सही साबित हुआ स्ट्रीट बज्ज का आकलन, उपेंद्र कुशवाहा की खातिर काराकाट के सांसद महाबलि सिंह के टिकट की चढ़ गई बलि

औरंगाबाद: 14 मार्च को ही डिजिटल ने खबर के माध्यम से काराकाट के जेडीयू सांसद महाबली सिंह के टिकट की बलि चढ़ने की संभावना व्यक्त की थी। हालांकि उस वक्त सिंह ने इस संभावना को यह कह कर खारिज किया था कि महाबली की बलि नही चढ़ती है। महाबली बलि लेता है। अपनी बलि देता नही है। उन्होने यह भी दावा किया था कि उन्हे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कह रखा है कि जेडीयू का अपनी सभी सीटिंग सीटो पर चुनाव लड़ना तय है। इस नाते उनका काराकाट से ही चुनाव लड़ना भी तय है। उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में है। 

उन्हे सीट भी मिलेगी लेकिन काराकाट की नही बल्कि उन्हे अपने लिए नई जमीन तलाशनी होगी। वहीं महाबली के यें दावें सोमवार को उस वक्त धरे के धरे रह गए जब एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा हुई। घोषणा होते ही शायद महाबली सिंह को हाथों से तोते उड़ने जैसा ही महसूस हुआ होगा क्योंकि जहां वें कह रहे थे कि काराकाट सीट पर उनकी टिकट पक्की है, पर हुआ कुछ और ही। 

उल्टे काराकाट की सीट समझौते में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा(आरएलएम) के खाते में चली गई। मतलब महाबली सिंह की बलि चढ़ गई। उनका दावा फेल कर गया और हमारा(स्ट्रीट बज्ज) का दावा अक्षरशः सच निकला। अब काराकाट की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा का ही चुनाव लड़ना फाइनल है।   

      

 यह कहा था महाबली ने

 जेडीयू के सीनियर लीडर और काराकाट के निवर्तमान सांसद महाबली सिंह ने 14 मार्च को कहा था कि पुनः एनडीए का अंग बनने के साथ ही जेडीयू और बीजेपी में जीती हुई सीटों को लेकर सबकुछ फाइनल है। 

इसमें किंतु-परंतु की कोई गुंजाइश नही है। यह भी कहा था कि बीजेपी अपनी जीती हुई सीटो पर और जेडीयू अपनी जीती हुई सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के लिए अपना टिकट काटे जाने की चर्चा को दरकिनार करते हुए उत्साह भरे लहजे में कहा था कि आप मेरे टिकट की बलि चढ़ने की बात कर रहे है। 

जान लीजिए मेरा नाम महाबली है और महाबली की बलि नही चढ़ती। कहा था कि किसी भी सूरत में मेरे टिकट की बलि नही चढ़ने वाली है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के सभी सांसदों को कह रखा है कि वें सभी अपने क्षेत्र में रहे। उनके टिकट पर कोई संकट नही है। अपने नेता के आदेश पर वें अपने क्षेत्र में लगातार जनता के बीच बने हुए है। 

कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए के सम्मानित नेता है। जल्द ही एनडीए में तय हो जाएगा कि कुशवाहा कहां से चुनाव लड़ेंगे। कुशवाहा चुनाव जरूर लड़ेंगे लेकिन काराकाट से नही लड़ेंगे, काराकाट से महाबली ही लड़ेंगे।

 उन्होंने पिछले पांच साल में अपने प्रयास से काराकाट संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए भी कहा था कि हमारी 5 साल में क्या उपलब्धि है यह सिर्फ काराकाट की जनता ही नहीं देश की जनता जानती है। जनता मेरे साथ है और मैं जनता के साथ हूं।        

जेडीयू के एनडीए में आने से पहले राजग में आ गए थे उपेंद्र कुशवाहा

हालांकि जेडीयू के एनडीए में आने के पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा इस गठबंधन में है। 

इसी वजह से जेडीयू के एनडीए का अंग हो जाने के बावजूद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि काराकाट की लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद महाबली सिंह का टिकट कटना तय है। ऐसी चर्चा चौक-चौराहों पर भी हो रही थी। इन चर्चाओं में दम निकला और आखिरकार महाबली की बलि चढ़ ही गई।

औरंगाबाद की साईबर पुलिस ने पूर्व मंत्री रामधार सिंह के फेसबुक अकाउंट को हैकर्स के चंगुल से कराया मुक्त, हैकर की हुई पहचान

औरंगाबाद: बीजेपी के औरंगाबाद के कद्दावर बुजुर्ग नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के हैक हुए फेसबुक अकाउंट को यहां की साईबर पुलिस ने हैकर्स के चंगुल से मुक्त करा लिया है। 

