Aurangabad

Mar 16 2024, 18:23

धावा नदी के समीप ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की हुई मौत, पहचान करने में जुटी पुलिस

औरंगाबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के पक्षिम पोल संख्या 508/27-29 के बीच धावा नदी ब्रिज के समीप आज शनिवार के सुबह अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष कविता कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। आसपास शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया।किंतु पहचान नहीं हो सकी।शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए पोस्टमार्टम उपरांत थाना परिसर में 72 घंटे तक रखा जायेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 16 2024, 17:43

सदर अस्पताल के माइनर ओटी से मेडिकेटेड सामग्रियों के चोरी होने का सामने आया मामला, जांच मे जुटा प्रबंधन

औरंगाबाद : जिले के सदर अस्पताल के माइनर ओटी से मेडिकेटेड सामग्रियों के चोरी होने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। 

सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि मीडिया के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में जब माइनर ओटी की जांच की गई तो पाया गया कि वहां ट्रेनिंग से ज्यादा जीएनएम प्रशिक्षु मौजूद है। उन्हे चिन्हित कर चेतावनी दी गई है।

उन्होंने कहा कि माइनर ओटी से सामग्रियों की चोरी को लेकर लगातार निरीक्षण किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिनकी ड्यूटी है वही लोग माइनर ओटी या अन्य वार्ड में रहे अन्यथा बगैर ड्यूटी के पाए जाएंगे तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

साथ ही जिनकी ड्यूटी के दौरान चोरी की घटना घटेगी उन पर कारवाई की जायेगी।       

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 16 2024, 16:54

बाल विवाह उन्मूलन के तहत जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह उन्मूलन के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कुटुंबा प्रखंड के आँगनबाङी केंद्र जगदीशपुर में कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, जिला समन्वयक एवं सेंटर

प्रशासक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम ,2006 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की लङकी एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लङके की शादी करना कानूनन जुर्म है और ऐसी शादी को बाल विवाह माना जाता है!

इस तरह का जुर्म करने वालों के लिए कानून में दो वर्ष का कारावास और एक लाख के जुर्माने का प्रावधान है! उन्होंने कहा कि इस तरह की शादी में शामिल होने वाले लोगों,पंडित, मौलवी,टेंट, केटरर, बाजा- बत्ती एवं बारात को भी सजा देने का प्रावधान कानून में है! साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को बाल विवाह से होने वाले हानियों के बारे में बताए

आप सभी बाल विवाह को रोकें तथा कहीं भी बाल विवाह होने की जानकारी मिले तो तुरंत इसकी शिकायत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी,मुखिया,सरपंच अथवा महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर 181 पर दें!

कार्यक्रम में उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एएव बाल विकास निगम, जिला समन्वयक एवं सेंटर प्रशासक ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका,आंगनबाङी सेविका, सहायिका एवं महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित हुए

Aurangabad

Mar 16 2024, 13:06

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर IIFL समस्ता फाइनेंस लिमिटेड, प्राण संस्था ने कार्यशाला का किया आयोजन, 200 से अधिक ग्रामीण महिलाएं हुई शामिल

औरंगाबाद : जिले में आज प्राण संस्था ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही वार्षिक कार्यशाला का आयोजन मोटेल जे.के, औरंगाबाद में किया। 

इस कार्यक्रम में प्राण के मुख्य कार्यकर्ता अनिल कुमार वर्मा, प्रोफेसर RPCAU पूसा रत्नेश कुमार झा, KVK औरंगाबाद के सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड डॉ. विनय कुमार मंडल, IIFL समस्ता फाइनेंस लिमिटेड के सीनियर जोनल हेड अभिषेक सिंह भार्गव एवम अन्य समस्ता कार्यकर्ता, जीविका के लाइवलीहुड मैनेजर मधुरेन्द्र, प्राण संस्था के कार्यकर्ता, और रफीगंज और औरंगाबाद प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से लगभग 200 से अधिक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

