गौरैया को दें पर्यावरण, ताकि बचा रहे उसका जीवन भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों का जीवन बचाने के लिए रखें दाना-पानी

ललितपुर। घर के आंगन में बच्चों की तरह पक्षियों की चहचहाहट और उनके संरक्षण के उद्देश्य को लेकर नगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था मानव ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में  विश्व गौरैया दिवस के अवसर जनपद कई विद्यालयों में गौरैया दिवस मनाया गया शुरू की है। वर्ष 2012 से गौरैया संरक्षण की दिशा में की जा रही संस्था की पहल रंग ला रही है।

मानव ऑर्गनाइजेशन जहाँ गौरैया को बचाने के लिए निरंतर स्कूली बच्चों, कॉलेजों , विभिन्न ऑफिस आदि में घोंसले प्रदान करती है वहीं भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को दाना पानी रखने की भी अपील करती रहती है। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी,प्राथमिक विद्यालय,लक्ष्मीपुरा नगर क्षेत्र,प्राथमिक विद्यालय रामराजा मंदिर,उच्च प्राथमिक विद्यालय वस्त्रावन, ब्लॉक बार,प्राथमिक विद्यालय मरौली,प्राथमिक विद्यालय रानीपुरा,राजघाट,शिक्षा कर्नल एकेडमी ललितपुर,नेहरू महाविद्यालय ललितपुर,गौशाला वर्णी कालेज चौराहा ललितपुर में विश्व गौरैया दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

इस दौरान विद्यालय परिवार को संस्था की ओर से घोंसलों का वितरण किया गया, बच्चों द्वारा रचनात्मक चित्र बनाकर गौरैया बचाओ भावना को करुणामय कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

 पर्यावरणविद्  अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कई रिपोर्टों से यह पता चला है कि गौरैया और मनुष्य का संबंध 11000 वर्ष पुराना है। निरंतर मानव ऑर्गेनाइजेशन के स्वयंसेवक पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहे हैं,यह जागरूकता शिविर निरंतर 30 अप्रैल तक चलेंगे,शहरीय क्षेत्र में पेड़ों की संख्या कम हुई है।

वहीं घरों में पक्षी घोंसला बनाते हैं तो लोग उन्हें हटा देते हैं। ऐसे में पक्षी गर्मी और बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। यही कारण है कि पक्षी जंगलों का रुख कर रहे हैं। शहर में पक्षियों की तादाद बढ़ाने के लिए यह बॉक्स बना रहा हूं। ताकि लोग घरों के बाहर इन्हें रखे। इनमें पक्षी रहेंगे और अपना घोंसला बनाएंगे। जिससे हर घर के आंगन में पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देगी। घरों में कृत्रिम घोंसले और छतों पर पानी रखकर गौरैया को विलुप्ति से बचाएं।

भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है।

लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है।

पर्यावरण सचेतक डॉ सुनील संचय ने बताया कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके। मैं हमेशा ही पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी तथा अपने आवास के बाहर पशुओं को पानी की व्यवस्था रखता हूँ। यह मेरी प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल है। गर्मियों के मौसम में पक्षियों को दूर-दूर तक पानी नहीं मिलता है। कई बार ऐसी स्थिति में पक्षी प्यास से मर भी जाते हैं।

 इस दौरान डॉ. राजीव निरंजन, स्वतंत्र व्यास, सचिन जैन, गौ पुत्र प्रशांत शुक्ला,जीत गुप्ता, हरेंद्र प्रताप सिंह, आकाश झा, बलराम, शैलेंद्र कुमार, कुलदीप द्विवेदी, ऋषि हीरानंदानी, विशाल नामदेव, मुकेश लोधी करमरा, मो.जाकिर, प्रतिभा यादव, सीमा जैन, तारा तिवारी,नंदनी, खुर्शीद बानो, राहुको तिवारी,श्रीमती ममता वाल्मीकि,श्रीमती गीता गोस्वामी, शकुन, चांदनी दीपिका, मोहित पांडे आदि कई प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग रहा।

सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके थे वमन लाल बाबरा



ललितपुर। जब भी चुनावी मौसम आता है तो ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नाम की चर्चा अवश्य हो जाती है वह चमन लाल बाबरा । चमन लाल बाबरा जनपद में छोटे बड़े सभी में अपनी किस्मत आजमाई है नगर पालिका परिषद विधानसभा लोक सभा सभी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी थी उनके जीवन के लगभग 26 चुनाव उन्होंने लडे।

