रासेयो के शिविर में अर्थशास्त्र के महत्व पर संगोष्ठी

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम और तृतीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चतुर्थ दिवस पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में जीवन में अर्थ का महत्व विषय पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो. आशा साहू ने कहा कि आज की आवश्यकता सतत विकास है भारत बहुत तेजी से विकास कर रहा है जीवन में अर्थ का महत्व बहुत अधिक है। क्रीडा विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल सूर्यवंशी ने अर्थ के साथ-साथ खेल के महत्व को जोडऩे की बात कही आज के इस समय में खेल से भी अर्थ को प्राप्त किया जा सकता है। हिंदी विभाग के सहायक आचार्य हिमांश धर द्विवेदी ने कहा कि साहित्य के माध्यम से भी हम लोग आर्थिक प्रगति कर सकते हैं हिंदी के सहायक आचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज का समय अर्थ प्रधान है और साहित्य भी अर्थ के अनेक रास्तों को खोल रहा है। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डा. रोशन सिंह ने कहा कि दुनिया आर्थिक रूप से बढ़ती जा रही है परंतु नीतिगत निर्णय सही से नहीं हो रहे हैं ।

आर्थिक विकास तो हो रहा है लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं। इस अवसर पर श्वेता आनंद व डा.रजनी चौबे उपस्थित रही। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी बलराम द्विवेदी ने प्रकट किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस पर ग्राम पिसनारी में आयोजित विशेष शिवर में छात्र तथा छात्राओं ने सुबह के सत्र में सरस्वती वंदना करके दिन का प्रारंभ किया।

तत्पश्चात स्वयं से विकाओ तथा पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र तथा छात्राओं ने लोगों को पेड़ के बचाव तथा पेड़ लगाने से होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। पेड़ों से मिलने वाली आक्सीजन जीवन के लिए कितनी उपयोगी है ये सब कोरोना काल से भली भांति जानते है। पेड़ से ही जीवन है ये लोगों में अक्ल जगाई। साथ साथ स्वच्छता कार्यक्रम भी किया। सायंकालीन सत्र में स्वास्थ्य और उसका महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय, ललितपुर से डाक्टर विजय द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न कारणों से होने वाले रोगो तथा उन लोगों के रोकथाम की जानकारी दी। एक स्वस्थ मन एक स्वस्थ शरीर को अस्वस्थ कर देता है। इसलिए सबसे पहले व्यक्ति को स्वस्थ होना चाहिए अच्छा मानसिक स्वास्थ्य आपको एक बेहतर जिंदगी जीने और उसका आनंद लेने में मदद करता है उन्होंने  हेपेटाइटिस एचआईवी जैसे गंभीर बीमारियों और उनके टीकाकरण की जानकारी प्रदान की द्य कार्यक्रम में रघुवीर साहू, राकेश तथा छात्र-छात्राएं  में कंचन, नीलम, दीक्षा, पूजा, अनन्या, काजल, दीपा, रवि, यश,  रितेश, अंकित, राज प्रताप, राजेंद्र, आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ वर्षा साहू ने सबका आभार व्यक्त किया।

बच्चों ने रखा रमजान माह का पहला रोजा, बड़े बुजुर्गों ने खुलवाया रोजा

मडावरा (ललितपुर)। मंगल से पाक माह रमजान शुरू हो गया। पहले दिन मौसम ने रोजदारों का साथ दिया।बुजुर्गों के साथ बच्चों नें भी रोजा रखा। यहां रमजान माह के चलते मस्जिदों में भी नमाजियों की तादात बढ़ गई है। शाम को रोजदारों नें अपने परिवार के साथ इफ्तार किया।

आपको बतादे कि कस्बा मडावरा के नूरनिजाम मंसूरी एड. की दोनों बच्चियां एवं मु. जाकिर मंसूरी पत्रकार की भतीजीं जोया निजामी उम्र 12साल, जारा निजामी उम्र 6 साल और हाफिज व कारी रियाजुद्दीन चिस्ती साहब के नबासे अलकमा चिश्ती उम्र 10 साल ने छोटी सी उम्र में रोजा रखा। खुदा की खुशनूदी हासिल करने के लिए भूख और प्यास को बर्दाश्त करना बड़ी बात नहीं है। बच्चों के रोजा रखने पर पूरे घर में खुशी का माहौल है।

