Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:51

बृजमोहन अग्रवाल ने ली रायपुर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में भाजपा पार्षदों और छाया पार्षदों की बैठक

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षदों और छाया पार्षदों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा के चुनावी समर में उतरने से पहले हमें हर मोर्चे पर मजबूती के साथ तैयार रहना हैं।

उन्होंने कहा सर्वप्रथम मतदाता सूची के सुधार की प्रक्रिया में सभी पार्षदों और छाया पार्षदों को लगना है। किसी प्रकार की भी त्रुटि को सुधार कर चुनाव के दिन मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। किसी भी प्रकार की फर्जी वोटिंग से बचने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार रहना आवश्यक है, जिससे हम स्वस्थ चुनाव में अपनी सहभागिता निभा सकें। आप सभी के कंधों पर इस महत्वपूर्ण कार्य का दायित्व है ।

उन्होंने आगे कहा की चुनाव को लेकर जनता के बीच उत्साह का वातावरण हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनहित के अनगिनत कार्य कर रही है और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से भारत का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हो रहा हैं। शायद ही ऐसा कोई परिवार हो जो भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित ना हुआ हो। माताएं, बहनें और किसान सहित अन्य वर्ग सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।

बृजमोहन ने कहा कि कमल फूल छाप लोगों की जुबान में होना चाहिए। लोकसभा की 400 सीटों के लक्ष्य पर हमारे शीर्ष नेतृत्व का ध्यान केंद्रित हैं। ऐसे में हमे भी अपनी लोकसभा प्रचंड मतों से जीतकर कीर्तिमान रचना है। सभी को एकजुटता के साथ कमल के निशान को ऐतिहासिक जीत दिलाना है।

मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के बीच यह बात पुरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की अपने राजनीतिक जीवन में मेरे लिए पार्टी ही सर्वोपरि रही है। बृजमोहन ने बृजमोहन के लिए नही कमल निशान के लिए ही जनता से मत मांगा है, मेरे लिए और हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए पार्टी प्रमुख है।

उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि आप सभी छोटे व्यापारी जैसे ठेले, खुमचे, किराना दुकान से सीधा संपर्क कर भाजपा के पक्ष में अपना मत रखें और मतदान करवाने हेतु सहयोग का आग्रह करें। साथ ही मंदिरों, धार्मिक लोगों और सामाजिक प्रमुखों से सहित हमारे दिनचर्या से जुड़े लोगों के समक्ष भी बात रखे। हम सभी को अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है।

बृजमोहन अग्रवाल ने सभी पार्षदों की उपस्थिति में अबकी बार 400 पार लिखित टी शर्ट लोकार्पित किया। जिसे रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं को वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी को वार्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करना है जिससे हर कार्य सूक्ष्मता से अंतिम इकाई तक आसानी से पहुंचे और एक बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जा सके। लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में आहूत इस बैठक में आज रायपुर लोकसभा से सांसद सुनील सोनी, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी संबोधित किया सांसद सुनील सोनी ने कहा की रायपुर लोकसभा की जीत इतनी ऐतिहासिक हो की कभी ना टूटने वाला कीर्तिमान स्थापित किया जा सके और इसके लिए हमको अपने आपको पूरी तरह झोंकना पड़ेगा दिन रात हमे इस तरह को मेहनत करनी है जैसे स्वयं ही प्रत्याशी हैं ।

विधायक मोतीलाल साहू ने कहा की कांग्रेस चुनावी मैदान में कहीं नहीं है परंतु फिर भी हमे अपनी तरफ से पूरी मेहनत करनी है और इस चुनाव को भी पूरी गंभीरता के साथ लड़ना है रायपुर ग्रामीण से हमे अपने ही रिकॉर्ड से आगे जाना है और एक नया मील का पत्थर स्थापित करना है ।

रायपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आहूत बैठक में रायपुर की चारों विधानसभाओं से सैकड़ों पदाधिकारी और पार्षदों का दल उपस्थित रहा आज की बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, केदार गुप्ता, पाणिग्रही, नलिनेश ठोकने, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, अशोक पाण्डेय, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, चन्नी वर्मा, जिला महामंत्री भाजपा रमेश ठाकुर, सत्यम दुवा, उपाध्यक्ष ललित जयसिंग, अकबर अली, हरीश ठाकुर, मनीषा चंद्राकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मनोज वर्मा, विनोद अग्रवाल, मृत्युंजय दुबे, राहुल राव सहित रायपुर नगर निगम और बिरगांव निगम के सभी पार्षद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:12

