अंबेडकर नगर:बुजुर्ग मतदाता कर सकेंगे घर से मतदान...करना होगा ये काम
पचासी वर्ष की अवस्था पार कर चुके बुजुर्ग बगैर किसी असुविधा के घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा मुहैया कराई गई है।इसके लिए 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म 12-D में आवेदन करना होगा।जिसके बाद वह अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
फार्म 12-D अधिसूचना जारी होने के 05 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12 डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फार्म-12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के अन्तर्गत candidate nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
अंबेडकर नगर:अजीबोगरीब मामले में जिंदा निकली मृतका...अब पुलिस कर रही ये काम
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां जिसकी हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने उसे जिंदा बरामद किया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सूल्हनतारा गांव के के गंगाराम ने गत सितंबर माह में पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा था कि उनकी पुत्रवधू बिना घरवालों को कुछ बताए कहीं गायबहो गई है। मामले में पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी ही थी। इसी बीच महिला के पिता रामबहाल वर्मा ने 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी थी। शनिवार को उक्त महिला को पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि महिला को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियां... आईजी- कमिश्नर ने लिया जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने मैदान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की तैयारी संबंधी दिशा निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 14 या 15 मार्च को अप सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन प्रस्तावित है।जिला मुख्यालय पर सीडीओ आवास के पास स्थित मैदान की साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने स्थलीय निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश जारी किए।
सीएम योगी के जनपद आगमन और आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों के चलते बढ़ी प्रशासनिक सरगर्मियों के क्रम में जिले के दौरे पर आए आईजी रेंज अयोध्या और कमिश्नर ने न केवल सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारी का मुआयना किया बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की भी परख की। काउंटिंग सेंटर का मुआयना कर अधिकारी द्वय ने कर्मियों को इंगित करते हुए सुधार के निर्देश दिए वहीं ओवरऑल तैयारी को लेकर संतुष्टि जताई।
अंबेडकर नगर:गैंगस्टर अधिनियम के वांछित तीन गिरफ्तार.. ऐसे मिली सफलता
गैंगस्टर अधिनियम में वांछित तीन व्यक्तियों को राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के दावे के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाने में दर्ज कई मुकदमों में वांछित और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी श्याम नारायण निवासी इंदौरपुर,शिवम निवासी इंदौरपुर और सूरज निवासी आराजी देवारा थाना राजेसुल्तानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है तथा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जंगेश हुसैन,कास्टेबल आनंद बिंद, राजेश यादव तथा सुनील निषाद शामिल रहे।
अंबेडकर नगर: सर्व धर्म सामूहिक विवाह में उमड़े लोग, सहयोग फाऊंडेशन ने किया आयोजन
सौ से अधिक विवाह करा चुके समाज सेवा में अग्रणी सहयोग फाउंडेशन ने सातवां सर्वधर्म  सामूहिक विवाह कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया।सामूहिक विवाह में नेहा संग मोहित,मुस्कान संग हरि, अंकिता संग प्रिंस,नेहा संग अमरनाथ,अनुराधा संग राजबहादुर समेत कुल 13 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।अल्पसंख्यक समुदाय के एक मुस्लिम जोड़े का भी निकाह करवाया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष सप्रिय गोयल व राजकुमार सोनी, कोषाध्यक्ष आदित्य गोयल  सुशील जायसवाल, महामंत्री सत्येंद्र,रंजीत व पंकज समेत पूरी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य पुजारी पंडित ठाकुर प्रसाद मिश्र तथा सहायक पुजारी दामोदरदास मिश्र, अजय मिश्र व गुड्डू मिश्र ने हिंदू रीति रिवाज से जोड़ों का विवाह करवाया,वही कारी गुलाम यासीन द्वारा एक मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़वाया गया।सहयोग फाउंडेशन द्वारा सभी वर वधुओं को गृहस्थ जीवन से जुड़ी उपयोगी सामग्रियां उपहार स्वरूप दी गई तथा सहभोज का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह के अवसर पर उपस्थित लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद रितेश पांडे, पूर्व विधायक सुभाष राय, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता,उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, कोतवाल दर्शन यादव,पूर्व चेयरमैन कमर हयात,अनिल त्रिपाठी,विकाश निषाद,आशीष सोनी समेत आदि गणमान्य नागरिकों द्वारा वर वधुओं को आशीर्वाद देकर गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह में न केवल अंबेडकर नगर जिले बल्कि जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा आजमगढ़ से भी आये हुए जोड़े सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि शिक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में सहयोग फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष सर्वधर्म सामूहिक विवाह करवाया जाता है।बिना कोई सरकारी मदद लिए केवल सामूहिक भागीदारी के द्वारा ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
