*परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करके विकास विभाग बदल रहा छवि, बीआरसी में ग्राम प्रधान, एसएमसी और प्रधानाध्यापक की संगोष्ठी*
रायबरेली- अमावां ब्लॉक के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम बीआरसी प्रांगण में आयोजित किया गया। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमावां संदीप सिंह और विशिष्ट अतिथि राजन सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शैल कुमारी व कल्पना त्रिपाठी ने की।
ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में प्रभारी खण्ड शिक्षाधिकारी बृजलाल ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प का बेहतर काम पिछले छह महीनों में हुआ। खण्ड विकास अधिकारी विकास पर जोर दे रहे हैं और यहाँ पर विद्यालयों में कायाकल्प भी हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और प्रधानों के सहयोग आज राही ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय चमक रहे हैं।
खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को चमाने के प्रयास में हम लोगों की तरफ से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को हम चमकाने का काम कर रहे हैं। बच्चों की अधिक से अधिक संख्या बढ़ाने का आप लोगों को भी प्रयास करना चाहिए। एक बेहतर शिक्षण योजना से बच्चों को हम लोगों को पढ़ाना चाहिए। बच्चों के साथ में जितना अधिक भावात्मक लगाव रखेंगे उतना ही बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि 19 पैरामीटर को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उसमें से छह पैरामीटर आपको पूरा करना है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अशरफाबाद के शिक्षक अतुल कुमार की तारीफ की। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने सभी बच्चों का पूरी तरह से एक्सरे कर रखा हैं। बच्चों के भाई-बहन, विद्यालय में निपुण न बनने वाले बच्चों की कमियां आदि। संगोष्ठी के दौरान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक बल्ला नीरज कुमार ने किया।
इस मौके पर एआरपी रितेश कुमार, जेपी रावत, सलाउद्दीन अंसारी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, संतन श्रीमौली, बृजेन्द्र कुमार, रामेश्वर नाथ, विनोद यादव, आयशा, राजेन्द्र यादव, माता बदल कश्यप, हरि प्रसाद यादव, शालिनी, दीप्ति सिंह, मोहिनी श्रीवास्तव, शारिक अनवर, आशीष, ऊषा देवी, इशरतजहां, सना आफरीन, मनीषा सिंह, बीनू सिंह, अनमोल सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Mar 18 2024, 19:53