रोजा रखने पर बच्चों की मां एबं बच्चों की बच्चियों को खाने के लिए कई पकवान बनाए। बच्चों से पूंछा गया तो बच्चों नें बताया की उन्हें रोजा रखकर बहुत अच्छा लग रहा है।आगे भी वह रोजा रखेंगी और अल्लाह से देश के अमन चैन की दुआ मागेंगी।

ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर खो-खो प्रतियोगिता का समापन

ललितपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में खेल निदेशालय के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के समन्वय से जनपद में प्रथम बार स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 11 से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित हो रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर (महिला) खो-खो प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत पाली अध्यक्ष मनीष तिवारी, विशिष्ठ अतिथि एसडीएम, पत्रकार राजीव शुक्ला, जिला बैडमिन्टन संघ अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, पार्षद राजेन्द्र रानू दुबे के आतिथ्य में किया गया।

क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अतिथिगणों को बुके भेटकर एवं मुकेश भारतीय जीवन रक्षक व दिव्या रिछारिया द्वारा बैज अलंकृत कर स्वागत किया। इस अवसर पर जितेन्द्र विक्रम वेद उपस्थित रहे। तदोपरान्त अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप से खो-खो प्रतियोगिता फाईनल मैच खेल रही टीमों वाराणसी व गोरखपुर के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

प्रतियोगिता को सफलापूर्वक निर्विध्न सम्पन्न कराने हेतु भारतीय खो-खो संघ द्वारा नामित टूर्नामेन्ट डायरेक्टर प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में अजीत सिंह यादव, अवनीश कुमार, विनय कुमार, गौरव चतुर्वेदी, अनुराग यादव, माही भारती, अंकित चैरसिया, अभय सिंह निर्णायक रहे। संचालन सुशील रावत व प्रीति परोचे ने किया। सहयोगियों में मुकेश भारतीया, सचिन, दिव्या रिछारिया, प्रियंका नामदेव, प्रीति सिंह, सुनील राजपूत, राजेश राजपूत, मनोज विश्वकर्मा का रहा। प्रतियोगिता के फाईनल मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथिगणों द्वारा विजेता/उपविजेता खिलाडिय़ों, निर्णायकों, सहयोगार्थ सदस्यों को पुरस्कृत किया। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से प्रेरित होकर प्रोत्साहन स्वरूप मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन स्वरूप विजेता टीम को नगद धनराशि 13 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को नगद धनराशि 6500 रुपये से पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता, टूर्नामेन्ट के बैस्ट अटेकर ऊषा कुमारी लखनऊ, बैस्ट डिफेन्डर साधना वाराणसी तथा टूर्नामेन्ट ऑफ दी प्लेयर खुशबू पाण्डेय बटलर गोरखपुर रहीं। खिलाडिय़ों को समाजसेवी मनमोहन जडिय़ा ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों की दी जानकारी

ललितपुर। जिला अस्पताल के एनसीडी क्लीनिक में धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों पर बल दिया गया।डा.राजीव गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि सिगरेट पीने से लगभग सभी अंगों पर नुकसान पहुंचता है, यदि गंभीरता को देखें तब फेफड़े का कैंसर, हृदय रोग का खतरा, प्रेगनेंसी में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।

डा.ऋजु दुबे ने बताया कि हमें रोज धीरे-धीरे धूम्रपान की मात्रा कम करनी चाहिए एवं अपने परिवार को स्वास्थ्य रूपी एक उपहार देना चाहिए डा.सौरभ देवलिया ने संचालन करते हुए बताया कि परिवार में माता-पिता से ही संस्कार बच्चों में आते हैं।

अतएव एक अच्छा स्वास्थ्य अच्छा जीवन हमारे परिवार को हमें देना चाहिए। उन्होंने बताया कि डा.बबली साइकैटरिस्ट एवं मंजू लता यादव साइकोलॉजिस्ट की टीम अब तंबाकू पर नियंत्रण के लिए दवाई, गम एवं काउंसलिंग के माध्यम से मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज दुबे, चांदनी, पाना, मानसी आदि का सहयोग रहा।

गौरैया पर मानव ऑर्गेनाइजेशन की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

ललितपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तृतीय दिवस में नेहरू महाविद्यालय के एन.एस.एस. चतुर्थ इकाई के स्वयं सेवक विद्यार्थियों के साथ मानव ऑर्गेनाइजेशन ने गौरैया बचाओ अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान स्वयं सेवकों ने घर में फेंके हुए सामानों से कृत्रिम गौरैया आवासों का निर्माण किया।

पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत टपरीयन, पनारी गांव जाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए ग्रामवासियो को कचरा प्रबंधन के बारे में बताया एवं गांव में जगह- जगह फैले कचरे को साफ किया। जिसमें विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला में नेहरू महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि पर्यावरण-संतुलन से विद्युत प्रवाहित किया जाता है।

इस सामंजस्य का महत्वपूर्ण वेदों में विस्तार का वर्णन किया गया है। संकल्पना, शुद्ध आचरण, निर्मल वाणी एवं सुनिश्चित गति अर्थात् ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद की मूल विशेषताएं मानी जाती हैं और पर्यावरण-संतुलन भी मुख्य रूप से मित्रता अनुपात पर आधारित है। पर्यावरणविद्ध पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि गौरैया चिडिय़ा हम सबके सामूहिक प्रयास से ही बचेंगी। इस तरह की कार्यशालाओं से भविष्य की ओर अग्रसर पीढ़ी में रचनात्मक सोच उत्पन्न होगी, जिससे पर्यावरण रक्षा के लिए प्रयास तेज होंगे।

गौरैया को बचाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसका संबंध हमारे बचपन से है। हमने मां से गौरैया के बारे में खूब कहानियां सुनी हैं। इसके अलावा गौरैया हमारे पर्यावरण को स्थिर रखने में सहयोग करती है। फसलों को बचाने के साथ ईकोसिस्टम को ठीक रखती है। इकाई चतुर्थ के कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने बताया कि सफाई को हमें अपने जीवन में महत्व देना चाहिए, क्योंकि सफाई से हम अनचाही बीमारियों की चपेट में आने से बच जाते हैं। इसलिए हमें सफाई स्वयं से प्रारंभ करनी चाहिए।

नियमित स्नान करना चाहिए, शरीर की सफाई रखनी चाहिए, धुले वस्त्र आदि का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे आसपास के परिवेश को हमें हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। साथ ही साथ गांव और अपने घर के आस-पास पेड़ पौधों की लगाने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी में स्वयंसेवक पालक, प्रिंसी, रवीना, संजना, सीमा, स्नेहा, सोनम, उपमा, सोनम रजक, अंकित, दीपक, प्रकाश, प्रशांत, प्रिंस, गजेंद्र, रोहित मिश्रा, पत्रकार अमित लखेरा आदि अन्य स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।

गोष्ठी का संचालन सुखपाल राजूपत से किया और आभार डा.राजीव निरंजन ने व्यक्त किया।

निर्वाचन कार्यों की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

ललितपुर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न व्यवस्थाओं/कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में समस्त को नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को आयोग के विभिन्न निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उनके द्वारा अब तक सम्पादित निर्वाचन कार्यों की समीक्षा एवं आगामी निर्वाचन के दौरान गुणवत्तापूर्ण समस्त कार्यों को सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश, पंडाल, जनरेटर, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, इसके लिए सभी नोडल अधिकारी भ्रमण कर कमियों को दूर कराएं।

मातृत्व अवकाश एवं गंभीर बीमार कर्मचारी को ड्यूटी मेडिकल बोर्ड की संस्तुति पर ही कटी जायेगी। कार्मिकों का प्रशिक्षण दो भागों में होगा, इसके लिए जीआईसी के 20 कक्ष एवं 1 हाल अधिग्रहित किए गए हैं। सभी एसडीएम प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उपस्थित रहेंगे, ताकि कार्मिक आपसे रूबरू हो सकें। समस्त प्रकार के फार्मों व ईवीएम के संबध में सभी पहलुओं का अध्ययन कर लें और कार्मिकों को स्पष्टता के साथ प्रशिक्षण दें।

सभी पीठासीन अधिकारी, आआरओ, एआरओ गंभीरतापूर्वक निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर लें, गलती की कोई संभावना नहीं होनी चाहिए। मतदाता जागरूकता के तहत जहां पर मतदान कम हुआ ऐसे मतदान बूथों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, दिव्यांग, बुजुर्ग व महिला मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया जायेगा, जिसमे निर्वाचन की समस्त गतिविधियों पर नजर एवं सूचना का आदान प्रदान किया जाएगा। सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरतें। रैलियों आदि की परमिशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाए, साथ ही परमिशन देते समय आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। वेब कास्टिंग के दौरान सभी टेलीविजन, मॉनिटर, सीसीटीवी आदि यंत्र सुचारू रहें। बैनर पोस्टर उतारते समय विशेष ध्यान रखें कि किसी भी गरिमामय व्यक्ति या वस्तु की फोटो फाड़ी न जाए।