चमन लाल बाबरा इस जनपद के ऐसे व्यक्ति थे जिनमें सभी कलाएं मौजूद थी । सन 1977 के चुनाव में रायबरेली से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ राज नारायण जी चुनाव में खड़े थे उनके प्रचार में आप गई थी आपने राज नारायण जी का पिक्चर आज के माध्यम से इतना सशक्त किया था कि उनका नाम बीबीसी लंदन ने भी बोला था ।इस चुनाव में तत्कालीन इंदिरा गांधी कुछ चुनाव में हार गई थी और इसके बाद ही ललितपुर के सपूत को एक अलग पहचान मिली थी क्योंकि ऐसा कहा गया था कि राज नारायण के चुनाव में चमन लाल बाबरा के द्वारा चुनाव का आर्ट के माध्यम से प्रचार किया था की वह सफल हो गए थे ।

इसके बाद समाजवादी विचारधारा से जुड़े इस नेता को जयप्रकाश नारायण कहा था कि चमन लाल आप दिल्ली आ जाओ हम आपके राज्यसभा से सांसद बना देंगे लेकिन चमन लाल जी नहीं उनका कहना था कि हम जीत कर ही संसद भवन पहुंचेंगे इस दौर में चमन लाल की मुलाकात मुंबई में तत्कालीन पूर्व रेल मंत्री समाजवादी नेता हुई जोर्ज फर्नाडीज हुई । उनके साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती हो गई साथ में रेलवे नौकरी की साथ में दोनों ने छोड़ी थीऔर भाई ललितपुर आ गई थी ।

बताया जाता है कि उसे समय फिल्म प्रोड्यूसर मक्खन लाल से उनकी मुलाकात हुई वहीं उन्होंने मीना कुमारी का एक चित्र बना दिया उसके चित्र को इतना संजीव बताया की उसे जमाने की जानी मानी हीरोइन मीना कुमारी ने उनको कहा तुम तो बावरा हो बस यही से उनको यह एक और नाम मिल गया और उन्होंने अपने नाम की आगे चमन लाल बरा लिखने लगे कुछ दिनों के बाद वह मुंबई से भी वापस आ गई।

लेकिन उनका मन राजनीति में ही लगता था उनके मन में दलितों के प्रति गरीबों के प्रति एक दर्द था उनका मानना था यदि हम एक जल्द प्रतिनिधि बन गई तो पूरे देश के गरीबों का मजनू का दलितों का भला करेंगे और इसी के दम  पर लगातार चुनाव लड़ती' ललितपुर में चुनाव के दौरान उनकी सभा का लोग इंतजार करते थे क्योंकि जितने भी प्रत्याशी खड़े होते थे उनको वह चुनावी भाषा मे बहुत कुछ कहा करते थे जिस को सुनने के लिए ललितपुर की जनता आतुर  रहती थी चुनाव प्रचार में बह पैदल ही चुनाव प्रचार करत थे अपने हाथ से दीवारों पर पेंटिंग करते थे उनका चुनावी खर्च₹ 5000 से ज्यादा नहीं होता था ।

उनके पुत्र संजीव बाबरा ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विट्ठल भाई पटेल ने भी उन्हें एक बार नेट दिया था कि वह सागर म प्र आए और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन भाई सागर तो गए पर निर्दलीय ही चुनाव लड़े उन्होंने कभी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा । यह उनकी एक खासियत कहे या जिद । बढ़िया नारे लिखते जो आज भी लोगों के जहन घूमते हैं ।

   अपने चुनाव प्रचार में मंच से कहते थे कि जितने श्रोतागण मुझे सुनने आते हैं इतने ही दिल से आप लोग मेरा सपोर्ट कर दें फिर मैं ललितपुर की तस्वीर बदल दूंगा । लेकिन हर चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जाती थी ।इस सब के बाद भी चमन लाल बावरा जी ललितपुर जनपद में काफी लोकप्रिय थे उनकी एक पहचान थी लेकिन राजनीति में  उनको कभी जयश्री नहीं मिली ।

इसका उनके चाहने वालों को गम रहा लेकिन नेताजी को कभी चाहत नहीं रही उनका तो बस एक लक्ष्य रहता था हमें चुनाव लड़ना है हमें अपनी बात जनता के बीच रखती है।