11 मार्च को हैक हुआ था पूर्व मंत्री का फेसबुक

औरंगाबाद सायबर थाना के थानाध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अनू कुमारी ने बताया कि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने 11 मार्च को अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि उनकी सोशल नेटवर्किंग साइट का संचालन सूरज तिवारी नामक युवक करता है, जिसे किसी हैकर ने हैक कर लिया है। उनके फेसबुक फालोवर्स की संख्या तीन लाख से अधिक है। इस वजह से चुनावी मौसम में फेसबुक हैक होने से फालोवर्स से उनका संवाद नहीं हो पा रहा है। उनकी मेल आइडी से भी कोई काम नहीं हो पा रहा है। लोगों से संपर्क करने में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

      

सुपौल का निकला हैकर

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि पूर्व मंत्री के फेसबुक अकाउंट को हैक करने वाला युवक रूपेश कुमार यादव सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव का निवासी है।       

पुलिस के हाथ नही लगा हैकर

हैकर की जानकारी हाथ लगते ही सायबर थाना की पुलिस ने हैकर की तलाश में सुपौल जाकर वहां की पुलिस के साथ छापेमारी की।

 इस दौरान हैकर पुलिस के हाथ नही लग सका। इस दौरान पुलिस ने हैकर के पिता अनिल यादव से भी आवश्यक पूछताछ की।

 पुलिस का दावा, शीघ्र होगी हैकर की गिरफ्तारी

इसके बावजूद हैकर की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस हैकर की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। 

सायबर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पूर्व मंत्री के फेसबुक अकाउंट को हैकर के चंगुल से मुक्त करा लिया है। पुलिस को हैकर का नंबर मिल गया है। पुलिस हैकर को ट्रैक करने मे में लगी है। शीघ्र ही हैकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हैकर के चंगुल से फेसबुक अकाउंट मुक्त होने पर पूर्व मंत्री ने ली राहत की सांस-वही पूर्व मंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट को हैकर के चंगुल से मुक्त होने पर राहत की सांस ली है। 

उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक कुमार की सहयता से मेरा फेसबुक अकॉउंट रिकवर हो गया है। हैकर अपराधी की पहचान हो गई है। इसके लिए वें सिक्योरिटी एक्सपर्ट और सायबर पुलिस को धन्यवाद देते है। अब वें अपने फॉलोवर्स से फेसबुक के माध्यम से संवाद कर सकेंगे।

होली पर्व शांतिपूर्ण एंव सौहाद पूर्ण वातावरण में सम्पन्न होने को लेकर अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित

औरंगाबाद: आज दिनाक 18.03.2024 को जिल योजना भवन, औरंगाबाद के सभा कक्ष में 11:00 बजे पूर्वा० से अनुमडल पदाधिकारी, औरंगावाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मु०-2 औरगाबाद के अध्यक्षता में होली पर्व 2024 शांतिपूर्ण एंव सौहाद पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। 

अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एंव गण्यमान्य व्यक्तियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए होली पर्व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण एव सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निदेश दिया गया।

अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकासपदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि होली पर्व के अवसर पर सभी संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण/ पर्यवेक्षग करने तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि इस पर्व के अवसर पर कोई भी व्यक्ति मस्जिद, कब्रिस्तान, कर्बल्लाह अदि के समीप पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग नही करें। होली के दिन सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सघन गश्ती कार्य करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हो एवं परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होते रहे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वरा यह भी बताया गया कि होलिका दहन के समय लोगो के द्वारा लोक संगीत (फगुआ) गाया जाता है।

 कभी-कभी इस गायकी में अश्लील शब्दों प्रयोग भी किए जाने से विवाद उत्पन्न होता है। होली दहन के क्रम में मशाल (लुकवारी)भॉंजते हुए शरारती तत्वों द्वारा जान-बूझ कर पूर्व विवाद को लेकर दूसरों के फूस की झोपडियों/ फसल / जलावन आदि में आग भी लगा दी जाती है तथा दूसरे की सीवाना में लुकवारी फेक देते हैं जिससे विवाद उत्पन्न होत है। होली के दिन सामान्यतः लोग रंग-अबीर से होली खेलते है। प्रायः ऐसा भी देखा जाता है कि होली के नाम पर लोग एक दूसरे पर कीचड़ गोबर या पेन्ट फेकते हैं तथा एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देते हैं जो विवाद का कारण होता है. जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन हो सकती है। शरारती तत्वों के द्वारा अन्य समुदाय के लोगों तथा धार्मिक स्थलों पर अबीर-गुलाल फेंके जाने के कारण, एक दूसरे पर टीका-टिप्पणी किये जाने के कारण तथा अन्थ करणों से विवाद की सम्भावना बनी रहती है।इस अवसर पर विशेष प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है। 