कांग्रेस की खुद अपनी कोई गारंटी नहीं रही, वो जनता को गारंटी दे रही हैं,झूठ परोसना कांग्रेस की फितरत,देश में एक ही गारंटी चलती हैं और वो है मोदी

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए 

कांग्रेस पार्टी ने देश के लोगों के लिए पांच न्याय गारंटी दी हैं इसे महज चुनावी सब्जबाग दिखाना करार देते हुए भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू एवं पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की देश में अपनी कोई साख नहीं बची हैं अब वो देश की जनता को 5 न्याय की गारंटी दे रही हैं ये महज़ चुनावी सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ भी नहीं है। झूठ परोसना कांग्रेस की फितरत में ही हैं। देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती हैं और वो है मोदी जी की गारंटी। इनकी गारंटी के आगे सभी की गारंटी कहीं भी नहीं टिकतीं हैं। अपने अस्तित्व की तलाश में भटक रही कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से इस तरह के झूठे वादे नहीं करना चाहिए…? 50 वर्षों तक देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार की सेवा , सत्कार में लगी रही।

जनता के दुःख – तकलीफों से इनका कोई सरोकार नहीं रहा….? सत्ता सुख भोगते – भोगते कांग्रेसी शायद यह भूल गए कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन हैं कभी लोकसभा में चार सौ सीटें जीतने वाली कांग्रेस आज दहाई के आंकड़े तक सिमट कर रह गई है। देश ने दस साल यूपीए सरकार के शासन को भी देखा है जब सारे फैसले दस जनपथ से पूछकर लिए जाते थे। भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू एवं पुरंदर मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में इनके सारे बड़े नेता लिप्त रहे। आखिर किस मुंह से कांग्रेस देश की जनता ‌के पास वोट मांगने जाएगी। क्योंकि कांग्रेस के पास न कोई नीति है और न ही विकास कार्य करने की नियत ….?

वर्ष 2014 का वो स्वर्णिम काल आया जब एक गरीब मां का बेटा नरेन्द्र मोदी भारत देश का प्रधान सेवक बना और देश आज सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा हैं यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही नितियों का ही असर है कि आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं और बहुत जल्द तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे और भारत देश विश्व गुरु बनेगा। क्योंकि देश की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि मोदी जो कहते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं। आज जब कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को तलाश रही हैं और जब मोदी और भारतीय जनता पार्टी का अकेले मुकाबला नहीं ‌कर पायी तो सारे भ्रष्टाचारियों को ‌अपने साथ लेकर इंडी ( घमंडिया) गठबंधन बना लिया। सारे विरोधी एक हो गए और इनके गठबंधन में ही कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। अभी चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है बहुत से राज्यों में तो कांग्रेस ने अपने आधे ही उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। दरअसल कांग्रेस का अपने ही सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही हैं।

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:10

बस्तर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में CM साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय योजनाओं का ग्रामीणों को नहीं मिला

नारायणपुर- जिले के बेनूर गांव में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वनमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य पदाधिकारी ने शिरकत की. इससे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम साय समेत तमाम बीजेपी नेताओं के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की और तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने की अपील की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेनूर गांव की पावन भूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बस्तर लोकसभा के लिए महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना है तो बस्तर क्षेत्र से महेश कश्यप के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं. 10 साल से प्रधानमंत्री विकास कार्य कर रहे हैं. सबका साथ सबका विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी हुई है.

आगे उन्होंने कहा, पिछले 5 साल कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश की जनता को मोदी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है. 13 हजार 320 करोड़ रुपए की अंतर राशि किसानों को प्रदान किया गया. सरकारी ख़र्च पर रामलाल के दर्शन कराए जा रहे हैं. तेंदुपत्ता संग्राहकों का चरण पादुका मिलना शुरू हो जाएगा. लोगों की सभी आवश्यकता पर काम करेंगे. दिल्ली में अगर फिर से मोदी की सरकार बनाना है तो बस्तर लोकसभा से महेश कश्यप को अपना समर्थन देंकर कमल का फूल खिलाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आने वाले समय मे भाजपा की सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी. इससे दूरस्थ अंचल में बैठे अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके.