सुदामा प्रसाद दुबे ग्रापए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत

बांसी (ललितपुर)। रविवार को लखनऊ में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  सौरभ कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी एवं प्रदेश महामंत्री  महेंद्र नाथ सिंह की संस्तुति पर सुदामा प्रसाद दुबे को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर ग्रापए के सदस्यों द्वारा प्रशन्नता जाहिर की गई है।

इस दौरान हर प्रसाद मोदी, विमलेन्द्र नामदेव गुड्डू, डा. हरिमोहन गोस्वामी, रवि कुमार बबेले, शैलेंद्र पुरोहित शैलू, राहुल सुमन, प्रकाश अहिरवार,  मौजूद  रहें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण


महरौनी (ललितपुर)। मंगलवार को जिला के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद ने महरौनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम उन्होंने सभी ओपीडी, दवा वितरण और इमरजेंसी में रखे रजिस्टर की जांच की।

इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती महिलाओं से बात की और प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। अस्पताल की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई देखी और व्यवस्था देख चिकित्सा अधीक्षक की प्रशंसा की ।उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ जैन को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि टीबी के कैंप लगाकर जांच की जाए ।

मरीजों को सभी सुविधाएं मिल सके ।उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की जांच पर संतुष्टि व्यक्त किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को चाक-चौबंद पाया।इस मौके पर डॉ आर एन सोनी, डॉ प्रदीप यादव, डॉ राजेन्द्र भूषण पटैरिया, डॉ रविन्द्र कौर सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

मृदा संरक्षण हेतु जैविक खेती ही एक विकल्प : परवेज खान

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई चतुर्थ के संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय के सुखपाल राजपूत के साथ स्वयंसेवकों ने ग्राम टपरियान, पनारी में किसानों के खेत पर जाकर सभी स्वयंसेवकों ने जैविक खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण सूचनाओं को सांझा किया, जैसे जैविक खेती कैसे करे।

पर्यावरण, मृदा और मानव स्वास्थ्य में जैविक खेती के लाभ आदि के बारे ने महत्वपूर्ण जानकरी दी। दोपहर के भोजनोपरांत जैविक खेती विषय पर आयोजित बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान ने स्वयंसेवको को बागवानी और आधुनिक कृषि के माध्यम से स्वरोजगार करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वयं की नर्सरी तैयार करके, पॉली हाउस में बागबानी, हाईटेक नर्सरी, ड्रिप इरीगेशन, खाद्य प्रसंस्करण के माध्य्म से हम अपने रोजगार के साथ-साथ दूसरे व्यक्तियों को भी रोजगार दे सकते है। पोली हाउस में हम बिना मौसम की शाक सब्जियों की जैविक खेती के माध्यम से हम अपने उत्पाद को मार्केट से ज्यादा रेट में बेच सकते है।

उद्यान विभाग में संचालित योजनायों के बारे में विस्तृत जानकारी और उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रायें उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेना चाहता है वो सीधा मुझसे संपर्क कर सकते है। कृषि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा.अरिमर्दन सिंह ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है फिर भी हमारी कृषि से नौजवान दूर जा रहे है।

इसलिए आज हमें सिर्फ अपनी जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ अपने जीवन में समयबद्ध एवं अनुशासन में होना पड़ेगा। तभी हम और हमारा देश आर्थिक रूप से समृद्ध हो पायेगा। इन्होंने बताया कि जो कृषि हम कर रहे है उससे और अधिक पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कृषि उद्यान विभागाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बतया कि वर्तमान समय में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से अंधाधुंध कीटनाशी, खरपतवारनाशी आदि विभिन्न रसायनों का इस्तेमाल एवं असंतुलित व ज्यादा मात्रा में उर्वरकों का उपयोग बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण मृदा उर्वरता में लगातार गिरावट हो रही है एवं भूमि दूषित हो रही है एवं उत्पादन बढऩे के साथ उत्पाद में गुणवत्ता की कमी हो रही है।

इस तरह से भूमि एव पर्यावरणी प्रदूषण की भी समस्या बढ़ रही है। वर्तमान परिपेक्ष्य में गुणवत्ता परख अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु जैविक खेती को अपनाने की आवश्यकता है। इसके लिए हमे वर्मीकम्पोस्ट, जैविक खाद, हरी खाद आदि का उपयोग करना पड़ेगा। अतुल मिश्रा और सुखपाल राजपूत ने भी स्वयंसेवको का मार्गदर्शन किया।

