Chhattisgarh

Mar 20 2024, 13:20

देर रात कलेक्टर, SSP और निगम आयुक्त उतरे सड़कों पर, शहर का लिया जायजा, युवाओं को पढ़ता देख उत्साहित हुए कलेक्टर गौरव सिंह, कहा- खूब पढ़ो

रायपुर- देर रात रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष सिंह और नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा राजधानी की सड़कों पर निकले. इस दौरान तीनों अधिकारियों ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बेमौसम हुई बारिश में शहर का हाल देखा. वे सरस्वती नगर थाना, कोटा, शंकर नगर थाने में तैनात स्थेथिक टीम से बात चीत की. साथ ही उनसे जानकारी ली.

इसके साथ ही वे तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचकर फूड जोन की व्यवस्था परखी और रीडिंग जोन में रीडिंग कर रहे युवाओं से बात किया. आधी रात को युवाओं को पढ़ाई में मंगन देखकर कलेक्टर भी उत्साहित हुए और कहा कि खूब पढ़ो खूब आगे बढ़ो. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आदर्श आचार सहिता और त्योहार के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अमले को आवश्यक निर्देश दिए.

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 13:19

ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में शिक्षक करा रहे थे हिन्दी विषय में सामूहिक नकल, एक साथ 9 शिक्षकों को किया निलंबित…

सारंगढ़/बिलाईगढ़। ओपन स्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में 9 शिक्षकों को निलंबित किया गया है. एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीपीआई द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 

सामूहिक नकल प्रकरण पर जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उनमें दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा, अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा, लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा. भंवरपुर, युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली, हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला, दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला, श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना, गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला और चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला शामिल हैं.

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 13:18

कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा न होने पर CM साय का तंज, कहा- कांग्रेस में इतना बिखराव है कि पूर्व सीएम के सामने कार्यकर्ताओं की देखी जा रही

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर संभाग के दौरे के लिए रवाना हुए. रवानगी से पहले सीएम साय ने रायपुर पुलिस ग्राउंड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने दौरा कार्यक्रम को लेकर कहा कि हर बार दंतेवाड़ा से ही चुनाव का आगाज करते हैं. वहीं से लोकसभा चुनाव की शुरुआत कर रहे हैं. आज दंतेश्वरी माई का आशीर्वाद लेंगे और उसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

कांग्रेस के प्रत्याशियों के ऐलान नहीं होने पर सीएम साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में बिखराव है, डूबती नैया है. इनकी नाव में छेद हो रहा, पानी भर रहा है. लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. इतना बिखराव है कि पूर्व सीएम के सामने कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखी जा रही है. इतना पीड़ित हैं कि उनके सामने बोलना पड़ रहा कि 5 साल में आपने कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं.

Chhattisgarh

Mar 20 2024, 13:17

बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए बनी रणनीति

रायपुर-   आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए मंगलवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री टंक राम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, सांसद सुनील सोनी, क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, विधायक पुरेंद्र मिश्रा ,गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, इंद्र कुमार साहू, संजय श्रीवास्तव समेत पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें ।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई। साथ ही विधानसभा चुनाव में अपराजेय बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड मतों में विजय दिलाने को लेकर कार्य योजना पर चर्चा हुई।

Chhattisgarh

Mar 19 2024, 21:39

चुनाव आयोग के अधीन हुआ पुलिस विभाग, अधिसूचना जारी

रायपुर- लोकसभा चुनाव-2024 के संचालन के लिए राज्य सरकार के समस्त पुलिस अधिकारी निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे और आयोग के नियंत्रण में रहेंगे. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर, अटलनगर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के प्रावधान के अनुसरण में और भारत निर्वाचन आयोग के परिपत्र में दिए गए निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा चुनाव-2024 के संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा पदाभिहीत समस्त पुलिस अधिकारी, ऐसे निर्वाचन की अपेक्षा करने वाली अधिसूचना दिनांक से शुरु होकर और ऐसे निर्वाचन के परिणामों के घोषित किए जाने की तारीख को समाप्त होने वाली अवधि के लिए निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे. तद्नुसार, ऐसे पुलिस अधिकारी उस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन होंगे.

Chhattisgarh

Mar 19 2024, 21:27

हुड़दंगबाजों की खैर नहीं, होली और लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस ने दी सक्त हिदायत

रायपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा होली के त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को पुराने चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।

जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों द्वारा वरिष्ठ कार्यालय से चाकूबाजी के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का सूची प्राप्त हुआ। प्राप्त सूची के आरोपियों का सूचना संकलन एवं पता तलाश कर पुरानीबस्ती अनुभाग के समस्त थाना टिकरापारा, थाना पुरानीबस्ती, थाना डी.डी. नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के थाना प्रभारियों द्वारा पहले राउंड में थाना टिकरापारा रायपुर परिसर में कुल 40 चाकूबाजो को लेकर उपस्थित हुए जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती रायपुर राजेश देवांगन द्वारा होली के त्यौहार एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु चाकूबाजो को अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने व किसी प्रकार के अपराधिक घटना कारित नहीं करने एवं प्रत्येक सप्ताह संबंधित थाना में अपना उपस्थिति देने हेतु सक्त हिदायत दिया गया।

Chhattisgarh

Mar 19 2024, 21:25

पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोप पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार, कहा

रायपुर- चुनावी चंदे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की ओर से लगाए गए आरोप पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस 2014, 2019 में प्रतिपक्ष का नेता बनाने लायक नहीं रही. बीजेपी को केंद्र में स्पष्ट बहुमत मिला. देश के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी पर लोगों का विश्वास है. लोगों ने आगे बढ़कर विश्वास के आधार पर बॉण्ड दिया है.

सुनील सोनी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है इसे पारदर्शी कीजिए जिससे काला धन जो छुप-छुप के देते रहे वो सभी सामने आए. इसमें कौन सी जांच एजेंसी आ गई. दादागिरी हुई ये समझ से बाहर है. क्षेत्रीय पार्टियों को चंदा मिला है ऐसे लोगों से चंदा मिला है जो अपराधी श्रेणी के हैं. जिनको उनकी सरकार ने राज्यों में संरक्षण दिया है. आज चंदा देश में पारदर्शी हो चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करते तो क्षेत्रीय पार्टियों को टीएमसी को, केरल को, तमिलनाडु को कौन पैसा देता है. सभी को पैसे मिले हैं. अगर हम दुरुपयोग करते तो हम कह देते इन्हें पैसा ना दें. सारा पैसा हमें दें.

 अपशब्द कहकर कांग्रेस खुद को खड़ा कर रही 

सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को अपशब्द कहकर कांग्रेस अपने आपको खड़ा कर रही है. देश की साख को विदेश में कठघरे में खड़ा कर दिया गया. आपके पास है नहीं कुछ बोलने को. बॉण्ड के नाम पर सैकड़ो करोड़ों रुपये वसूलने के बाद शर्म आना चाहिए आपको. हैसियत से ज़्यादा लोगों ने पैसा दिया. ब्लैकमेल करके पैसा लिया गया है. जितने बार इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का नाम संसद के अंदर नहीं लिया उससे सैकड़ो बार से ज़्यादा उद्योगपतियों का नाम संसद में लिया गया. अर्थ है कि उद्योगपतियों ने आपको कम चंदा दिया इसलिए आप ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं.

 इनके कार्यकर्ता प्रताड़ित रहे 

सुनील सोनी ने कहा कि बीजेपी शुरू से जनसहयोग से संगठन को चलती है जनसहयोग से ही कम करने का बीजेपी का स्वभाव है. इन्होंने 5 साल आतंक और भय से सरकार चलाई. भ्रष्टाचार को प्रमुख आधार बनाया. इनके कार्यकर्ता प्रताड़ित रहे. उन्हें दरकिनार किया गया. उनका आक्रोश निकल रहा है. 5 साल केवल छत्तीसगढ़ लूटने का काम किया गया. कांग्रेस पार्टी में प्रताड़ित होने की वजह से आज कतार लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी सनातन और हिंदुओं के विरोध में जा रही है. आतंक, भय और अधिकारीराज से आज कांग्रेस पार्टी खाली हो रही है.

Chhattisgarh

Mar 19 2024, 21:23

निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों का ‘कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम’ के माध्यम से होगा त्वरित निराकरण

रायपुर-  लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान विभिन्न माध्यमों से प्राप्त निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ‘कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम’ सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.एस. ध्रुव ने आज प्रशिक्षण आयोजित कर विभागीय नोडल अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निराकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 'कंप्लेंट मॉनिटरिंग साफ्टवेयर' के माध्यम से निर्वाचन संबंधी शिकायतों के प्रभावी निराकरण के संबंध में आईटी विभाग के अधिकारियों ने नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

बैठक में एनआईसी से असीम थवाईत ने जानकारी दी कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ‘कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम’ (सीएमएस) तैयार किया गया है। इस सिस्टम के माध्यम से संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को डिजिटाइज्ड शिकायत भेजकर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाता है।

विभागीय नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि निर्वाचन के दौरान विभिन्न माध्यमों से मैन्युअली प्राप्त शिकायतों को डिजिटाइज्ड किया जाएगा। साथ ही सी-विजिल अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को भी प्रिन्ट निकालकर डिजिटाइज्ड कर संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रेषित किया जाएगा। नोडल अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में त्वरित निराकरण करेंगे और इसकी जानकारी तत्काल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को देंगे। प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Mar 19 2024, 21:20

चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की कड़ी नजर : आचार संहिता लगते ही प्रदेशभर में चल रहा सघन जांच अभियान, तीन दिन में दो करोड़ से ज्यादा जब्त

रायपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियां कानून व्यवस्था बनाए रखने सघन जांच अभियाल चला रही. छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद से अब तक दो करोड़ रुपए से अधिक की अवैध धनराशि एवं वस्तुएं जब्त की गई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन और संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दल सघन जांच की कार्यवाही लगातार कर रही.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) ने निगरानी के दौरान 19 मार्च तक 47 लाख 55 हजार रुपए की नगद धन राशि जब्त की गई. इस दौरान 3896 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत आठ लाख 87 हजार रुपए है. सघन जांच अभियान के दौरान 73 लाख 17 हजार रुपए कीमत के 195 किलोग्राम मादक पदार्थ तथा 51 लाख 90 हजार रुपए कीमत के 840 ग्राम कीमती आभूषण व रत्न भी जब्त किए हैं. इसके अतिरिक्त 21 लाख 71 हजार रुपए से अधिक की अन्य सामग्री जब्त की गई है.

Chhattisgarh

Mar 19 2024, 18:21

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए 1500 से ज्यादा कांग्रेसी

राजिम-  लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आज करीब 1600 कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. सभी ने फिंगेश्वर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ली.

राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली. प्रदेश अध्यक्ष ने भगवा गमछा पहनाकर व मिठाई खिलाकर भाजपा में प्रवेश कराया. इनमें दो जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों पंच सरपंच शामिल हैं. कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, महासमुंद लोकसभा सह प्रभारी व पंडरिया विधायक भावना बोहरा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.