अंबेडकर नगर:बिजली विभाग की छापेमारी..दिए गए एफआईआर के निर्देश
अंबेडकरनगर में मीटर रीडरों की कार्य प्रणाली परखने के लिए बिजली विभाग की टीम द्वारा जांच अभियान चलाया गया। शहजादपुर की शिक्षक नगर कॉलोनी, रोशनगढ़ व ताजपुर के एक- एक उपभोक्ता के मीटर में कई हजार यूनिट डंप मिली। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं को तत्काल बिल जमा कराने के निर्देश के साथ ही तीनों क्षेत्र के मीटर रीडरों पर केस दर्ज कराने का आदेश दिया है। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिंह एसडीओ सज्जाद आलम, अवर अभियंता अंकित राज व अवर अभियंता सतीश कुमार के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में से मीटर रीडरों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले थे। टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में 30 से अधिक कनेक्शनों की ना जांच की। इस दौरान रोशनगढ़ में उपभोक्ता मंतराम,ताजपुर में उपभोक्ता जव्वाद अली व शिक्षकनगर कॉलोनी के उपभोक्ता के मीटर में हजारो यूनिट डंप मिली। ऐसे उपभोक्ताओं पर करीब एक लाख 35 हजार रुपये का बिल बकाया है। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं को तीन दिवस के अंदर बकाया बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि मीटर रीडरों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाए। अधिशासी अभियंता ने कहा कि मीटर रीडिंग में यदि कोई कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंबेडकर नगर:नलकूप के लिए मुफ्त बिजली की सरकारी घोषणा...जल्द करें यह काम
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत किसानों को बिजली के बिल पर राहत देते हुए सरकार ने सिंचाई के लिए निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिजली के बिल पर शत-प्रतिशतकिसानों के निजी नलकूप के बिजली बिल माफ योजना का लाभ की घोषणा की है।यह लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका 31 मार्च 2024 तक का बिल जमा होगा साथ में योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने बिजली बिल की केवाईसी करानी होगी।
योजना के लाभ के लिए 30 जून 2024 तक पंजीकरण कराकर एवं भुगतान कर योजना का लाभ उठाया जा सकता है।पंजीकरण कराने पर विद्युत बिल में लगे अधिभार में छूट भी प्रदान की जायेगी। एकमुश्त भुगतान करने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी तथा 3 किश्तों व 6 किश्तों में भुगतान करने पर अधिभार में क्रमश 90 प्रतिशत व 80 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी
अंबेडकर नगर:मालगाड़ी की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
अंबेडकर नगर। मालगाड़ी की चपेट में आए अधेड़ की मौत हो गई, सूचना पर जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए अकबरपुर पुलिस को सौंप दिया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सुल्तानपुर थाने के कठमोरवा निवासी किशोरी जायसवाल लाइन पर चलकर दूसरे छोर पर जा रहे थे, इतने में मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जीआरपी को सूचना दी।
जीआरपी उप निरीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद ,लखपति दीदियों को किया गया सम्मानित
अंबेडकर नगर। सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी के संबोधन के वर्चुअल के प्रसारण को सुना गया। जलालपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी रामविलास ने की। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र और मंडल अध्यक्ष रविंद्र भारती मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान लखपति दीदियों सम्मान की कड़ी में पूनम, आशा ,प्रेमलता, अर्चना गुप्ता, रीना ,आरती ,कविता, रीता, मैना देवी ,कंचन ,गायत्री, कुसुम राजभर को सम्मानित किया गया। इस दौरान पवन कुमार प्रजापति , एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, एडीओ डीएसबी गोरखनाथ मिश्र, नगर महामंत्री विकास निषाद, नगर मंत्री अमित मद्धेशिया, सी एल एफ अध्यक्ष हिंद प्रेरणा विमला देवी, देवेंद्र मिश्र समेत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पीएम के संबोधन को सुना। प्रसारण समाप्त होने के बाद उपस्थित महिलाओं को देवेश मिश्र ने बताया कि बिना भेदभाव के सरकार योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर सुधारने पर लगी है। महिला सशक्तिकरण के तमाम योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की स्थिति में पूर्व से सुधार आया है उन्होंने 2024 में फिर से मोदी को जिताने की अपील की।
अंबेडकर नगर:बीजेपी प्रत्याशी सांसद प्रवीण का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं संग बनी चुनावी रणनीति
अंबेडकर नगर:संतकबीरनगर से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सांसद प्रवीण निषाद के जनपद अंबेडकर नगर की आलापुर तहसील में आगमन पर  जोरदार स्वागत के साथ चुनावी अभियान का श्री गणेश हुआ।भाजपा  विधानसभा प्रभारी संजीव मिश्र के नेतृत्व में  मंडल अध्यक्ष भगवान पांडेय, संयोजक वेंकटेश आदि ने स्वागत करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी। विधानसभा प्रभारी संजीव मिश्र ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास ही पार्टी का मूलमंत्र है। यह किसी का तुष्टिकरण नहीं है । उन्होंने कहा कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम 2024 में लहराएंगी आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रवीण निषाद में स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।