क्रिटिकल व वल्नरेबिल बूथों का एसपी ने किया निरीक्षण
![]()
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना बार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण कर गार्द में लगे पुलिस कर्मियों का टर्न आउट को चैक किया गया।
तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, मालखाना, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के रजिस्टरों रजिस्टर नं0 8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया।
फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि एच.एस. की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। आई.जी.आर.एस. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि आई.जी.आर.एस. शासन की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है।
आई.जी.आर.एस. को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना व क्रियान्वयन के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ संवाद व शांति समिति की बैठक तथा सीएए के प्रति जागरूकता फैलाई जाये ताकि भ्रम की स्थिति न रहे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना बार को निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्र लाइसेन्स धारकों के शत प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही करें तथा थाना क्षेत्र के वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी, बॉर्डर चैकिंग , जिला बदर आदि की चैकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बल्नरेवल, क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने हेतु व म0प्र0 बोर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्धों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैदल गस्त, फ्लैग मार्च, रात्रि गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलना, 110 जी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा वांछित /वारण्टियो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी द्वारा महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया एवं आगन्तुक रजिस्टर को चैक कर थाने पर आने वाली महिला फरियादियों की सुनवाई हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्व वर्ष की कृत कार्यवाहियों को भी चैक किया गया। तत्पश्चात बन्दी गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें उच्चकोटि की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देंशित किया गया। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों को चैक किया गया साथ ही थाने पर उपस्थित उ.नि., मु.आ., आरक्षियों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी तथा शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया तथा संबंधित को रेगुलर शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कर्मचारियों को कराने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा थाने पर चलने वाली कम्प्यूटरीकृत जीडी को चैक किया गया तो जीडी निश्चित समय पर पायी गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना बार के लम्बित मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण हेतु थाने पर नियुक्त नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द मालो का विधिक निस्तारण कराये। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बार को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बार को निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाये एवं हाइवे पर अवैध कट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान बीट आरक्षियों की बीट बुको को चैक किया गया तथा उनमें प्रविष्टियों को पूर्ण करने तथा नियमित रूप से अपनी अपनी बीट में भ्रमणशील रहकर बीट सूचनाये अंकित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक थाना बार को आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारो से वार्ता कर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की सूचना थाना प्रभारी को बताने हेतु निर्देंशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बार अशोक कुमार वर्मा, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक कृष्ण देव यादव, पीआरओ उ.नि. अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।
Mar 15 2024, 20:06