संध्यकाल में स्वयंसेवकों ने कैम्प फायर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। इसमें सभी स्वयंसेवको ने अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसकी आये हुए अतिथियो ने बहुत ही प्रशंसा की। इस दौरान हिमांश धर द्विवेदी, डा.जगवीर सिंह, डा.राघवेंद्र, डा.संदीप श्रीवास्तव, डा.अनूप दीक्षित, स्वयंसेवक पालक, प्रिंसी, रवीना, संजना, सीमा, स्नेहा, सोनम, उपमा, सोनम रजक, अंकित, दीपक, प्रकाश, प्रशांत, प्रिंस, रवि, स्वयंसेवक अक्सा, एलिजा, अमृता, अंजलि, चांदनी, दीक्षा, डॉली, जानवी, मुस्कान, नेवी, रिंकी, टिंकी, सौरभ, शिवांग, जय, ललित, राजेश, श्रीराम, अभिषेक, पंकज, अलंकृत, हिमाचल राजा आदि अन्य स्वयंसेवक उपस्थिति रहे। शिवर का संचालन डा.राजीव निरंजन ने किया और अंत मे आभार सुखपाल राजपूत ने किया।

अधिसूचना जारी होते ही हरकत में आयी यातायात पुलिस

ललितपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गयी है। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही जिला व पुलिस प्रशासन चुनावों को शान्तिपूर्ण वातावरण में शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए संजीदा हो गया है।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी मतदान स्थलों पर निर्वाचन कराने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं तो वहीं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक सभी मतदान केन्द्रों के अलावा जिले भर की कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए लगातार अधीनस्थों को निर्देशित कर रहे हैं।

इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराये जाने और यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के लिए यातायात विभाग पूरी तरह से क्रियाशील हो गया है। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक के निर्देशन में रविवार को यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने शहर भर में वाहनों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया। वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, किसी पार्टी विशेष का झण्डा, बैनर आदि के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

ऐसे वाहनों को चिह्नित करते हुये झण्डा, बैनर, पोस्टर उतरवाये गये तो वहीं दो पहिया वाहन चालकों को लाइसेंस लेकर हेलमेट लगाकर वाहन का संचालन करने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का आह्वान किया गया। साथ ही वाहन चालकों से यह भी अपील की गयी कि वह आदर्श आचार संहिता के तहत जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कढ़ाई से करें।

यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को चलाये गये विशेष संघन चैकिंग अभियान के दौरान 37 वाहनों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए अन्य आवश्यक कार्यवाहियां और गतिविधियां भी संचालित की जा रहीं हैं, जिससे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग के साथ जुटें लोकसभा चुनाव में : गौरव विश्वकर्मा

ललितपुर। समाजवादी छात्र सभा की एक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झांसी ललितपुर लोकसभा बूथ प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी मौजूद रहीं।

वहीं सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा, नगराध्यक्ष अभि जैन खजुरिया, शत्रुघन यादव, अनवर खान, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष हृदेश यादव मुखिया, शाकिर अली, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष परवेज पठान, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरसद मंसूरी, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उन्होंने छात्रसभा कार्यकर्ताओं से पूरे मनोयोग के साथ पार्टी के काम में जुट जाने की अपील की है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर लोकसभा बूथ प्रभारी ज्योति सिंह लोधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार के कारण भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है।

कार्यकर्ता हर बूथ पर मजबूती से खड़े रहे। सपा का केन्द्र में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। वहीं सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार आज कार्यकर्ता एक जुट हैं, उसी प्रकार चुनाव के समय एकजुटता के साथ मजबूती से प्रचार प्रसार में जुट जाएं, आने वाला समय हम सपाईयों का है। वहीं महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा ने कहा कि भाजपा की दिनों दिन कलई खुलती जा रही है।

भाजपा ने चंदे की आड़ में देश में वैमनस्यता का माहौल पैदा किया है। आज उद्योगपति डरे, सहमे हुए हैं। जांच एजेंसियों का भय दिखाकर चंदा लेन की पोल देश के सामने खुलने से भाजपा का जनाधार गिर चुका है। प्रदेश में नौजवान बेरोजगार है, किसान कर्ज के चलते प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं, महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा केवल जुमलेबाजी कर लोगों को भ्रमित करने का काम करती है।