उस दिन समूदाय विशेष के धार्मिक स्थलों विशेषकर कब्रिस्तानों के निकट प्रशासनिक प्रबन्धन तथा निगरानी आवश्यक है, ताकि शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सदभावना को प्रभावित ना किया जा सके ।ऐसा भी देखा गया हैकि निर्धारित समय के पूर्व होलिका स्थान पर आग फेंक दिया जाता है जिससे विवाद उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया की इस पर सतत निगरानी रखेगे। वैसे सवेदनशील स्थानों पर चौकिदार, पंचायत सेवक विकास मित्र एवं अन्य कर्मी को प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी थानाध्यक्षों को अनुमंडल पुलिर पदाधिकारी, मु०-2 द्वारा निदेश दिया गयाकि अपने-अपने थाना स्तर के डीoजे संचालको का बैठक कर यह घोषणा पत्र भरवा लेंगे कि डीoजे० का उपयोग कदापि नहीं करेंगे क्योकि शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद वाले नारे लगाकर डीoजे० पर अश्लील गाने बजाकर साम्प्रदायिक सदभावना को प्रभावित किया जा सकताहै। एसे व्यक्तिओं पर कड़ी निगरान रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

यद्यपि बिहार राज्य में पूर्णतः शराबंदी है तथापि किसी अन्य तरीके से मद्यपान कर अथवा गांजा, भांग जैसे मादक द्रव्यों का सेवन नशा करने वालों के द्वारा हंगामा किया जा सकता है। कुछ युवाओं के द्वारा नशे का सेवन कर तेजी व लापरवाही से दुपहिया तथा चारपहिया वाहन सडक पर चलाया जाता है जिससे दुघर्टना की संभावना रहती है। बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पडोसी राज्यों से चोरी-छिपे शराब लागकर उसका सेवन तथा उसकी बिक्रि की संभावना होली में रहेगी। 

इस संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मु0-2 के द्वारा सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को यह भी निदेश दिया गया कि शराब तस्करों एवं शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिशिचित करेंगे। चेक नाका/ चेक पोस्ट पर सघन चेकिन एवं छापेमारी का कार्य करेंगे। साथ ही अभियान चलाकर वाहन जॉच करेंगे।

सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष झुमटा जुलूस के लिए यह सुनिश्चित करेंगे की ऐसी कोई झॉंकी अथवा दृश्य नहीं होगा जिससे किसी सम्प्रदाय, जाति वर्ग अथवा समूदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचे या किसी प्रकार की वैमनस्यता उत्पन्न होनी की संभावना ना हो। इसके उल्लंघन की अवस्था में व्यक्तियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी इसका सख्ती से अनुपालन यरना सुनिश्चत करेंगे।

होली पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण जातावरण में सम्पन्न करने के निमित पूर्व से सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करने एवं शांति समिति की बैठक करने हेतु सभी अंचलाधिकारी/सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गथा। जिस स्थल पर विवाद की सम्भावना हो वहाँ पर भी गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्थानीय शाति समिति की बैठक कर ड़ाटा बेस तैयार कर लेने हेतु निदेश दिया गया।

सभी थानाध्यक्ष को द०प्र०स० की धारा 107 के अन्तर्गत जारी वारण्टों को शीघ्र तामिल करने तथा द०प्र0स० की धारा 144 से संबंधित न्यायालय से मंगा गया जाँच प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेश दिया गया।

सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया की लोक सभा आम निर्वचन-2024 की अधिसूचना जारी होने के पश्चात उसी दिन से आर्दश आचार सहिता के आदेशों / अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में विद्युतविभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, प्रखण्ड़ विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सदर अनुमण्डल, औरंगाबाद के अतिरिक्त सभी प्रखंडों के गण्यमान्य व्यक्ति भाग लिए।

लवली आनंद आज जॉइन करेंगी JDU; आनंद मोहन की रिहाई के एक साल बाद लिया फैसला, 12 फरवरी को बेटे चेतन आनंद ने बदला था पाला

औरंगाबाद: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद आज JDU जॉइन करेंगी।शाम 5 बजे वो जदयू का दामन थामेंगी। उन्हें पार्टी • के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी सदस्यता दिलाएंगे। सदस्यता ग्रहण करने से पहले आनंद मोहन ने अपनी पत्नी लवली आनंद और बेटे अंशुमन आनंद के साथ CM से मुलाकात की है। 5 दिन के अंदर CM से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी।

12 फरवरी को चेतन ने बदला था पाला

इससे पहले एनिवर्सरी के मौके पर भी आनंद मोहन CM से मिले थे। इससे पहले 12 फरवरी को बीच सदन में लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था, वे राजद खेमे से निकल कर सत्ता पक्ष में आकर बैठ गए थे।

मध्य विद्यालय कजपा के प्रधानाध्यापक को हुआ ब्रेन हैमरेज, आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष किया प्रदर्शन

रफीगंज(औरंगाबाद)

राजकीय मध्यविद्यालय कजपा के प्रधानाध्यापक 48 वर्षीय मिथिलेश कुमार ब्रेन हैमरेज होने के कारण गया के निजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे है।प्रधानाध्यापक के भाई अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार के साम में मेरे भाई गया स्थित घर पर ही थे।इसी बीच बीआरसी के बीपीएम अमित कुमार ने मेरे भाई के मोबाईल पर फोन किए जो कड़े तेवर में बात कर रहे थे।बात करते करते ही बेहोश होकर गिर पड़े।बेहोश होते ही हमलोग उन्हें हॉस्पिटल में ले गए जहाँ डॉक्टर ने ब्रेन हैमरेज होने का बात बताया।जो अब भी जीवन मौत से जूझ रहे है।इसकी सूचना मिलते ही रविवार को बीआरसी के समक्ष शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार रंजन के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीपीएम के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को बीपीएम, बीआरसी द्वारा मिथिलेश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक के फ़ोन पर धमकी दिया और कहा कि आप क्यों साढ़े 4:00 बजे से फरार है? सस्पेंड हो जाएगा।अब फोटो सेंड सेंड कर देंगे। एक वर्षो से फरार शिक्षक परितोष कुमार हैं, जो प्राथमिक विद्यालय में अभी प्रतिनियोजित शिक्षक हैंजिसे लेकर वे घूमते है । सारे विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को टॉर्चर कर रहे हैं, बड़े पैमाने पर उगाही कर रहे हैं।धमकी से ही मिथिलेश कुमार का ब्रेन हेमरेज हुआ है। जो डॉ जनेंद्र कुमार के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस तरह के कारनामा से पदाधिकारी अगर हरकत से बाज नहीं आते है तो वृहद पैमाने पर आंदोलन होगा और सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे ।बीपीएम का पक्ष लेने हेतू कई बार उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया लेकिन वे मोबाईल नहीं उठाए।

नराईच गांव में असमाजिक तत्वों ने कब्र को किया क्षतिग्रस्त।

रफीगंज औरंगाबाद

रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के कासमा थाना क्षेत्र के नराईच गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा कब्र को क्षतिग्रस्त किया गया।सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह एव कासमा थाना प्रभारी इमरान पुलिस बल के साथ पहूंचे।और क्षतिग्रस्त कब्र को बनवाया।कुछ दिनों से कब्र के पास रास्ता विवाद चला रहा था।

अंचलाधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त कब्र को बनाया जा रहा है।रास्ता विवाद को लेकर दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ था।जिसमें जमीन मापी का सहमति बना। स्थल का मापी कराया गया।कब्र घेराबंदी के लिए अभिकर्ता को सूचना की गयी है।शीघ्र ही समाधान करा लिया जायेगा।

आगामी लोक सभा आम चुनाव -2024 के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक


आज दिनांक 18.03.2024 को समाहरणालय के सभाकक्ष में , आगामी लोक सभा आम चुनाव -2024 के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा संयुक्त रूप से बैठक किया गया

बैठक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी के द्वारा औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संबंधित तिथियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। और उन्होंने बताया गया की उपयुक्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 20.03.2024 को प्रपत्र-1 में नोटिस निर्गत किया जाएगा । उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रपत्र- 2A में दाखिल किया जाएगा। नामांकन NIA एक्ट 1881 में घोषित अवकाश को छोड़कर पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को एक प्रस्ताव की आवश्यकता होगी जबकि शेष अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। नाम निर्देशन शुल्क समान्य वर्ग के लिए ₹25000 एवं एससी एसटी के लिए 12500 रुपए निर्धारित है इसकी अतिरिक्त एससी एसटी के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति का जाति प्रमाण पत्र भी होनी चाहिए। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में तीन गाड़ी अंदर आ सकती है। निर्वाची पदाधिकारी के नाम निर्देश कक्ष में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति अंदर आ सकते हैं। 