सभी एसडीएम और ईओ एमसीसी लागू होने से पहले राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता के बारे में अवगत करा दें, ताकि कहीं भी उल्लंघन न हो। सभी अधिकारी अपनी विभागीय वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जनप्रतिनिधियों के फोटो हटा लें।

एसडीएम और बीडीओ मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराएंगे। बैठक में एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव,  पीडी एके सिंह, सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद, डीडीओ केएन पांडेय, डीसी रविंद्रवीर यादव, एसडीएम सदर चंद्रभूषण प्रताप, एएसडीएम श्रीराम यादव, एएसडीएम मोहसिना बानो, एएसडीएम सानिया, सीओ अभयनारयण राय, एआरटीओ मो.कय्यूम, एडीईओ समर सिंह, एडीआई सुरजीत सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, डीएसओ राजीव कुमार भारती, डीआईओ एनआईसी अर्पित जैन, डीपीओ नंदलाल सिंह, बीएसए हरिकेश यादव, डीडीएजी वीके दुबे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

जेल विजिट में बंदियों से सचिव ने किया वार्तालाप

ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देश पर एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह ने जिला कारागार में जेल विजिट की। सचिव कुलदीप सिंह द्वारा जिला कारागार की विजिट जिला कारागार में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया।

जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया।

बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार थी।

जिला कारागार की विजिट के दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारापाल जीवन सिंह, उप कारापाल शशि कान्त, न्यायालय की ओर से रोहित राठौर, विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।

जनपद में 8 नदियों के पुनरोद्धार कार्य का एक साथ हुआ उद्घाटन, किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी व श्रमिकों को अपने ही क्षेत्र में मिलेगा रोजगा

ललितपुर। बुन्देलखण्ड में व्याप्त जल संकट से आज हर कोई रुबरु है, पहले जहां अन्य प्रदेशों के लोग बुन्देलखण्ड को एक सूखे क्षेत्र के रुप में पहचानते थे, वहीं आज सरकार व जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का नतीजा है जो सूखे की मार झेल रहे बुन्देलखण्ड में मृतप्राय हो चुकी नदियों के पुनरोद्धार की संकल्पना को मूर्तरुप मिलने जा रहा है।

इसी का एक उदाहरण आज जनपद ललितपुर में देखने का मिल रहा है, यहां आज सभी विकास खण्डों में 8 नदियों को पुनर्जीवन मिलने जा रहा है, जिसके पुनरोद्धार कार्य का एक साथ उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की इस पहल से जहां जनपद के किसानों को सिंचाई हेतु भरपूर पानी की उपलब्धता होगी, वहीं श्रमिकों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार मिलने से जनपद से पलायन की स्थिति भी समाप्त होगी।

इन नदियों व नालों के पुनरोद्धान के लिए पूर्व से ही मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया था, जिसके तहत मनरेगा व अन्य विभागों के सहयोग से यह असंभव सा लगने वाला कार्य आज साकार रुप लेने जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री व जिलाधिकारी द्वारा बंडई नदी के पुनर्जीवन कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक व सीडीओ द्वारा खेडर नदी फुटेरा घाट से भदभदा चैक डैम तक व ग्राम पंचायत नत्थीखेड़ा में बरूआ नदी का पुनरोद्धार, सदर विधायक व उपायुक्त श्रम-रोजगार द्वारा बड़ा नाला ग्राम पंचायत देवरान के जीर्णोद्वार, ब्लॉक प्रमुख बिरधा, जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मादौन में शहजाद नदी का जीर्णोद्वार कार्य का विधिविधान से पूजन कर उद्घाटन किया गया।

बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में ऐसे नदियों/नालों एवं जलाशय जो मृतप्राय हो चुके थे, उनको चिन्हित कर मास्टर प्लान तैयार कर मनरेगा एवं अन्य विभागों के सहयोग से पुनरोद्धार कर पुनर्जीवित किया जा रहा है, जिससे जनपद की पानी की समस्या का समाधान तो होगा ही, साथ ही श्रमिकों को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहा है। इन नदियों के पुनर्जीवन से आसपास के गाँव के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल प्राप्त होगा। ललितपुर में जल संरक्षण का कार्य प्रदेश के लिए आदर्श उदाहरण बनेगा, इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनपदवासियों को भी आगे आना होगा और लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करना होगा।