अब देश की जनता भाजपाईयों की कारनामों को भलि भांति समझ चुकी है। वह लोकसभा चुनाव में इन्हे मुंहतोड़ जवाब देगी। बैठक में आकिब मंसूरी, कार्यालय प्रभारी गया प्रसाद कश्यप, अनीश यादव, मोहम्मद अनस, जहीर मंसूरी, फैजान अली, कृष्णपाल सिंह, सुनील अहिरवार, राममूर्ति तिवारी, अनुज यादव, दीपचंद्र प्रजापति, कुलदीप लोधी, यादवेन्द्र सिंह, मूरत सिंह यादव, महेंद्र यादव, जोगेन्द्र यादव, राघवेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, माधव सिंह, महिपाल सिंह, शुभम झां, प्रशांत विश्वकर्मा, सीताराम सेन, देशपत रजक, अश्वेन्द्र यादव, आकाश यादव, संजय रजक, सचिन सोलंकी, रामजी यादव, जसवंत सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, जयसिंह यादव, चारू सतभैया, अंकित यादव सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आर्ट ऑफ लिविंग के शिविर का हुआ आयोजन

ललितपुर। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिव्य सत्संग जगदीश द्विवेदी के निवास पर आयोजित किया गया, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के अलावा तमाम सत्संग प्रेमियों ने आनन्द उठाया। उक्त सत्संग में सर्वप्रथम आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता व संस्थापक आध्यात्मिक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकरजी का पूजन किया गया।

तत्पश्चात भजनों का क्रम शुरु हुआ। सर्वप्रथम सुबोध शर्मा विश्वास ने एक गीत गुरुदेव के श्रीचरणों में समर्पित किया। गीत के बोल देश के मशहूर शायर निदा फाजली ने लिखे हैं.. तू इस तरहा से मेरी जिन्दगी में शामिल है, जहां भी जा ऊं ये लगता है तेरी महफिल है। उक्त गीत को गुरुदेव को समर्पित किया गया था। सभी ने अपनी आंखें बन्द कर सुना और अपने अन्तर्मन में उतार लिया।

फिर तो लगातार एक से बढ़कर एक भजन, लोकगीत प्रस्तुत किये गये। हैप्पीनैस प्रोग्राम के सम्माननीय शिक्षक राजकुमार शर्मा ने लोकगीत गाकर समां बांध दिया। उमा द्विवेदी ने बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं को प्रस्तुत कर मानो महफिल ही लूट ली। निधि पांडेय ने अच्युतम् केशवम् कृष्णदामोदरम् राम नारायणम् जानकी बल्लभ, गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्वेता द्विवेदी कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा की प्रस्तुति सुन सभी भावविभोर हो गये। राजकुमारी खरे ने सुप्रसिद्ध बुन्देलखण्डी भजन भोला नईं माने रे नईं माने, मचल गये नचवै खों गाकर सभी भजन प्रेमियों को भक्ति सरोवर में डुबो दिया। इस सत्संग की सुरमयी बेला में उरई से पधारे राजकुमार शर्मा टीचर आर्ट ऑफ लिविंग, ओ.पी. गुप्ता, जगजीत सिंह जाखड़, सुबोध शर्मा विश्वास, राजेन्द्र गुप्ता, डा. अभिषेक पाण्डेय, उमा द्विवेदी, अन्नपूर्णा शास्त्री, श्वेता, रिया पाण्डेय, निधि पाण्डेय, सरिता द्विवेदी, राजकुमारी खरे, बबिता सशक्त हस्ताक्षर के रूप में उपस्थिति रही। सत्संग के समापन में सभी ने कोरस में जय जय राधा रमण हरि बोल, जय जय राधा रमण हरि बोल का गायन किया। सत्संग के समापन पर जगदीश द्विवेदी ने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया। अंत में राजकुमार शर्मा ने सभी को ब्लैसिंग दी।

क्रिटिकल व वल्नरेबिल बूथों का एसपी ने किया निरीक्षण

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना बार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण कर गार्द में लगे पुलिस कर्मियों का टर्न आउट को चैक किया गया।

तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, मालखाना, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के रजिस्टरों रजिस्टर नं0 8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया।

फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि एच.एस. की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। आई.जी.आर.एस. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि आई.जी.आर.एस. शासन की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है।

