह से भूमि एव पर्यावरणी प्रदूषण की भी समस्या बढ़ रही है। वर्तमान परिपेक्ष्य में गुणवत्ता परख अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु जैविक खेती को अपनाने की आवश्यकता है। इसके लिए हमे वर्मीकम्पोस्ट, जैविक खाद, हरी खाद आदि का उपयोग करना पड़ेगा। अतुल मिश्रा और सुखपाल राजपूत ने भी स्वयंसेवको का मार्गदर्शन किया।

संध्यकाल में स्वयंसेवकों ने कैम्प फायर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। इसमें सभी स्वयंसेवको ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसकी आये हुए अतिथियो ने बहुत ही प्रशंसा की। इस दौरान हिमांश धर द्विवेदी, डा.जगवीर सिंह, डा.राघवेंद्र, डा.संदीप श्रीवास्तव, डा.अनूप दीक्षित, स्वयंसेवक पालक, प्रिंसी, रवीना, संजना, सीमा, स्नेहा, सोनम, उपमा, सोनम रजक, अंकित, दीपक, प्रकाश, प्रशांत, प्रिंस, रवि, स्वयंसेवक अक्सा, एलिजा, अमृता, अंजलि, चांदनी, दीक्षा, डॉली, जानवी, मुस्कान, नेवी, रिंकी, टिंकी, सौरभ, शिवांग, जय, ललित, राजेश, श्रीराम, अभिषेक, पंकज, अलंकृत, हिमाचल राजा आदि अन्य स्वयंसेवक उपस्थिति रहे। शिवर का संचालन डा.राजीव निरंजन ने किया और अंत मे आभार सुखपाल राजपूत ने किया।

अधिसूचना जारी होते ही हरकत में आयी यातायात पुलिस

ललितपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गयी है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही जिला व पुलिस प्रशासन चुनावों को शान्तिपूर्ण वातावरण में शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए संजीदा हो गया है।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी मतदान स्थलों पर निर्वाचन कराने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं तो वहीं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक सभी मतदान केन्द्रों के अलावा जिले भर की कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए लगातार अधीनस्थों को निर्देशित कर रहे हैं।

इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये जाने और यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के लिए यातायात विभाग पूरी तरह से क्रियाशील हो गया है। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक के निर्देशन में रविवार को यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शहर भर में वाहनों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया। वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, किसी पार्टी विशेष का झण्डा, बैनर आदि के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

ऐसे वाहनों को चिह्नित करते हुये झण्डा, बैनर, पोस्टर उतरवाये गये तो वहीं दो पहिया वाहन चालकों को लाइसेंस लेकर हेलमेट लगाकर वाहन का संचालन करने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का आह्वान किया गया। साथ ही वाहन चालकों से यह भी अपील की गयी कि वह आदर्श आचार संहिता के तहत जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कढ़ाई से करें।

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को चलाये गये विशेष संघन चैकिंग अभियान के दौरान 37 वाहनों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए अन्य आवश्यक कार्यवाहियां और गतिविधियां भी संचालित की जा रहीं हैं, जिससे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग के साथ जुटें लोकसभा चुनाव में : गौरव विश्वकर्मा

ललितपुर। समाजवादी छात्र सभा की एक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर लोकसभा बूथ प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी मौजूद रहीं।

वहीं सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा, नगराध्यक्ष अभि जैन खजुरिया, शत्रुघन यादव, अनवर खान, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष हृदेश यादव मुखिया, शाकिर अली, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष परवेज पठान, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरसद मंसूरी, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उन्होंने छात्रसभा कार्यकर्ताओं से पूरे मनोयोग के साथ पार्टी के काम में जुट जाने की अपील की है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर लोकसभा बूथ प्रभारी ज्योति सिंह लोधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार के कारण भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।

कार्यकर्ता हर बूथ पर मजबूती से खड़े रहे। सपा का केन्द्र में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। वहीं सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार आज कार्यकर्ता एक जुट हैं, उसी प्रकार चुनाव के समय एकजुटता के साथ मजबूती से प्रचार प्रसार में जुट जाएं, आने वाला समय हम सपाईयों का है। वहीं महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा ने कहा कि भाजपा की दिनों दिन कलई खुलती जा रही है।

भाजपा ने चंदे की आड़ में देश में वैमनस्यता का माहौल पैदा किया है। आज उद्योगपति डरे, सहमे हुए हैं। जांच एजेंसियों का भय दिखाकर चंदा लेन की पोल देश के सामने खुलने से भाजपा का जनाधार गिर चुका है। प्रदेश में नौजवान बेरोजगार है, किसान कर्ज के चलते प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं, महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा केवल जुमलेबाजी कर लोगों को भ्रमित करने का काम करती है।

अब देश की जनता भाजपाईयों की कारनामों को भलि भांति समझ चुकी है। वह लोकसभा चुनाव में इन्हे मुंहतोड़ जवाब देगी। बैठक में आकिब मंसूरी, कार्यालय प्रभारी गया प्रसाद कश्यप, अनीश यादव, मोहम्मद अनस, जहीर मंसूरी, फैजान अली, कृष्णपाल सिंह, सुनील अहिरवार, राममूर्ति तिवारी, अनुज यादव, दीपचंद्र प्रजापति, कुलदीप लोधी, यादवेन्द्र सिंह, मूरत सिंह यादव, महेंद्र यादव, जोगेन्द्र यादव, राघवेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, माधव सिंह, महिपाल सिंह, शुभम झां, प्रशांत विश्वकर्मा, सीताराम सेन, देशपत रजक, अश्वेन्द्र यादव, आकाश यादव, संजय रजक, सचिन सोलंकी, रामजी यादव, जसवंत सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, जयसिंह यादव, चारू सतभैया, अंकित यादव सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।