प्राण संस्था ने IIFL समस्ता के वित्तीय सहयोग से रफीगंज और औरंगाबाद प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में लगभग 400 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है।

प्राण संस्था ने ग्रामीण महिलाओं को मशरूम खेती, बकरी पालन, किराना दुकान, सब्जी ठेला, सिलाई-कढ़ाई स्वरोजगारों से जोड़कर ग्रामीण गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। इस कार्यशाला का उद्घाटन सीनियर जोनल हेड अभिषेक सिंह भार्गव ने दीप प्रज्वलन करके किया। 

इस कार्यशाला में विभिन्न महिलाओं को पुरुष्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया और जिन महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण पूरा किया, उन्हें सर्टिफिकेट भी वितरित किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 15 2024, 19:21

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, एक घायल

औरंगाबाद : एन एच 139 के औरंगाबाद- पटना मुख्य मार्ग पर ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी 23 वर्षीय पप्पू नट के रूप में की गई है. घायल राजा कुमार घोरदौड़ गांव का निवासी है. 

बताया जाता है कि पप्पू नट अपने ससुराल बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा जाने के लिए बाइक से निकला था. इसी क्रम में उसकी जान पहचान का राजा कुमार उसे मिल गया और नवीनगर जाने की बात कर उसके बाइक पर बैठ गया. 

दोनों देवकली गांव के समीप पहुंचे थे कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन धक्का मार कर भाग गया. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया गया ,जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है. 

घटना के बाद देवकली शिव मंदिर के पास आसपास के ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर एन एच 139 को जाम कर दिया. मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. 

थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 15 2024, 17:40

मां द्रौपदी देवी सर्वांगीण विकास बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार से 15 दिवसीय आरोहण कार्यशाला हुआ आरंभ

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा स्थित मां द्रौपदी देवी सर्वांगीण विकास बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार से 15 दिवसीय आरोहण कार्यशाला आरंभ हो गया है। 

कार्यशाला का शुभारंभ झारखंड के जमशेदपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक नित्यानंद पांडेय, विद्यालय के निदेशक सुचित मिश्रा, प्रधानाध्यापिका स्नेहलता, सचिव जयंती देवी, सुनिता पांडेय, अभिभावक मो. मंसूर आलम, बिंदु प्रसाद, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक सुचित मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। 

इस बार 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों को कम्प्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, विज्ञान प्रयोग, समाज के प्रमुख वर्गों से समाजोपयोगी क्रियाकलाप सीखना जैसे कार्य दक्ष लोगों के द्वारा सिखाया जा रहा है। इससे बच्चों में वैज्ञानिक, सामाजिक व नैतिक विकास हो सकेगा। 

वही सेनानिवृत शिक्षक नित्यानंद पांडेय ने कार्यशाला के आयोजन और इसके महत्त्व पर बच्चों से चर्चा की तथा वर्तमान समय में अक्षर ज्ञान के साथ-साथ कला-कौशल सीखने का महत्त्व बच्चों को बताया। 

बच्चों एवं अभिभावकों में इस कार्यशाला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानाध्यापिका स्नेहलता ने कार्यशाला का संचालन शिक्षकों और विशेषज्ञों के सहयोग से शुरू कराया। 

इस अवसर पर रमेश दास, विनोद शर्मा, संजय ठाकुर, रिजवाना परवीन, गौशिया परवीन, रूपम सिंह, जरीन नाज, नुशरत, फुलमती कुमारी, खुशी, सुहाना, सिया, शिवम, रितेश, प्रिंस, सागर, साहिल आदि उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 15 2024, 16:47

लोकसभा चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा खातिर काराकाट के सांसद महाबलि सिंह की चढ़ेगी बलि? या कुशवाहा को ढूंढनी पड़ेगी नई जमीन

औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के तिथि का एलान किसी वक्त हो सकता है। चुनाव को लेकर पार्टी और नेता सभी तैयारी मे जुटे है। अब बस उन्हें इस बात का इंतजार है कि उनकी टिकट पक्की है या नही।

इसी कड़ी आज हम बात करेंगे बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र की। इस लोकसभा क्षेत्र में रोहतास जिले के काराकाट, नोखा, डेहरी और औरंगाबाद जिले के गोह, ओबरा तथा नवीनगर विधानसभा आते है। 

काराकाट लोकसभा क्षेत्र वर्ष 2009 में अपना अस्तित्व में आया है। इस सीट से पहली बार जेडीयू पार्टी से महाबली सिंह ने वर्ष 2009 में आरजेडी प्रत्याशी कांति सिंह को शिकस्त देकर अपनी जीत दर्ज किया था। जबकि वर्ष 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उस समय के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से एनडीए प्रत्याशी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने पहली बार जीत दर्ज की। 

2019 के लोकसभा चुनाव में महाबली सिंह ने तीसरी बार जेडीयू पार्टी से चुनाव लड़ा और एनडीए प्रत्याशी रहे उपेंद्र कुशवाहा को हराकर दूसरी बार जेडीयू को जीत दिलाई। 

जबकि अब 2024 लोकसभा के चुनाव में इस बार एनडीए के घटक दलों के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी है और जेडीयू से महाबली सिंह भी। 

इस बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की बिहार की काराकाट संसदीय सीट के दावेदारी पर जेडीयू के सीनियर लीडर और काराकाट के वर्तमान सांसद महाबली सिंह ने स्पष्ट किया है कि पुनः एनडीए का अंग बनने के साथ ही जेडीयू और बीजेपी में जीती हुई सीटों को लेकर सबकुछ फाइनल है। इसमें किंतु-परंतु की कोई गुंजाइश नही है। 

कहा कि बीजेपी अपनी जीती हुई सीटो पर और जेडीयू अपनी जीती हुई सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। 

हालांकि जेडीयू के एनडीए में आने के पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा इस गठबंधन में है। इसी वजह से जेडीयू के एनडीए का अंग हो जाने के बावजूद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि काराकाट की लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद महाबली सिंह का टिकट कट सकता है।चौक-चौराहों पर भी ऐसी ही चर्चा चल रही है। 

वही इस तरह की चर्चा को दरकिनार करते हुए महाबली सिंह ने उत्साह भरे लहजे में कहा कि आप मेरे टिकट की बलि चढ़ने की बात कर रहे है। जान लीजिए मेरा नाम महाबली है और महाबली की बलि नही चढ़ती। 

कहा किसी भी सूरत में मेरे टिकट की बलि नही चढ़ने वाली है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के सभी सांसदों को कह रखा है कि वें सभी अपने क्षेत्र में रहे। उनके टिकट पर कोई संकट नही है। 

बहरहाल यह सीट पर एनडीए के घटक जदयू के पास ही रहता है या फिर किसी और पार्टी को दिया जाता इसका पता तो सीट बंटवारे के बाद ही चल पायेगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 14 2024, 17:13

शिष्टमंडल बहाली प्रकिया पूर्ण करवाने के संबंध में सांसद सुशील कुमार सिंह से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

औरंगाबाद सांसद आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर कार्यालय परिचारी (चतुर्थवर्गीय कर्मचारी) का शिष्टमंडल बहाली प्रकिया पूर्ण करवाने के संबंध में सांसद सुशील कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला अधिकारी द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2009 में चतुर्थवर्गीय कार्यालय परिचारी की भर्ती

निकाली गई थी जिसमे से कुछ लोगों को नियुक्ति करवाया गया था और कुछ लोगों का पैनल में नाम रहने के पश्चात भी नियुक्ति नही हो पाया दिनांक 14.02.2023 को सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना में सम्पन बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में 2009 के पैनल में बचे हुए लोगों को बहाल करने के लिए दिनांक 01.04.2023 को विज्ञापन निकाला गया

जिसमें आवेदन करने का दिनांक 10.04.2023 से 01.05.2023 तक बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से 747 आवेदन प्राप्त हुआ है और जिला अधिकारी द्वारा 450 आवेदनों को स्वीकृत कर भेजा गया है।इन सभी बातों को सुनने के बाद सांसद ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो.सोहैल से दूरभाष पर वार्ता कर इन सभी बातों से अवगत कराते हुए पूरे बिहार में अनुसेवक बहाली की

प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए कहा।इस मौके पर रूपेश कुमार,अरबिंद कुमार,जितेन्द्र कुमार सिंह,रमेश कुमार,महेन्द्र कुमार दास,दिपक ठाकुर,संजय यादव,विनय मालाकार,मनोज ठाकुर,ममता कुमारी,प्रियंका कुमारी,अरबिन्द कुमार रंजन,धनंजय सिंह,राजकिशोर कुमार,विकास कुमार,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,रिकेश कुमार सिंह,अनीश कुमार,जैन सिंह,राम प्रवेश राम,अजय कुमार एवं सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Aurangabad

Mar 13 2024, 19:58

अधिक राशि बिहार सरकार खर्च कर रही शिक्षा के क्षेत्र में : भगवान सिंह कुशवाहा

औरंगाबाद : बिहार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने दाउदनगर के गोह- गया रोड के एम हॉस्पिटल का उद्घाटन फीता काट कर किया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विधि व्यवस्था के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. 

बिहार सरकार बजट में 18 प्रतिशत से भी अधिक राशि शिक्षा के क्षेत्र में खर्च कर रही है.बजट का 52649 करोड़ रूपया शिक्षा के क्षेत्र में खर्च हो रहा है.किसी भी राज्य की तरक्की का मूल मंत्र दवाई, शिक्षा, सड़क, बिजली होता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में 14932.09 करोड़ का बजट है.बिहार में हुई जातीय आर्थिक गणना के दौरान यह सामने आया कि बिहार में 94 लाख लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार प्रत्येक परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद कर रही है, ताकि वे स्वरोजगार कर अपनी स्थिति को सुधार सकें. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम नागरिक के लिए काम कर रहे हैं.वे परिवारवाद से कोसों दूर है.उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील लोंगो से करते हुए कहा कि बिहार में गरीबी रेखा से नीचे जीवन- बसर करने वाले राशन कार्डधारियों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जिससे किसी भी अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज करा सकते हैं. बिहार सरकार अलग से आयुष्मान कार्ड बना रही है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 13 2024, 19:28

दो बाइक के टक्कर में तीन लोग हुए घायल, दो रेफर

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शिवगंज पथ के चातर मोड़ के पास दो बाइक के टक्कर में अकौनी गांव निवासी रामाश्रय पासवान के 35 वर्ष से पुत्र विनेश पासवान एवं कर्मा मसूद गांव निवासी कृष्ण कुमार केसरी की पत्नी शिक्षिका रूपा कुमारी , यदुनंदन यादव के पुत्र शिक्षक राजेश कुमार घायल हो गए।  

तीनों घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टेम्पू के माध्यम से भर्ती कराया गया। डॉ मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिकी उपचार किया गया। रूपा कुमारी एवं विनेश पासवान को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

घायल ने बताया कि वॉर मध्य विद्यालय में शिक्षिका रूपा कुमारी व मध्य विद्यालय मरवा चैनपुर देव राजेश कुमार शिक्षक के पद पर पदस्थापित है। दोनों घायल ने बताया कि एक बाइक पर वार से अपने घर करमा मसूद आ रहे थे, तभी पीछे से तेजी गति से बाइक ने टक्कर मार दी । जिससे हम तीनों लोग गिरकर घायल हो गए । 

डॉक्टर ने बताया कि दोनों को सर में गंभीर रूप से चोट लगी है, जिसे रेफर कर दिया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र