वहीं वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा, विष्णुदेव सरकार ने किसानों को धान बोनस, 3100 रुपए क्विंटल धान का दिया. महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रदान किए. मोदी की गारंटी में कई वादे 3 माह में पूरे किए हैं. इसके साथ ही केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बस्तर सहित कई क्षेत्र में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. लोग कांग्रेस पार्टी से दूर भाग रहे हैं. कांग्रेस पूरी तरह डूब चुकी है, इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बस्तर प्रत्याशी महेश कश्यप को अपना समर्थन देकर सांसद बनाते हुए दिल्ली भेजें.

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 3 महीने के भीतर जो वचन दिए थे, उसको पूरा किया है. 917 रुपए की धान की अंतर राशि विष्णुदेव साय ने तत्काल पूरा किया. इसके साथ ही भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों को आवास प्रदान किए. भारतीय जनता पार्टी जो कहती वो करती है.

वहीं लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि छोटे से गांव और सामान्य किसान होने के बावजूद केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी बनाया है. इसलिए 19 अप्रैल को अपना समर्थन देकर मोदी की सरकार बनाएं.

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:09

बस्तर सीट पर पूर्व मंत्री लखमा के बेटे और PCC चीफ की दावेदारी से फंस गया पेंच ! दोनों के मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान किया है. अब तक 5 सीटों पर नाम फाइनल नहीं किया जा सका है. इस बीच जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं. वहीं इस सीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी दावेदारी ठोकी है. अब इन सबके बीच दोनों नेताओं ने मुलाकात की है. मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि, दोनों में से कोई एक नेता मान गया है. हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.

बता दें कि कवासी लखमा पीसीसी चीफ से मिलने उनके घर पहुंचे थे. सियासी गिलयारों में चर्चा है कि कवासी लखमा चाहते हैं कि बस्तर से उनके बेटे को सांसद का टिकट मिल जाए. इसके लिए लखमा ने AICC में अपने बेटे की दावेदारी पेश की है और इसी सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में जीतकर आए दीपक बैज ने भी अपनी दावेदारी पेश की है.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस को दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के रणनीतियों पर चर्चा की है. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा, इस बार हम सब और अधिक मजबूत से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और न्याय की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने में अवश्य सफल होंगे.

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 21:00

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नरेंद्र शुक्ल और आलोक चन्द्रवंशी को दिलाई राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ

रायपुर-     राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बुधवार को राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार शुक्ल और आलोक चन्द्रवंशी को राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शपथ प्रक्रिया पूर्ण कराई.

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एम. के. राउत, सरजियस मिंज, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एस. के. तिवारी, ए.के. अग्रवाल, मोहन पवार, मनोज त्रिवेदी, धनवेंद्र जायसवाल, राज्य सूचना आयोग के सचिव गोपाल वर्मा सहित आई.पी. मिश्रा, राकेश चतुर्वेदी, डॉ. सुरेंद्र शुक्ल, एल.एन. तिवारी, अंजनी कुमार शुक्ल, डी.सी. पाण्डेय, अनुराग दीवान एवं नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार शुक्ल सेवानिवृत आई.ए.एस. अधिकारी हैं. वे कलेक्टर बालोद और कमिश्नर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग जेसे पदों पर कार्यरत रहे हैं. वहीं आलोक चंद्रवंशी पूर्व जोन कमिश्नर रहे हैं.

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 20:53

कांग्रेस की पांच गारंटी के आगे मोदी की गारंटी की हवा खुल गई,कांग्रेस ने देश बनाया,संवारा और आगे भी देश चलाएगी,भाजपा को 10 साल देकर देश की जनता

रायपुर- भाजपा विधायकद्वय

मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता को भाजपा को 10 साल सरकार चलाने का अवसर देने का आज पछतावा हो रहा है। इन 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जनता से सिर्फ वादाखिलाफी किया है। जनता बदलाव की मूड बना चुकी है। भाजपा नेताओं को केंद्र में परिवर्तन की लहर दिख रही है इसे घबराये भाजपा के नेता मोदी की नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस के गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं।प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश का निर्माण किया है देश को संवारा हैं और कांग्रेस ही देश चला सकती है. यह जनता ने भी स्वीकार कर लिया है मोदी के 10 साल के कार्यकाल हर वर्ग इनके कुनीतियों से पीड़ित है। 10 साल से जनता सिर्फ ड्रामा बाजी जुमला बाजी और मन की बात सुन रही है। 

