अंबेडकर नगर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनाव तैयारी का जायजा..कॉन्टैक्ट सेंटर का नंबर जारी
जिले में सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर तेज हुई तैयारियों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलक्ट्रेट में बने विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उप जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, वीडियो अवलोकल टीम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (MCMC) एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा सी विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों के संबंध में आम जनमानस शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निस्तारण आयोग द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाएगा।
अंबेडकर नगर:कार्यकर्ता बैठक में पदाधिकारियों से रूबरू हुए भाजपा प्रत्याशी..लिया गया संकल्प
अंबेडकर नगर।मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने को जुटी भाजपा लगातार अभियान तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी कड़ी में विभिन्न मंडलों में विधानसभा संयोजक अनंतराम मिश्र के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर लोकसभा प्रत्याशी एंव सांसद रितेश पांडेय के साथ पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। मंगलम मैरिज हॉल में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य और उद्देश्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय को एक एक मत दिला कर जीत दिलाने का आवाहन किया।लोक सभा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है,प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने और ऐतिहासिक विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार आवश्यक है।कहा कि सम्मानित जनता इस बार मुझे भाजपा प्रत्याशी के रूप में पुनः आशिर्वाद देकर जीत दिलायेगी और हम सब अंबेडकर नगर लोक सभा सीट देश के विकास के लिए मोदी जी को अर्पित करेगें। जिला उपाध्यक्ष एवं नगर प्रभारी डॉक्टर रजनीश सिंह,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,पूर्व विधायक सुभाष राय, तथा विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू ने भी चुनाव में जीत का संकल्प व्यक्त करते हुए एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र और संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता ने किया। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि ने क्षेत्रीय महामंत्री किमो रमापति ,राम किशोर राजभर, शिव पूजन वर्मा, डॉ योगेश उपाध्याय,शाश्वत मिश्र समेत अन्य दलों के पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण के किया।विधानसभा मीडिया संयोजक विकास निषाद ने बताया कि वहीं मालीपुर मंडल में मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र , सोनगांव में मंडल अध्यक्ष रविन्द्र भारती , भियाव मंडल में मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्त , नेवादा में मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, जीवत में मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता एंव सभी मंडलों में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।
अंबेडकर नगर:होली को लेकर तेज हुई तैयारियां,रोडवेज ने किए हैं ये इंतजाम
होली के मौके पर घर आने वाले यात्रियों की बढ़ी संख्या को लेकर तैयारियां के क्रम में अकबरपुर डिपो ने सुविधाओं में बढ़ोतरी की है।डिपो द्वारा होली से पहले 22 मार्च से 31 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन करने की योजना है,जिसमें दिल्ली के लिए तीन कानपुर के लिए चार और लखनऊ के लिए 6 अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी।
वही आजमगढ़ मऊ और बलिया में बसों के फेरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही साथ अकबरपुर बस स्टेशन के बेड़े में शामिल 65 बसों का संचालन भी होगा। यह सेवा 31 मार्च तक जारी रहेगी। एआरएम सीवी राम ने बताया कि यात्री बसों की संख्या बढ़ाई गई है वहीं भीड़ को देखते हुए बसों के फेरों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।
अंबेडकर नगर:रोजगार की तलाश में निकला युवक हुआ दुर्घटना का शिकार..परिजनों में कोहराम
रोजगार की तलाश में मुंबई जा रहे युवक दुर्घटना का शिकार हो असमय काल का ग्रास बन गया।स्टेशन पर रुकी ट्रेन से नीचे उतरकर टहलते समय युवक की दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।गांव निवासी बालकेश्वर सिंह (18 वर्ष) पुत्र सुरसेन सिंह पारिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण बीते शनिवार को रोजगार की तलाश में मुंबई जाने के लिए गांव के ही युवक सोनू के साथ निकला।बताया जाता है कि वह बनारस से ट्रेन से मुंबई जा रहा था। इसी बीच ट्रेन वाराणसी जिले के थाना क्षेत्र शिवपुर के कादीपुर के पास ट्रेन आउटर पर खड़ी थी। इसी दौरान बालकेश्वर सिंह ट्रेन से नीचे उतरकर टहलने लगा। इतने में अचानक आयी मालगाड़ी की चपेट में वह आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जब मृत युवक का शव घर आया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
अंबेडकर नगर: मनचलों के दुस्साहस का छात्रा ने दिया जवाब,मामला पहुंचा थाने
अंबेडकरनगर।
पढ़ कर घर लौट रही छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी करते हुए अपहरण का प्रयास किया,पीडिता की गुहार पर आस पास के लोगों ने मनचलों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है।सूचना के अनुसार ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही छात्रा के जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालय से पढ़ कर घर आते समय रास्ते में छात्रा को जबरन रोक लिया और अपहरण करने की नीयत से हाथ पकडक़र व मुंह दबोच कर जबरन गाड़ी पर बैठाने का प्रयास किया। छात्रा द्वारा शोर मचाने के बाद थोड़ी दूर पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर जोगापुर निवासी साधु यादव व शुभम यादव को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी युवकों को अकबरपुर कोतवाली ले आयी।
अकबरपुर थाना प्रभारी विरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्यवाही की जा रही है।
अंबेडकर नगर अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, परिजनों में कोहराम
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पर पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के मकरही बाजार में राजमिस्त्री का काम कर वापस लौट रहे शेखपुरा मलपुरा गांव निवासी सती राम पुत्र मोतीलाल अनियंत्रित की चपेट में आने से बुरी तरीके घायल हो गए जहां रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत से पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है दूसरा मामला अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां रामनगर निवासी पीआरडी जवान दीनानाथ उम्र लगभग 56 वर्ष अकबरपुर रोडवेज पर ड्यूटी करने जा रहे थे इसी दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गई बताया जाता है कि हार्ट अटैक के चलते मौत हुई है दो स्थानों पर हुई अलग-अलग घटनाओं से दोनों पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस मामले की आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अंबेडकर नगर:पेट्रोल पंप धारकों को ईंधन उपलब्धता को लेकर डीएम ने जारी किए निर्देश

अम्बेडकरनगर में डीएम अविनाश सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं।डीएम ने सभी डीजल रिटेल आउटलेट पम्प धारकों को निर्देशित किया है कि वह अपने पम्प पर कम से कम 5000 लीटर डीजल और 2000 ली पेट्रोल हर हाल में आरक्षित रखें।
डीएम ने अपने जारी निर्देश में कहा कि सभी पेट्रोल पंप पर अपने पम्प पर कम से कम 5000 लीटर डीजल एवं 2000 लीटर पेट्रोल प्रत्येक समय आरक्षित रखेंगे। आरक्षित डीजल एवं पेट्रोल का निर्गमन तभी होगा जब अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी का निर्देश होगा। इसके साथ ही पम्प धारकों को यह भी निर्देशित किया कि वह एक ड्राफ्ट/इण्डैन्ट अपने ऑयल कम्पनी में लगाए रखेंगे, जिससे जिले में पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल की उपलब्धता बनी रहे। इसके साथ ही रिटेल आउटलेट धारक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पंप ड्राई न होने पाए।
अंबेडकर नगर: दिव्यांग युवक की मिली अधजली लाश,पुलिस जांच में जुटी

अम्बेडकर नगर।अकबरपुर अयोध्या रोड मीरानपुर स्थित रघुराजी फैक्ट्री के पीछे मंदिर के पास एक युवक का अधजली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। सब मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है चेहरा झुलसा होने के चलते शव की पहचान नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरानपुर मोहल्ले में स्थित रघुराज की फैक्ट्री के पीछे मंदिर के पास दिव्यांग युवक अधजला शव मिला। सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय ने मौके का निरीक्षण किया और शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। युवक का चेहरा झुलसा होने के चलते मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों से संपर्क के साथ-साथ सोशल मीडिया के सहारे जल्द शिनाख्त के प्रयास कर रही।
अंबेडकर नगर: दरवन झील के विकास के लिए जारी हुई धनराशि..ऐसे बदलेगी सूरत
अम्बेडकरनगर की दरबन झील के ईको पर्यटन विकास के लिए शासन ने 862.52 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की है।इसके विकास से जिले को एक अच्छा पर्यटक स्थल मिल जाएगा। साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
डीएम के विशेष प्रयास से कई झीलों के विकास की कार्ययोजना पर एक साथ काम शुरू हुआ। इसी में से एक दरबन झील को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विशेष रुचि ली थी और साफ सफाई करवाई थी। अब शासन ने आदर्श आचार संहिता लगने से ठीक पहले इस झील के इको पर्यटक विकास के लिए 8 करोड़ 62 लाख 52 हजार रुपए की मंजूरी दे दी है।डीएम अविनाश सिंह ने बताया प्रथम किश्त भी निर्गत की जा चुकी है।पूरी झील का भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने की योजना है,जिससे अयोध्या आए हुए पर्यटक भी यहां आने के लिए आकर्षित होंगे।
अंबेडकर नगर: कटेहरी सीएचसी पर नवीन तैनाती..एक लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के प्रयासों की कड़ी में जहां बीते दिनों पांच नए संविदा चिकित्सकों की तैनाती अलग-अलग अस्पतालों में की गई थी वहीं सीएचसी कटेहरी में नए ईएनटी सर्जन को तैनात किया गया है।
अब तक ईएनटी सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण कटेहरी से जुड़ी एक लाख की आबादी को जिला अस्पताल तक की दौड़ लगानी पड़ती थी।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार स्वास्थ्य निदेशालय से डॉ अमित प्रकाश सिंह की तैनाती सीएचसी कटेहरी में ईएनटी सर्जन के रूप में की गयी है, साथ ही जिले में अलग अलग स्थानों पर 36 स्टाफ नर्स भी तैनात की गयी है,जिससे स्वास्थ्य सेवाओ और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो सकेगी।