बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नहीं कराई जा रही फाॅगिंग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में गर्मी का असर बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। निकायों के अंतर्गत मच्छरों के असर को कम करने के लिए फागिंग कराई जाती है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण इन दिनों फागिंग नहीं कराई जा रही है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और लोगों में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।

विभागीय अधिकारी जमीन के बजाय सिर्फ कागजों पर फागिंग कर रहे हैं। जनपद में कुल सात निकाय है‌। जिसमें गोपीगंज व भदोही नगर पालिका के साथ ज्ञानपुर,न‌ई बाजार, सुरियावां, घोसिया, खमरिया नगर पंचायत है। सात निकायों के 128 वार्ड में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी रहती है। गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगे हैं।

मच्छर से बचाव के लिए निकायों में नियमित फागिंग कराए जाने का निर्देश है। इसके बाद भी निकायों में केवल कागजों पर ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। दवा का छिड़काव न होने से डेंगू, मलेरिया सहित तमाम बीमारियों का डर बना हुआ है।

जिम्मेदारों की उदासीनता निकायों की करीब साढ़े तीन लाख आबादी पर भारी पड़ सकती है। जिले में घोसिया, खमरिया, भदोही, गोपीगंज, ज्ञानपुर, सुरियावां,न‌ई बाजार समेत सभी निकायों के तमाम वार्डों में गंदगी का अंबार देखने को मिला रहा है। लेकिन उदासीनता देखी जा रही है। इस संबंध में सभी निकायों के ईओ भले ही नियमित फागिंग का दावा कर रहे हैं। लेकिन हकीकत इससे बहुत अलग है।

महीनेभर में हत्या की चार चोरी की 12 घटनाएं हुई

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में बढ़ते चोरी और हत्याओं की घटनाओं ने पुलिस की चुनौतियां बढ़ा दी है। बीते एक महीने में जनपद में चार हत्यारं हो चुकी है। वहीं दर्जनभर से अधिक चोरियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।

अपराध के मामले में काफी शांत रहने वाली कालीन नगरी में इन दिनों में चोरी,ठगी और हत्याओं के मामले अधिक आ रहे हैं। जहां क‌ई- क‌ई महीनों तक कोई बड़ी घटनाएं नहीं होती थी। वहां एक महीने के भीतर चार हत्याएं हो चुकी है। बीते माह 14 फरवरी को गोपीगंज के अमिलौर उपवार निवासी आटो चालक शिव प्रसाद चौबे की हत्या की गई। वहीं 16 फरवरी को गोपीगंज के जखांव में घनी बस्ती के बीच हंडिया के सदरेपुर गांव हिस्ट्रीशीटर शनि देवल की हत्या कर कुएं में उसके शव फेक दिया गया।

सोमवार को माधोसिंह निवासी एल‌एलबी छात्र अमित की सरेराह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मंगलवार को कुएं में लालपुर जखांव निवासी राहुल का शव मिला। पोस्टमॉर्टम में मौत की पुष्टि भी गला दबाने से हुई है। चार हत्याओं में से तीन हत्याओं का खुलासा किया जा चुका है। गोपीगंज के क‌ई गांवों में चोरी घटनाएं हुई। चोरी के एक भी मामले में पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच नहीं सके हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि अपराध पर लगाम कसने को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है।

महिला डिप्टी कलेक्टर ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार, मंगाया था मेडिकल का उपकरण निकला नैपकिन का पैकट

संभल । जिले में तैनात महिला डिप्टी कलेक्टर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई है उन्होंने एमेजॉन से मेडिकल उपकरण ऑर्डर किया था मगर ऑर्डर पैकेज में मेडिकल उपकरण की जगह नैपकिन का पैकेट हाथ लगा इस मामले में महिला एसडीएम ने उपभोक्ता फोरम में जाने की बात कही है।