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की पांच गारंटी जनता के सामने आने के बाद मोदी की गारंटी का ढिंढोरा और ढोल पीटने वाले भाजपा नेताओं को पसीना आने लगा  हैं। कांग्रेस ने महिलाओं को 1 लाख रु. सालाना देने, सरकारी पदों के भर्ती पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, आशा आंगनबाड़ी एवं मिड डे मील के कार्यकर्ताओं की वेतन दुगनी करना, मनरेगा के मजदूरी 400 प्रतिदिन करने, राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन 400 रू. प्रतिदिन करना, किसानों को एमएसपी की कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग का गठन, स्वास्थ्य का अधिकार, 30 लाख सरकारी रिक्त पद भर्ती, जल जंगल जमीन का कानूनी हक वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित दावा को एक वर्ष भीतर का समाधान, 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को हटाने, सहित अनेक कार्ययोजना बनाकर गारंटी दी है इसके आगे मोदी की गारंटी की हवा खुल गई है।

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 20:33

सही रणनीति, उचित निर्णय और पूर्ण विश्वास किसी भी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  सही रणनीति, उचित निर्णय और पूर्ण विश्वास किसी भी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं। जीत का उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि जनता की भलाई और समाज की उन्नति के लिए काम करना होना चाहिए। यह बात रायपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर जिला शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही।

सिविल लाइंस स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमे अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी 7 मई तक पूरी तरह से पार्टी को समर्पित रहने की कसम खाई।

श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की भलाई और समाज की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। मोदी जी की गारंटी किसी वर्ग विशेष की न होकर सभी के लिए है और हर एक व्यक्ति को इसका लाभ भी मिल रहा है। मोदी जी 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ऐसे में हमे भी अपनी पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से समाज के हर व्यक्ति से मिलना होगा और उन्हे भाजपा की देशहित की नीतियों से अवगत करना होगा।

श्री अग्रवाल का यह भी कहना है कि, कांग्रेस की नीति हमेशा से ही देश विरोधी और समाज को तोड़ने वाली रही हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया। कांग्रेस में हार के डर से नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं।

बैठक में सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित थे। जिसपर अग्रवाल ने कहा कि यह केवल भाजपा में संभव है कि जिस सांसद का टिकट कट गया वो और जिसको टिकट मिला वो दोनो एक मंच पर उपस्थित हो। यह केवल भाजपा के संस्कार है वरना दूसरी पार्टियों में पार्षद का टिकट कटने पर बगावत हो जाती है। बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, लक्ष्मी वर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा, विजय केशरवानी, पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 20:25

कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा हर साल 1 लाख रू.,भाजपा सरकार महिलाओं को देती है 1000 रू. कांग्रेस देगी 8333 रू. प्रति माह

रायपुर-  केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस देश के हर वंचित वर्ग के विकास की गारंटी देती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा महिलाओं को 1000 रू. देने की बात करती है। कांग्रेस हर महिला को 8333 रू. महिना देगी। कांग्रेस ने महिलाओं के लिये महालक्ष्मी योजना लागू करने का वायदा किया है। जिससे हर महिला को 1 लाख रू. हर साल देने की गारंटी है। कांग्रेस का मानना है कि देश की उन्नति तभी संभव है जब आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाया जाये। इसलिये कांग्रेस ने मातृशक्ति को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने का बीडा उठाया है।

बैज ने कहा कि कांग्रेस के यूपीए सरकार ने रोजगार को कानूनी अधिकार देने के लिये मनरेगा कानून बनाया था, तथा हर मजदूर को न्यूनतम 150 दिवस कार्य मजदूरी मिलने का कानूनी अधिकार दिया है। अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 रू. करने की गारंटी देती है। इससे देश के मजदूरों की आर्थिक बदहाली दूर होगी तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा।

बैज ने कहा कि आज देश का किसान अपने फसल की कीमत के लिये संघर्ष कर रहा। उसे अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिये आंदोलन करना पड़ रहा। मोदी सरकार ने किसानों का दमन किया। कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने संसद में कानून बनायेगी तथा स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करेगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज देश की बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर है। कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के लिये युवाओं को 5 गारंटी देती है। कांग्रेस 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने हर जिले 5000 करोड़ का स्टार्टअप को बनायेगी। कांग्रेस का शुरू से मानना है कि देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हर वर्ग के नागरिकों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खोले जाये। इसी लिये कांगेस ने किसान न्याय गारंटी, युवा न्याय गारंटी, नारी न्याय गारंटी, श्रमिक न्याय गारंटी तथा हिस्सेदारी न्याय की गारंटी देने का निर्णय लिया है।