इसकी अतिरिक्त जिला निर्वाचन प्राधिकारी के द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लगने के पश्चात राजनीतिक दलों का किस प्रकार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रचार प्रसार, रैली, आम सभा किया जाना है, इसके लिए जो भी दिशा निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के हैं, उसी के अनुरूप पालन करने को कहा है। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव के लिए व्यय कोषांग द्वारा चुनाव प्रचार एवं चुनाव से संबंधित उपकरण/ वाहन प्रयोग में लाने हेतु रेट (दर) का निर्धारण हुआ है, उसकी सूची सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। सभी ने उक्त निर्धारित दरों को इसकी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के बाहर किसी भी प्रचार-प्रसार मैं होर्डिंग फ्लेक्स के लिये हर हाल में अनुमति लेनी होगी। पार्टी कार्यालय में 6 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा का बैनर लगा सकते हैं। किसी किसी निजी मकान में झंडा लगाने के लिए मकान मालिक से अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु जिला प्रशासन द्वारा चयनित मैदान में ही सभा स्थल करने की अनुमति दिया जाएगा साथ ही साथ सभा स्थल हेतु उपयोग में लाये गए मैदान जितनी भीड़ एकत्रित करने की क्षमता रहेगी उतना ही भीड़ एकत्रित करने का ही अनुमति मिलेगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कहा कि सभी प्रत्याशियों का खर्च के लिए राशि निर्धारित की गई है। किस मद में कितना खर्च प्रत्याशियों द्वारा किया जाएगा इसका प्रॉपर रजिस्टर संधारित रखें।

 इसके अतिरिक्त उन्हें कहा कि सभी अपना अपना शस्त्रों का सत्यापन करवाकर उसे जमा कर दें या अपना घरों के अंदर ही रखें। कोई भी व्यक्ति के निजी अंगरक्षक शास्त्र के साथ बाहर नही रहेगा। स्क्रीनिंग कमेटी से अनुमति लेकर ही बाहर शस्त्र निजी अंगरक्ष के साथ रख सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 पूरी निष्पक्ष भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया की पिछले लोकसभा चुनाव में 11 बुथों नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण किसी दूसरे जगह शिफ्ट हुए थे। जिसमें औरंगाबाद क्षेत्र के 8 रफीगंज क्षेत्र के 2 एवं कुटुंबा क्षेत्र के 1 को शिफ्ट किया गया था। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दल प्रतिनिधि से सलाह लिया गया कि कोई और बुथ नक्सली दृष्टिकोण से प्रभावित हो तो बताएं।

इस बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद गजाली, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट के बैनर तले औरंगाबाद के ग्राम कर्मा भगवान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया

औरंगाबाद: आज माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट के बैनर तले औरंगाबाद के ग्राम कर्मा भगवान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत ग्रामवासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। 

गांव के मंदिर, विद्यालय, और गलियों की सफाई का कार्य किया गया तथा ग्रामवासियों को नियमित रूप से स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ गाँव में घर-घर जाकर लोगों को संस्था के गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में जागरूकता का कार्य किया गया। संस्था के कार्य मे ग्रामवासियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। 

इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष गौतम सिंह, स्वच्छता प्रभारी- अमरेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- अनिल कुमार व आशुतोष द्विवेदी,धर्म प्रमुख रवि कुमार,जिला परिषद ग्रामीण एवम व्यापार मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंहा, जिला प्रवक्ता सुधीर कुमार, संस्था के सदस्य अरुण कुमार चौधरी, मधेश्वर सिंह आदि के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित रहें।

सड़क पार करने के दौरान एक महिला को ट्रक ने कुचला, महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

औरंगाबाद: सड़क पार करने के दौरान एक महिला को ट्रक में कुचल दिया जिससे कि महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कावा बिगहा मोड की है महिला किसी काम से अपने घर से निकली थी और सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक रौद दिया।

जिससे कि महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगेइधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

जिलाधिकारी ने देव प्रखंड में होने वाली चैत छठ मेला की तैयारी की किए निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जिले के देव प्रखंड के चैती छठ मेला 2024 की तैयारी के संबंध में निरीक्षात्मक भ्रमण किया गया। 

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, दीवान बिघा, कन्हईया मोड़, हाजी नगर, देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड छठ घाट, देव मेला क्षेत्र से संबंधित स्थानों को भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थलों पर छठ व्रतियों पार्किंग एवं आवासन का स्थलों को चिन्हित करते हुए संबंधित विभागों को छठ महापर्व के दौरान आने वाले छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन,टेंट पेयजल शौचालय, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

भ्रमण के दौरान अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त अभयॅंद्र मोहन सिंह, जिला भूर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, सिविल सर्जन औरंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी देव न्यास समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र