गौरैया संरक्षण को छात्राओं ने बनाये आकर्षक घोंसले
![]()
ललितपुर। करूणा इंटरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे गौरैया संरक्षण अभियान के अन्तर्गत विश्व गौरैया दिवस के लिए नन्हीं गौरैया के घोंसले में बुलाने के लिए छात्राओं ने आकर्षक घौंसले बनायें।
करूणा क्लब प्रभारी आकांक्षा विश्वकर्मा के निर्देशन में आयुषी पटेल, दीप्ति सोनी, प्रीति सेन,नेहा, प्रीति कुशवाहा, रागनी, रीना कुशवाहा ने मिट्टी के गौरैया घौंसलों में सुसज्जित रंग भरे, चित्रों में भी गौरैया की आकृति उकेरी।छात्राओं का कहना है कि विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर इन घौंसलों को विद्यालय, घर-आंगन, वाटिका में इसी उम्मीद के साथ लगा रहे हैं कि इन घौंसलों में नन्हीं गौरैया आकर बसेरा करे।
वहीं कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रूकवाहा महरौनी में विद्यालय के बच्चों ने गत्ते से गौरैया घौंसले बनाये और गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया। विद्यालय के सहायक अध्यापक आकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के बच्चों ने गौरैया घौंसले बनाये।जिनमें प्रमुख रूप से भावना,चंपा ,खुशबू,दिव्यांशी, श्यामलाल,कृष्णकांत,अरूण, निधि,सपना,अंश,निखिल,दीपेश, भूपेंद्र,अभिषेक, मदन मोहन, दीपक,आरुषि,अभि,विंद्रावन, दर्पण,छाया,आशिका,उदयभान, चंदन, ऋषिका ने आकर्षक गौरैया घौंसले बनायें। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक गनपत कुशवाहा ,जया अवस्थी, स्मिता श्रीवास्तव, अर्चना बिरथरे,गीता राजपूत, भगवानदास कुशवाहा,धनीराम प्रजापति, अनुराग तिवारी,मानसिंह यादव,ब्रजकिशोर कुशवाहा, दयाचंद्र,ब्रजकिशोर,महेश कुमार, किशोरी कुशवाहा,आकाश कुमार मौजूद रहे। जयगुरुदेव विद्यालय चौकाबाग में बच्चों ने गौरैया संरक्षण पर गौरैया घौंसले बनाए और चित्रकला में गौरैया की आकृति को बनाया।
वहीं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में बच्चों ने गौरैया घौंसले बनाकर उनमें रंग भरे। क्राफ्ट प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों ने गत्ते से गौरैया घौंसले बनाए और गौरैया संरक्षण का संकल्प भी लिया।करूणा क्लब प्रभारी यशोदा के निर्देशन में चित्रकला एवं गौरैया वाक्य बनाओ प्रतियोगिता में नैनसी यादव, भागवती कुशवाहा, प्रिंसी पाल,रश्मि पाल,शिवानी कुशवाहा, रुबी,मोहिनी चंदेल,रानी यादव, खुशबू कुशवाहा,रागिनी,मुस्कान प्रजापति,मुस्कान यादव,प्रियंका कुशवाहा,राजनंदनी,आरेंशी यादव,रीना,स्वाति प्रजापति, रागिनी प्रजापति, प्रियंका, दीपक, हरिशंकर कुशवाहा, रितिक कुशवाहा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
Mar 21 2024, 18:33