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 20:24

बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद प्रदेश में बालक-बालिकाओं के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। परिषद स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल अधिकारों की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। जो एक सराहनीय कार्य है। यह बात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को परिषद की सामान्य सभा की बैठक के दौरान कही।

बैठक में बृजमोहन अग्रवाल को परिषद का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, सेवा के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती। हम बिना पद पर रह कर भी जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने जानकारी दी की परिषद गरीब और दिव्यांजन बच्चों के लिए विभिन्न कार्यों के संचालन कर रहा है। जिसमे जीवन ज्योति बालगृह (बालिका) रायपुर, कोंडागांव, बालगृह (बालक) माना कैम्प, खुला आश्रय गृह, स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर शामिल है। जो प्रशंसनीय कार्य है।

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने परिषद को नया रायपुर में स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है जिसके लिए राज्य सरकार 30 एकड़ भूमि का आवंटन करेगा। राज्य सरकार के बजट में भी बाल भवन के लिए प्रावधान किया गया है। सप्रे स्कूल में स्पीच थेरेपी सेंटर खोला जाएगा और माना बाल गृह में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।

इतना ही नहीं आने वाले समय में दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए विशेष पोस्ट मैट्रिक शिक्षण संस्थान भी खोला जाएगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में परिषद की उपेक्षा के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। जिसको सुधारने के लिए पाठ्य पुस्तक निगम की तरफ से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। उन्होंने अपनी तरफ से भी परिषद को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

आज हुई बैठक में चंद्रेश शाह को महासचिव, इंदिरा जैन को कोषाध्यक्ष, डॉ अशोक त्रिपाठी को उपाध्यक्ष चुना गया साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही परिषद की कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25 कर दी गई। श्री अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी।

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 20:23

लोकसभा निर्वाचन 2024 : सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला, सेक्टर अधिकारी मतदान दल और आरओ के बीच कड़ी- कलेक्टर, सेक्टर अधिकारी निष्पक्षता

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन 2024 के 

लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सेक्टर और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जहां सेक्टर अधिकारियों को मतदान दल और आरओ के बीच की कड़ी बताया. वहीं एसपी संतोष सिंह ने सेक्टर अधिकारियों से निष्पक्षता से कार्य करने को कहा.

प्रशिक्षण में शामिल हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि सेक्टर अधिकारी गुणवत्तापूर्ण कार्य करें. सेक्टर अधिकारी मतदान दल और रिटर्निंग अधिकारी के बीच कड़ी होते है. निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न होने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था, कहीं पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे.

लोकसभा निर्वाचन गर्मी के मौसम में होना है, ऐसे में सभी सेक्टर अधिकारी समय पूर्व बूथ का निरीक्षण करें और मूलभूत सुविधा व्यवस्थित करें. स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी में जाएं और वहां और किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन न हो रहा हो, इसका विशेष ध्यान रखें. बूथ में वेबकास्टिंग के कार्य को बेहतर तरीके से कराएं और सम्पूर्ण मतदान के बाद ईवीएम मशीन सुरक्षित तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाएं. सेजबहार के शासकीय इंजीनियंरिग कॉलेज में पर्याप्त सुविधाएं रखी जाएगी.

एसपी संतोष सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता के साथ ड्यूटी करें. शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ कार्य करें. निर्वाचन कार्य के द्वारा आचार-व्यवहार बनाएं रखें. मतदान के पूर्व भी किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए.

मास्टर ट्रेनर अजीत हंडेत ने सेक्टर अधिकारियों को बताया कि मतदान केंद्र में 100 मीटर तक प्रचार-प्रसार न हो, इसका चिन्हांकन करना होगा. केंद्र में लाइट और पंखे की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही संवेदनशील बूथों की पहचान करेंगे. पुलिस सेक्टर अधिकारी वेलरेनेबल स्थान को चिन्हाकित करेंगे और मतदान में आने वाली बाधा को दूर करने में सहयोग करेंगे.

गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्रमांक 45, 47, 48 के सेक्टर अधिकारियों को प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया गया और विधानसभा क्रमांक 49,50,51,52,53 व रिजर्व को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, एडीएम देवेंद्र पटेल सहित मास्टर ट्रेनर अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.