अक्षर आंचल योजना के तहत 1620 महिलाओं ने दी परीक्षा, सुबह से ही महिलाओं में काफी उत्साह रहा
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड के मध्य विद्यालय नौगढ़, म.वि. बड़की चिलमी, म.वि.आमस सहित छः परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग के महिलाओं को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा में 1620 नव साक्षर महिलाएं शामिल हुई। संकुल संसाधन केन्द्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा को लेकर व्यापक इंतेजाम किये गये थे। सुबह से ही महिलाओं में काफी उत्साह था। सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक परीक्षा ली गई। इस अवधि में महिलाएं अपनी सुविधानुसार तीन घंटे की परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा भवन समय से 30 मिनट पहले खुल गया था।परीक्षा के मौके पर के.आर.पी. मो. नसीर खां एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर जायेगा लेते दिखें। मो नसीर खां ने बताया की परीक्षा में पास करने वाले सभी नव साक्षरों को एनएसवाई का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रमाण पत्र तीसरे वर्ग के समकक्ष होगा।
उन्होने बताया कि परीक्षा में फेल या पास होने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन अच्छा, संतोषजनक और सुधार की जरूरत जैसे रिमार्क दिये जायेंगे। यही उनकी ग्रेडिंग होगी। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा सेवक, तामिली मरकज सुबह 10 बजे से 4 बजे तक डटे रहें।इस दौरान पर रुखसान खातून, उपेंद्र चौधरी, रमेश रजक, रामजी रजक, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार, रविंद्र प्रसाद, उमेश चौधरी, संतोष कुमार, अनूप राम उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Mar 18 2024, 17:09