आई.जी.आर.एस. को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना व क्रियान्वयन के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ संवाद व शांति समिति की बैठक तथा सीएए के प्रति जागरूकता फैलाई जाये ताकि भ्रम की स्थिति न रहे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना बार को निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेन्स धारकों के शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही करें तथा थाना क्षेत्र के वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी, बॉर्डर चैकिंग , जिला बदर आदि की चैकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बल्नरेवल, क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने हेतु व म0प्र0 बोर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्धों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैदल गस्त, फ्लैग मार्च, रात्रि गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलना, 110 जी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा वांछित /वारण्टियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया एवं आगन्तुक रजिस्टर को चैक कर थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की सुनवाई हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्व वर्ष की कृत कार्यवाहियों को भी चैक किया गया। तत्पश्चात बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें उच्चकोटि की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देंशित किया गया। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों को चैक किया गया साथ ही थाने पर उपस्थित उ.नि., मु.आ., आरक्षियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा संबंधित को रेगुलर शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कर्मचारियों को कराने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा थाने पर चलने वाली कम्प्यूटरीकृत जीडी को चैक किया गया तो जीडी निश्चित समय पर पायी गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना बार के लम्बित मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण हेतु थाने पर नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द मालो का विधिक निस्तारण कराये। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बार को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाये एवं हाइवे पर अवैध कट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुको को चैक किया गया तथा उनमें प्रविष्टियों को पूर्ण करने तथा नियमित रूप से अपनी अपनी बीट में भ्रमणशील रहकर बीट सूचनाये अंकित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक थाना बार को आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारो से वार्ता कर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की सूचना थाना प्रभारी को बताने हेतु निर्देंशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बार अशोक कुमार वर्मा, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक कृष्ण देव यादव, पीआरओ उ.नि. अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

रासेयो के शिविर में अर्थशास्त्र के महत्व पर संगोष्ठी

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम और तृतीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चतुर्थ दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में जीवन में अर्थ का महत्व विषय पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. आशा साहू ने कहा कि आज की आवश्यकता सतत विकास है भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है जीवन में अर्थ का महत्व बहुत अधिक है। क्रीडा विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल सूर्यवंशी ने अर्थ के साथ-साथ खेल के महत्व को जोडऩे की बात कही आज के इस समय में खेल से भी अर्थ को प्राप्त किया जा सकता है। हिंदी विभाग के सहायक आचार्य हिमांश धर द्विवेदी ने कहा कि साहित्य के माध्यम से भी हम लोग आर्थिक प्रगति कर सकते हैं हिंदी के सहायक आचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज का समय अर्थ प्रधान है और साहित्य भी अर्थ के अनेक रास्तों को खोल रहा है। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डा. रोशन सिंह ने कहा कि दुनिया आर्थिक रूप से बढ़ती जा रही है परंतु नीतिगत निर्णय सही से नहीं हो रहे हैं ।

आर्थिक विकास तो हो रहा है लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं। इस अवसर पर श्वेता आनंद व डा.रजनी चौबे उपस्थित रही। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी बलराम द्विवेदी ने प्रकट किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस पर ग्राम पिसनारी में आयोजित विशेष शिवर में छात्र तथा छात्राओं ने सुबह के सत्र में सरस्वती वंदना करके दिन का प्रारंभ किया।

तत्पश्चात स्वयं से विकाओ तथा पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र तथा छात्राओं ने लोगों को पेड़ के बचाव तथा पेड़ लगाने से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। पेड़ों से मिलने वाली आक्सीजन जीवन के लिए कितनी उपयोगी है ये सब कोरोना काल से भली भांति जानते है। पेड़ से ही जीवन है ये लोगों में अक्ल जगाई। साथ साथ स्वच्छता कार्यक्रम भी किया। सायंकालीन सत्र में स्वास्थ्य और उसका महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय, ललितपुर से डाक्टर विजय द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न कारणों से होने वाले रोगो तथा उन लोगों के रोकथाम की जानकारी दी। एक स्वस्थ मन एक स्वस्थ शरीर को अस्वस्थ कर देता है। इसलिए सबसे पहले व्यक्ति को स्वस्थ होना चाहिए अच्छा मानसिक स्वास्थ्य आपको एक बेहतर जिंदगी जीने और उसका आनंद लेने में मदद करता है उन्होंने  हेपेटाइटिस एचआईवी जैसे गंभीर बीमारियों और उनके टीकाकरण की जानकारी प्रदान की द्य कार्यक्रम में रघुवीर साहू, राकेश तथा छात्र-छात्राएं  में कंचन, नीलम, दीक्षा, पूजा, अनन्या, काजल, दीपा, रवि, यश,  रितेश, अंकित, राज प्रताप, राजेंद्र, आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ वर्षा साहू ने सबका आभार व्यक्त किया।