संभल जिले में डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं हालांकि वह जिले के चंदौसी में रहती है डॉक्टर वंदना मिश्रा के मुताबिक उन्होंने बीते दिनों ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन पर मेडिकल संबंधी कुछ उपकरण मंगाए थे जिसका उन्होंने ₹30000 का भुगतान ऑनलाइन ऑर्डर के तहत कर दिया था गुरुवार को डिलीवरी बॉय उनके चंदौसी स्थित आवास पर ऑर्डर पैकेट लेकर पहुंचा था। जब उन्होंने डिलीवरी बॉय से ऑर्डर पैकेट खुलवाने को कहा तो उसमें नैपकिन का पैकेट निकला। जिस पर उनके होश उड़ गए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई महिला डिप्टी कलेक्टर ने डिलीवरी बॉय को अपने हमराह होमगार्ड से पकड़वाया और उसे पुलिस चौकी पर भेज दिया।

डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने की एक वीडियो भी वायरल हो रही है महिला अधिकारी ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम इंसानों के साथ कितनी धोखाधड़ी होती होगी डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने अमेजॉन कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएगी साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात भी कही है।

*माह- ए - रमजान में फलों के दामों में बढ़ोतरी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फलों के दामों में लगी आग के चलते आम आदमी व मोमिनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। माह-ए-रमजान की शुरुआत से ही फल विक्रेताओं द्वारा दाम में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया गया। विवशता में लोगों को अधिक दाम अदा कर फलों को खरीदना पड़ रहा है। इन दिनों फलों का सीजन चल रहा है। इसके बावजूद भी रमजान को देखते दामों में बढ़ोतरी कर दी गई।

एक माह तक मोमिन भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के फलों का सेवन किया जाता है। इसके साथ ही दर्शन - पूजन को पहुंचने वाले लोग अंगूर,संतरा, केला, नारियल,चुनरी आदि चढ़ाते हैं। फल विक्रेताओं के अनुसार रमजान में फलों की बिक्री दो से ढ़ाई गुना तक बढ़ जाती है। ज्ञानपुर में फल की दुकान सजाने वाले सुरेश कुमार यादव ने बताया कि सेब 140 रुपए किलो बिक रहा है।

जबकि अंगूर 70, संतरा 80 ,अनार सौ,केला 70 रुपए दर्जन,आम डेढ़ सौ रुपया किलो, पपीता 40 रुपया किलो, नारियल 30 रुपए पीस,कंदा 30 रुपए किलो बिक रहा है। अनार सेब सौ रुपए, नारियल 20 रुपए पीस, संतरा 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। कहा इन दिनों फलों की डिमांड काफी बढ़ गई है, इसके चलते दामों में इजाफा बड़े व्यापारियों द्वारा कर दिया गया है।

उधर, फलों के दामों में भारी इजाफा होने से रोजेदारों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि त्योहार के बीच फल विक्रेताओं द्वारा की जा रही मनमानी लूट के प्रति जिला प्रशासन को संजीदगी का परिचय देना चाहिए।

15 दिन में 25 करोड़ की परियोजनाओं की लगी शिलापट

नितेश श्रीवास्तव7भदोही। आचार संहिता लागू होने से पहले कालीन नगरी में धड़ाधड़ शिलान्यास हो रहे हैं। कहीं शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया जा रहा है, तो कहीं भूमि पूजन हो रहा है। लखनऊ से सीएम उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि शिलान्यास के रास्ते विकास की हवा बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सरकारी मशीनरी भी इसको पूरा करने में जुट गई है।

