उत्पाद विभाग में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से देसी विदेशी शराब के साथ एक महिला समेत तीन शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार


नवादा :- उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चलाकर नवादा जिले के अलग-अलग जगहों से देसी विदेशी शराब के साथ एक महिला समेत तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गईं। गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान पकरीबरवां थाना क्षेत्र के तारा बीघा गांव निवासी अशोक राजवंशी की पत्नी चंचला देवी और अकबरपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी चंद्रिका राजवंशी का पुत्र रंजीत राजवंशी एवं कुम्हार बीघा गांव निवासी स्वर्गीय बूंदी यादव का पुत्र रामबालक यादव के रूप में किया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस ने अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक फरार

नवादा :- जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की नदी से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

हालांकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 52 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी।

   श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 18 मार्च 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 03, हत्या के प्रयास में 14, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02 एवं 33 अन्य गिरफ्तारी कुल 52 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 65 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 460 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 08 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 620 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 02 लाख 08 हजार रूपया वसूला गया है। 

    अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, महुआ घोल विनष्ट 4000 लीटर एवं भट्टी विनष्ट 01 किया गया।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा :- लोकसभा चुनाव को लेकर जिला संयुक्त आदेश किया गया जारी।

 लोक सभा अम निर्वाचन-2024 को लेकर दिनांक 20.03.2024 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति/संवीक्षा एवं अभ्यर्थिता वापसी आदि कार्य निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष समाहरणालय, नवादा में होगा, जिसको लेकर विधि-व्यवस्था संधारण, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन तथा नामांकण के दौरान वाहनों एवं व्यक्तियों की संख्या को नियंत्रित करने आदि के लिए श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

नाम निर्देशन हेतु चिन्हित स्थलों पर विधि-व्यवस्था का संधारण, भीड़ नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं सशस्त्र बल को आदेश दिया गया है कि नाम निर्देशन दाखिल करने के लिए निर्धारित अवधि के दो घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि-व्यवस्था तथा कर्त्तव्य संधारण कार्य समाप्ति तक करेंगे। 

      संयुक्त आदेश के तहत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में नाम निर्देशन पत्र दायर करने वाले अभ्यर्थी के अधिकतम तीन वाहनों के साथ आने की अनुमति दी गयी है। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र दायर करने वाले अभ्यर्थी तथा चार अन्य प्राधिकृत व्यक्ति रह सकते हैं।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के द्वारा निर्धारित स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण की दृष्टि से बैरिकेटिंग एवं ड्रॉप गेट का निर्माण किया गया है। समाहरणालय परिसर मेंआपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है। नाम निर्देशन कार्यक्रम की सम्पूर्ण अवधि में किसी भी परिस्थिति में वारंटी एवं फरारी सूची में शामिल व्यक्ति गिरफ्तारी से नहीं बचे इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-1/नवादा सदरा-2/पकरीबरावां एवं रजौली को निर्देशित किया गया है। निर्धारित स्थल पर नामांकण के दौरान वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

नाम निर्देशन स्थल के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं दी गयी है। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी निषिद्ध है साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक है। यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए थानाध्यक्ष नगर थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है। 

      विधि-व्यवस्था संधारण/आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने/भीड़ प्रबंधन तथा शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के सम्पूर्ण प्रभार में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं श्री अनोज कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर रहेंगे। विधि-व्यवस्था एवं अनुसांगिक कार्यार्थ के वरीय प्रभार में श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा एवं श्री इमरान परवेज पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नवादा रहेंगे। 

  मेरा वोट,मेरा अधिकार।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले जिले की पुलिस कर रही फ्लैग मार्च,भयमुक्त होकर मतदान करने का दे रही संदेश

नवादा :- लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान के प्रति लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने में जुटी है। एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देश पर पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है।

इसी कड़ी में जिले के विभिन्न थाना की पुलिस ने दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया। वहीं लोगों को शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करने तथा होली त्योहार मनाने का संदेश दिया। 

जिले की पुलिस भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करने के लिए तत्पर दिख रही है। चुनाव संपन्न कराने को ले अपराधियों के विरूद्ध लगातार सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है। पिछले दो माह में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर चलायी जा रही गिरफ्तारी अभियान में कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है। इसमें कई ईनामी अपराधी सहित दर्जनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही लोगों का नाम सीसीए-3 के लिए भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 

जिले के गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एरिया डोमिनेशन कर लोकसभा चुनाव तथा होली त्योहार को शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का संदेश दिया गया। 

कहा गया कि लोकसभा चुनाव तथा होली पर्व को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। चुनाव के दिन प्रखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के चप्पे-चप्पे पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा चुनाव के पूर्व से पुलिस एरिया डोमिनेशन तथा लौंग रेंज पेट्रोलिंग कर रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जांच में ईपॉस मशीन में खाद्यान्न का स्टॉक व गोदाम में रखें खाद्यान्न का स्टॉक में पाया गया अंतर, डीलर को एसीडीओ ने सदेह‌ उपस्थित होने का दिया

नवादा :- जिले के काशीचक प्रखंड के विरनामा पंचायत के डीलर नागेश्वर प्रसाद को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। 

मालूम हो कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने नियमित जांच के क्रम में नागेश्वर प्रसाद का जन वितरण दुकान का जांच किया। जांच में ईपॉस मशीन में खाद्यान्न का स्टॉक व गोदाम में रखें खाद्यान्न का स्टॉक में अंतर पाया गया। 

इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी ने अपने जांच प्रतिवेदन में अनुमंडल पदाधिकारी को बताया है कि ईपॉस मशीन के अनुसार 7 बोरा गेहूं व 26 बोरा चावल रहना चाहिए था। लेकिन गोदाम में 14 बोरा गेहूं और 77 बोरा चावल पाया गया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि राशन दुकानदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। 

आपूर्ति पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने डीलर को सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर मुखिया सरस्वती देवी ने भी देर संध्या डीलर नागेश्वर प्रसाद को लाभुकों से ईपॉस मशीन पर अंगुठा लगाते हुए मशीन को जप्त कर संबंधित अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी को सूचना दिया।

मुखिया सरस्वती देवी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा डीलर के विरुद्ध बराबर शिकायत किया जा रहा था। इसी को लेकर जांच किया तो अंधेरे में डीलर लाभुकों से अंगुठा लगा रहा था।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा :- कोलझा गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर दो लोगों को मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती।

नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के कोलझा गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया।

घायलों की पहचान कोलझा गांव निवासी कैलाश चौधरी की पत्नी कपूर देवी और बहू पिंकी देवी के रूप में किया गया है। घायल महिला ने बताया की मेरे चचेरे भैसूर हमारे घर के पास आकर गाली गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में जारी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने दिया सीधा अल्टीमेटम, सड़क के किनारे बाइक व दुकान लगाया तो खैर नहीं

नवादा : सदर एसडीओ अखिलेश कुमार व डीएसपी ने शहरवासी से सड़क किनारे बाजार में दो पहिया वाहन नहीं लगाने की हिदायत दी। इसके अलावा फुटपाथी दुकानदारों को बेवजह सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी है। 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और होली पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु सदर एसडीओ, अखिलेश कुमार सदर डीएसपी ने बेबजह सड़क किनारे वाहन लगाने वाले चालकों को सख्त हिदायत दी है। 

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अपना दो पहिया वाहन खड़ा नहीं करे तथा फुटपाथ किनारे दुकानदारों को सड़क किनारे अपने चलते फिरते दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी। ऐसा करने वाले कइ दोपहिया वाहनों को यातायात थाना के हवाले कर दिया। ऐसे लोगों से जुर्माने की राशि वसूल कर वाहनों को मुक्त किया जा सकेगा। 

एसडीओ व डीएसपी के पुलिस बलों के साथ सड़क पर उतरने से फुटपाथी दुकानदारों व दोपहिया चालकों में हड़कंप मचा रहा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी को दबोचा

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कौवाकोल थाना क्षेत्र के बड़राजी बाजार से नाबालिग के दुष्कर्म के मामले में आरोपी तीन युवक को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार युवकों की पहचान विनोद मालाकार का पुत्र रौशन कुमार, जयप्रकाश मालाकार का पुत्र सूरज कुमार एवं विनय राम के रूप में किया गया है। तीनों युवक पाली गांव का रहने वाले है। 

बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व तीनों युवक ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

फिलहाल पुलिस तीनों गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा : पिछले सप्ताह कुल 363 गिरफ्तारियां- एसपी

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (11 मार्च से 17 मार्च 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 01, डकैती में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 07, हत्या के प्रयास में 14, पुलिस पर हमला में 02, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 20, अन्य गंभीर आरोप में 17 एवं अन्य गिरफ्तारी 299 कुल 363 गिरफ्तारियां की गई हैं।

 2735 लीटर देशी शराब एवं 407 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन अन्तर्गत मोटरसाईकिल 13, ट्रैक्टर 20, हाईवा 01, कार 01, स्कूटी 01, ट्रक 01 एवं टेम्पू 01 बरामद किया गया। आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 01 एवं जिंदा कारतूस 05, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 06 लाख 34 हजार 100 रू0 बरामद किया गया। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- तसला-02, चुलाई मषीन-02, गैंस सिलेंडर-03, गैंस चुल्हा-01, भट्टी विनष्ट-17, महुआ घोल विनष्ट-13540 ली0, हरा अफीम का पौधा-150 पौधा, गांजा-1.3 किलोग्राम, मोबाईल-04, टेब-01, अपहृता-06, ए0टी0एम0 कार्ड-03, कस्टमर डाटा सीट-10 पेंज, नोट बुक-01 बरामद किया गया।  

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !