गया एसएसपी ने तैनात पुलिस कर्मियों की सुनी समस्या, निष्पादन के लिए पदाधिकारियों को दिए निर्देश

गया शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को गया एसएसपी आशीष भारती ने जनसुनवाई के दौरान कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुना। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों की निजी व वभागीय समस्याओं को सुनी गई है और तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।

अक्षर आंचल योजना के तहत 1620 महिलाओं ने दी परीक्षा, सुबह से ही महिलाओं में काफी उत्साह रहा

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के मध्य विद्यालय नौगढ़, म.वि. बड़की चिलमी, म.वि.आमस सहित छः परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग के महिलाओं को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। 

परीक्षा में 1620 नव साक्षर महिलाएं शामिल हुई। संकुल संसाधन केन्द्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा को लेकर व्यापक इंतेजाम किये गये थे। सुबह से ही महिलाओं में काफी उत्साह था। सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक परीक्षा ली गई। इस अवधि में महिलाएं अपनी सुविधानुसार तीन घंटे की परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा भवन समय से 30 मिनट पहले खुल गया था।परीक्षा के मौके पर के.आर.पी. मो. नसीर खां एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर जायेगा लेते दिखें। मो नसीर खां ने बताया की परीक्षा में पास करने वाले सभी नव साक्षरों को एनएसवाई का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रमाण पत्र तीसरे वर्ग के समकक्ष होगा। 

उन्होने बताया कि परीक्षा में फेल या पास होने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन अच्छा, संतोषजनक और सुधार की जरूरत जैसे रिमार्क दिये जायेंगे। यही उनकी ग्रेडिंग होगी। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा सेवक, तामिली मरकज सुबह 10 बजे से 4 बजे तक डटे रहें।इस दौरान पर रुखसान खातून, उपेंद्र चौधरी, रमेश रजक, रामजी रजक, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार, रविंद्र प्रसाद, उमेश चौधरी, संतोष कुमार, अनूप राम उपस्थित रहें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम ने अपने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार*

: गया शहर के कटारी हिल पुल के समीप एआईएमआईएम कार्यालय में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की घोषणा होते ही गया संसदीय क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में रंजन पासवान के नाम का घोषणा किया गया है। 

वही, पार्टी के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और पार्टी के प्रभारी और संसदीय क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। 

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रभारी ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रंजन पासवान को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है। गया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

गया से मनीष कुमार

पुलिस पर हमला करने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार, टेंपो को जब्त कर थाना ले जाने के दौरान पुलिस पर किया था हमला

गया : बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट का रहने वाला रंजन कुमार, पिता चांदो प्रसाद है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर किया है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि टावर चौक के पास विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी, इसी दौरान एक टेम्पू नो पार्किंग में लगा हुआ था, जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रहा था। जब टेम्पू ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी एवं अन्य दस्तावेज की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिया गया। जिसके बाद टेम्पू को बरामद कर नगर यातायात थाना ले जाया जाने लगा, इसी दौरान 15 से 20 लोगों को बुलाकर हाथापाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दी गई थी और टेम्पू को छुड़ाकर वह सभी लोग भाग निकले थे। 

इस तरह से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा गया था। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 427/2023 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसएसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर किए बैठक, सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पालन कराने का चर्चा करते हुए दिए यह निर्देश

गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर ज़िले में निष्पक्ष एव शांति वातावरण में चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से किया गया है।

डीएम ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के पश्चात आज काफी महत्वपूर्ण बैठक की गई है। उन्होंने तमाम पदाधिकारी को कहा कि कल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को सभी पदाधिकारी हर हाल में निश्चित तौर पर उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस को जरूर देखें और समझे। कई सारे गाइडलाइंस निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है उन सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पालन करना है। सभी पदाधिकारी पूरी तरह न्यूट्रल रहे एवं न्यूट्रल के अनुरूप माहौल बनाकर रखें। 

मनी पावर, मसल पावर, मिस इनफॉरमेशन, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट इत्यादि पर पूरी अच्छी तरीके से काम करना होगा। दबंग किस्म के अपराधी, अवैध शराब कारोबारी, बालू माफिया, जमीन माफिया इन सभी पर सख्ती से अंकुश लगाना होगा। अवैध कैश एव शराब जब्ती इत्यादि की रिकवरी एवं जपती में काफी संवेदनशील रहकर करना होगा। अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर तेजी से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करवाये। 

धारा 107 एव सीसीए इत्यादि का प्रस्ताव तैयार करने में कोई कोताही नहीं बरते। मिस इनफॉरमेशन इत्यादि खबरों का तुरंत ऑफीशियली खंडन करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात मॉडल कोड आफ कंडक्ट के बारे में विस्तार से सभी पदाधिकारी को बताया गया। मॉडल कोड आफ कंडक्ट का सभी अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसे सख्ती से इंप्लीमेंट करवाना सुनिश्चित करें। मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का कहीं भी उल्लंघन होता है तो उसे तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करें। किसी भी हाल में रात्रि 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा भारत सरकार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण दृष्टिकोण से डेसिबल का मापदंड से ऊपर है करके यदि लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जाएगी। लगातार वाहनों की जांच करवाते रहे। बाउंड डाउन से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सभी अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से डीएम को प्राप्त होता रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। सीआरपीसी से संबंधित मामलों की ससमय प्रतिवेदन प्राप्त हो, इसे सुनिश्चित करवाये। डीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी को कहा कि यदि कही छापेमारी करने जाते हैं तो हर हाल में एफएसटी एसएसटी टीम को सूचित कर दे, ताकि सीजर जब्ती के दौरान तुरंत निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर जब्ती को एंट्री करवाया जा सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करे की आपके क्षेत्र में एफएसटी एव एसएसटी की टीम पूरी तरह क्रियाशिल रहे। 

    

डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति/ अभियार्थी/ राजनीति पार्टियां यदि किसी प्रकार का आयोजन/ सभा/ रैली करना चाहते हैं, तो उन्हें हर हाल ने अनुमति लेनी होगी। इसके लिये अपर समाहर्ता विभागीय जांच पदाधिकारी श्री राजीव कुमार की देख रेख में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, इसके तहत 24 प्रकार के फॉरमेट बनाये गए हैं। जो पार्टी/ अभियार्थी पहले आवेदन देंगे उन्हें पहले अनुमति दिया जाएगा। इस प्रकार पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कार्य किया जाएगा। किसी भी सभा या रैली के लिये हर हाल में विधिवत अनुमति लेनी ही होगी। किसी भी पार्टी को चुनाव प्रचार हेतु हेलीपैड लेडिंग की आवश्यकता पड़ने पर, उसके लिये हर हाल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से अनुमति लेनी होगी। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन स्वमं एव दुशरो से भी करवाना है। सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखनी होगी। आप पूरी निष्पक्ष रूप से कार्य करे। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन में कड़ाई से अनुपालन करवाते हुए कार्रवाई करे। खैरियत प्रतिवेदन ससमय एव प्रार्थमिकता से उपलब्ध करवाए। अपने क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, अपराधियों का सत्यापन, वारंट, इस्तिहार, डी-माईनिंग करवाना सुनिश्चित करे। जेल से बेल पर बाहर आये व्यक्तियों का भी सत्यापन करवाये। एसएसपी ने कहा कि जहां भी आम सभा या रैली होगी वहां पर सुरक्षा के सभी मानकों पर अनुपालन करवाना होगा। साम्प्रदायिक या जातीय तनाव वाले मामलों के अपराधियों, बड़े बड़े माफियाओं के विरुद्ध तेजी से निरोधात्मक कार्रवाई करे। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता आपदा, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, एक्साइज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

होली मिलन सह सम्मान समारोह में जुटे जिले भर के पत्रकार, अबीर लगाकर एक दूसरे को दी बधाई, सामूहिक रूप से लजीज व्यंजन का उठाया लुफ्त

गया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा शहर के आईएमए हॉल में शनिवार को होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अखबारों व न्यूज चैनलों में काम करने वाले जिले के पत्रकार जुटे. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी को फूलमाला, अंगवस्त्र व भगवान विष्णुचरण चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. श्री भंडारी ने सभी पत्रकारों को बधायी व सम्मान स्वीकार करते हुए कृतज्ञता प्रकट की. वे तीन दशक पहले व वर्तमान पत्रकारिता के आयामों की चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा अध्यक्ष सूर्य प्रताप श्रीकांत ने सभी पत्रकारों के साथ गया व बिहार वासियों को होली की शुभकामना व बधाई दी. 

समारोह में जुटे पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिले व एक दूसरे को बधाई दी. तत्पश्चात लजीज व्यंजनों का सामूहिक लुफ्त उठाया. मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू, यूनियन के संयोजक कंचन कुमार सिन्हा, महासचिव गोपाल प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र, सचिव सुजीत कुमार व एलएन लिली, उपसचिव कलेंद्र प्रताप सिंह व रत्नेश कुमार, संगठन सचिव प्रदीप रंजन, अजय सिंह (मानपुर) सहित पंकज कुमार, रंजन सिन्हा, नीरज कुमार, दीपेश कुमार, अक्षय सिंह, उदय शंकर प्रसाद (मानपुर), नीतम राज, मनोज कुमार, अभिषेक राज, भोला सरकार, मनोज कुमार मिश्रा, सुदीप्तो नाग, धर्मपाल, जय प्रकाश, मनीष कुमार, हरिबंश कुमार, अरबिंद कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिन्हा, अश्वनी कुमार, दीपेश कुमार, कुंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार मंटू, रोहित कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, डीके यादव, नीलेश द्विवेदी, शिव शंकर सिंह, शिव कुमार वर्मा, नवीन कुमार मिश्रा, चंदन कुमार मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार, आकाश धीरज सिन्हा, बिरेंद्र सिंह व अन्य थे.

जिले के आमस बीडीओ ने मतदान केंद्रों को किए जांच, पदाधिकारी को मिला यह निर्देश

गया/आमस। लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने शनिवार को विभिन्न बूथों पर पेयजल, शौचालय, लाइट, रैंप आदि की सुविधाओं को देखा गया। 

बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया की उप विकास आयुक्त के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी, रामपुर, करमडीह पंचायतों के विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन में अवस्थित मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत कनेक्शन आदि व्यवस्था की जांच की गई।

साथ पंचायत सचिव को वैसे मतदान केंद्र जहां उक्त व्यवस्थाएं नहीं है। वहां अनिवार्य रूप से सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी प्रखंड में सीओ का इंतजार खत्म, नए अंचलाधिकारी बने परीक्षित कुमार

गया/डोभी। जिले के डोभी के राजस्व अधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अंजली शर्मा का स्थानांतरण के बाद नए अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार ने अपना योगदान अंचल कार्यालय में दिया।

मालूम हो की अंजली शर्मा स्थानातरण का बेगूसराय जिले में हो गया है। शनिवार के दिन बात चीत के दौरान वर्तमान नए अंचलाधिकारी ने बताया हम पूर्व में बेतिया जिले में बंदोवस्त कार्यालय में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवम अंचल कर्मियो ने इनका जोरदार स्वागत किया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी थाना की गश्ती दल ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की गश्ती दल ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी सीमा क्षेत्र के गांव के समीप से की गई। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते रात थाने की गस्तीदल घाघर गांव पहुंची। उक्त दौरान दुपहिया वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली, तो वाहन के डिक्की में छीपा कर ले जा रही तकरीबन 22 लीटर से अधिक अग्रेजी शराब बरामद हुए।

जिसको लेकर शराब तस्कर की दुपहिया वाहन को जप्त करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान राजू कुमार के तौर पर हुए हैं जो झारखंड राज्य के हन्टरगंज प्रखंड के गांव नावाडीह-पनारी का रहने वाला है। जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

नेहरू युवा केंद्र मतदाता जागरूकता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के तहत नारी शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गया : जिले के डोभी में नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा गहन मतदाता जागरूकता अभियान और महिलाओ के लिए नारी शक्ति का हुआ आयोजन उच्च विद्यालय डोभी में यूवाओ के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे वरीय शिक्षक नंद किशोर कुमार ने कहा कि मतदान एक नागरिकता का अधिकार है साथ ही यह एक कर्तव्य है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। एक मतदान से ही देश के सरकार बदल सकती है देश में विकास हो सकता है। समाज में बदलाव आ सकती है इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने देश के विकाश में योगदान देना चाहिए हैं लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी गई है।

समाज में अभी भी कुछ लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचते, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है। कुछ लोग अपने मत में गलत मतदान नहीं करते हैं और वह फिर बाद में पछताते हैं इसी कुर्ती को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया इसके साथ ही साथ और महिलाओं के लिए नारी शक्ति के आयोजन में प्रभारी प्रधान अध्यापिका सुषमा कुमारी ने कहा आज हमारे देश की महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए हर उम्र में उसे फिट होने की जरूरी है उसे योग दौड़ आदि के माध्यम से फिट रहने की जरूरत है आज हमारे देश की महिलाएं फिट रहेंगे तभी हमारे देश आगे बढ़ेगी, यह दौड़ राष्ट्र के विकास में स्वास्थ्य और फिट महिलाओं की भूमिका को दोहराने के लिए है। 

भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति की स्वरूपा हैं। विकास के क्षेत्र में अपना योगदान देने में सशक्त और स्वस्थ नारी शक्ति होने के उद्देश्य नारी शक्ति को स्वस्थ रखना इस मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार माला कुमारी शशि रजक अनिता कुमारी दिव्या कुमारी रीता कुमारी वीना कुमारी नेहरू युवा केन्द्र के अखिलेश कुमार मंडल राजीव प्रकाश अनुज कुमार इत्यादि सैकड़ों युवक युवतियां शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार