रासेयो के शिविर में अर्थशास्त्र के महत्व पर संगोष्ठी
![]()
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम और तृतीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चतुर्थ दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में जीवन में अर्थ का महत्व विषय पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. आशा साहू ने कहा कि आज की आवश्यकता सतत विकास है भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है जीवन में अर्थ का महत्व बहुत अधिक है। क्रीडा विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल सूर्यवंशी ने अर्थ के साथ-साथ खेल के महत्व को जोडऩे की बात कही आज के इस समय में खेल से भी अर्थ को प्राप्त किया जा सकता है। हिंदी विभाग के सहायक आचार्य हिमांश धर द्विवेदी ने कहा कि साहित्य के माध्यम से भी हम लोग आर्थिक प्रगति कर सकते हैं हिंदी के सहायक आचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज का समय अर्थ प्रधान है और साहित्य भी अर्थ के अनेक रास्तों को खोल रहा है। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डा. रोशन सिंह ने कहा कि दुनिया आर्थिक रूप से बढ़ती जा रही है परंतु नीतिगत निर्णय सही से नहीं हो रहे हैं ।
आर्थिक विकास तो हो रहा है लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं। इस अवसर पर श्वेता आनंद व डा.रजनी चौबे उपस्थित रही। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी बलराम द्विवेदी ने प्रकट किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस पर ग्राम पिसनारी में आयोजित विशेष शिवर में छात्र तथा छात्राओं ने सुबह के सत्र में सरस्वती वंदना करके दिन का प्रारंभ किया।
तत्पश्चात स्वयं से विकाओ तथा पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र तथा छात्राओं ने लोगों को पेड़ के बचाव तथा पेड़ लगाने से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। पेड़ों से मिलने वाली आक्सीजन जीवन के लिए कितनी उपयोगी है ये सब कोरोना काल से भली भांति जानते है। पेड़ से ही जीवन है ये लोगों में अक्ल जगाई। साथ साथ स्वच्छता कार्यक्रम भी किया। सायंकालीन सत्र में स्वास्थ्य और उसका महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय, ललितपुर से डाक्टर विजय द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न कारणों से होने वाले रोगो तथा उन लोगों के रोकथाम की जानकारी दी। एक स्वस्थ मन एक स्वस्थ शरीर को अस्वस्थ कर देता है। इसलिए सबसे पहले व्यक्ति को स्वस्थ होना चाहिए अच्छा मानसिक स्वास्थ्य आपको एक बेहतर जिंदगी जीने और उसका आनंद लेने में मदद करता है उन्होंने हेपेटाइटिस एचआईवी जैसे गंभीर बीमारियों और उनके टीकाकरण की जानकारी प्रदान की द्य कार्यक्रम में रघुवीर साहू, राकेश तथा छात्र-छात्राएं में कंचन, नीलम, दीक्षा, पूजा, अनन्या, काजल, दीपा, रवि, यश, रितेश, अंकित, राज प्रताप, राजेंद्र, आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ वर्षा साहू ने सबका आभार व्यक्त किया।
Mar 15 2024, 20:05