15 घंटे बाद बहाल हुई एम्स की गुल बिजली,अव्यवस्था में भटके तीमारदार
रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में स्थित अमृत फामेर्सी की विद्युत व्यवस्था लगभग 15 घंटे बाद बहाल हुई। अमृत फामेर्सी की विद्युत सप्लाई बंद होने से लगभग 15 घंटे मरीज के साथ आए तीमारदारों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। मरीजों की सुविधा के लिए संचालित अमृत फामेर्सी की बत्ती गुल होने से मरीज को दवा लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। अमृत फामेर्सी में तैनात कर्मचारी भी परेशान नजर आए। मरीज के साथ आए शिवकुमार, संदीप आदि तीमारदारों ने बताया कि अमृत फामेर्सी पर बिजली सप्लाई बंद होने से कर्मचारी दवा देने से मना कर रहे थे।
जिसकी वजह से बाहर खुले मेडिकल स्टोर पर मरीज को दवा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। अमृत फामेर्सी के कर्मचारियों का बिजली गुल हो जाने से कंप्यूटर सिस्टम बंद हो गया। जिसकी वजह से मरीज को दी जाने वाली दवाइयों की बिलिंग नहीं हो पाई। बिना बिलिंग के कर्मचारियो के सामने दवाई देने में समर्थता बनी रही। एम्स में तैनात विद्युत सुपरवाइजर प्रभात ने बताया कि सप्लाई में फाल्ट आ गया था। जो की सही कर दिया गया है ।अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
क्या बोले संचालक
अमृत फामेर्सी का संचालन देख रहे अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था खराब होने से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।मरीज को दवाइयां दी गई। किसी को भटकना नहीं पड़ा ।विद्युत व्यवस्था बहाल होते ही बिलिंग की गई।
Mar 19 2024, 20:09