मतदान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : प्राचार्य

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ ने चयनित ग्राम टपरियन- पनारी में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर एवं श्रमदान का आयोजन किया।

स्वयं सेवकों ने गांव में श्रमदान करके वहां साफ सफाई की और ग्रामवासियों को मतदाता अभियान के प्रति रैली निकाल कर जागरूक किया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। स्वयंसेवकों ने टपरीयन, पनारी में जाकर वहां के लोगो की वोट देने के लिए जागरूक किया और जो लोग अभी तक वोटर नही बने उन्हें फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया।

उसके बाद शिविर के द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नेमवि प्राचार्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह रहे। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव निरंजन ने किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए नेमवि प्राचार्य ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है, लेकिन यह तभी संभव है जब आपका नाम मतदाता सूची में हो। उन्होने छात्रों से मतदाता के रूप में अपना निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी का मतदान करना बहुत जरूरी है।

चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए बहुत सारी सुविधा दी जाती है। सभी को अपने कर्तव्य को भली भांति जानकारी होनी चाहिए। मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने मतदाता बनने से लेकर मतदान करने तक कि सारी प्रक्रिया के बार मे विस्तृत चर्चा की। अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के, वोटर लिस्ट में नाम जोडऩा, अपनी जानकारी को अपडेट करने में बारे में भी जानकारी दी। साथ ही मेरा वोट, मेरी पहचान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार यह सिर्फ स्लोगन नही है इन शब्दों के क्रियान्वयन से ही लोकतंत्र मजबूत होगा।

जिला निर्वाचन आफिस से आये निशांत द्विवे जी ने स्वयंसेवको को मोबाइल पर वोटर हेल्प एप्प को डाऊनलोड करा कर नये  वोटर बनने, वोटर का नाम, पता फोटो सही करने के लिए फॉर्म- 8, वोटर लिस्ट से नाम अलग करने के लिए फॉर्म- 07 भरने की सारी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। और जो स्वयंसेवक 18 साल के हों चुके है और वह अभी तक मतदाता नही बने थे उन्होंने भी आज वोटर हेल्प एप्प से नए वोटर बनने के लिए फॉर्म- 6 भरा। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर रवि, स्वयंसेवक अक्सा, एलिजा, अमृता, अंजलि, चांदनी, दीक्षा, डॉली, जानवी, मुस्कान, नेवी, रिंकी, टिंकी, सौरभ, शिवांग, जय, ललित, राजेश, श्रीराम, अभिषेक, पंकज, अलंकृत, हिमाचल राजा, राजा बाबू व अन्य स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.राजीव निरंजन ने किया और अंत मे आभार सुखपाल राजपूत ने किया।

मंदिर परिसर की विद्यार्थियों ने की सफाई ग्रामीणों को समझाया स्वच्छता का महत्व

ललितपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा संचालित एन.एस.एस.विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में ग्राम महर्रा स्थित महाविद्यालय स्वयं सेवकों की दोनों इकाइयों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत राख पंचमपुर स्थान पर जाकर स्वच्छता एवं सफाई अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में सफाई की।

जिसमें विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में फैले कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला गया। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी रामसेवक चंद्राकर ने बताया कि सफाई को हमें अपने जीवन में महत्व देना चाहिए क्योंकि सफाई से हम अनचाही बीमारियों की चपेट में आने से बच जाते हैं। इसलिए हमें सफाई स्वयं से प्रारंभ करनी चाहिए नियमित स्नान करना चाहिए। शरीर की सफाई रखनी चाहिए धुले वस्त्र आदि का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे आसपास के परिवेश को हमें हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए।

इकाई द्वितीय के के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत हमें सबसे पहले अपने आसपास के गांव को ही स्वच्छ रखने चाहिए क्योंकि हमारे देश की 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में ही निवास करती है। इसलिए स्वच्छता की आवश्यकता गांव में अधिक प्रतीत होती है। कूड़ा, कचरा वाली गाड़ी में ही डालना चाहिए। इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इसी क्रम में छात्रा मोनिका, वर्षा और आदर्श ने भी अपने विचार रखे।

स्वयं सेवको ने ग्राम राख में जाकर ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व को समझाया एवं स्वच्छता कार्यक्रम में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। बिना ग्राम वासियों की सहायता से हम अपने ग्रामीण स्वच्छता मिशन को पूर्ण नहीं कर सकते है।