शिलान्यास की बहार के बीच आने वाले समय में जनता ही पालनहार बनेगी।लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी बिगुल बज सकता है। जिसके कारण आचार संहिता लागू होने पर कोई भी नया काम न तो शुरू हो पाएगा और न ही पूर्ण कार्यों का लोकार्पण हो सकेगा। इसलिए आचार संहिता लगने से पूर्व जिले में लोकार्पण-शिलान्यास की बहार आ गई है। वैसे तो फरवरी से ही जगह-जगह छोटी-बड़ी परियोजनाएं शुरू करने के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास हो रहे हैं, लेकिन गत 15 दिनों में इसकी रफ्तार तेज हो गई है। सांसद से लेकर विधायक और निकाय के अध्यक्षों की ओर से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 25 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का मात्र 15 दिनों में ही भूमिपूजन किया गया। एकाध कार्य की शुरूआत हो सकी है, जबकि ज्यादातर स्थानों पर सिर्फ शिलापट्ट लगाकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में कब से काम शुरू होगा और कब पूरा होगा यह भविष्य के गर्भ में है। ताजा मामला सुरियावां से अभियां जाने वाले मार्ग का है। करीब 20 दिन पूर्व उक्त मार्ग का शिलान्यास किया गया, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका। यही हाल औराई के द्वारिकापुर में 10 दिन पूर्व शिलान्यास हुए कार्य का है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण एसके पांडेय ने कहा कि जिन कार्य का शिलान्यास हुआ है उन पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा।

किस विभाग में कितने करोड़ का शिलान्यास

माध्यमिक विभाग - तीन करोड़ 36 लाख

लोक निर्माण विभाग - 15 करोड़

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग - दो करोड़

स्वास्थ्य विभाग - ढाई करोड़

सात निकाय - तीन से चार करोड़

जिले में 15 से 20 दिनों के भीतर इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण शिलान्यास

-एक करोड़ 30 लाख की लागत से सुरियावां से अभिया मार्ग आठ किमी मार्ग

-20 लाख छनौरा-अभोली मार्ग में तीन किमी मार्ग

-गौरा गांव में इंटरलांकिंग

-गंगारामपुर में हाईमास्ट लाइट

-अभोली ब्लॉक के गौरा, भानीपुर, नवलपुर, प्रयागपुर में स्कूल भवन शिलान्यास

-अन्नपूर्णा राशन गोदाम शेरपुर गोपहला, गौरा में लोकार्पण।

-ज्ञानपुर में 4.5 करोड़ से की लागत से नाली निर्माण

खोदे गए गड्ढे से पाइप लाइन टूटी पानी को तरसी 25 हजार आबादी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर में बिजली के पोल के लिए खोदे जा रहे गड्ढों ने न‌ई मुसीबत कर दी है। मशीनों की मदद से खोदे जा रहे गड्ढों के कारण कभी केबल तो कभी पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जा रही है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने बिजली के पोल लगाने लिए खोदे जा रहे गढ्ढे के कारण पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पूरे नगर में पेजयल सप्लाई बाधित हो गई।

 नगर की 25 हजार आबादी को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। जिले में आएडीएस‌एस योजना के तहत विद्युत पोल लगाए जाने के साथ ही केबिलीकरण का काम हो रहा है। जब से नगर में काम शुरू हुआ है। तब से हर रोज कुछ न कुछ समस्याएं देखने को मिल रही है। रविवार को जहां केबल कट जाने से दिनभर नेटवर्क संबंधी समस्याएं देखने को मिली। वहीं पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

 बिजली विभाग के कार्यदायी संस्था के अधिकारी ड्रील मशीन की मदद से गढ्ढे खोद रहे हैं। जिससे अंदर केबल और पेजयल पाइप लाइन का पता नहीं चल पा रहा है और जगह - जगह कभी केबल कटने तो कभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के सामने आ रहे हैं। नगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं दिन भर लोगों को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। 

काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों अंदर केबल और पेजयल पाइप लाइन का पता नहीं चल पा रहा है और जगह - जगह कभी केबल कटने तो कभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आ रहे हैं। नगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं दिन भर लोगों को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों को लीकेज का पता नहीं चल सका। 

कर्मचारी दिनभर पेजयल पाइप लाइन के मरम्मत में लगे रहे। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से तमाम घरों में दोपहर के बाद पानी टंकी खाली हो गए। क‌ई लोग हैंडपंप के सहारें पानी भर जरूरी कामों को निपटने में लगे रहे। 

वर्जन

बिजली विभाग नगर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है, लेकिन इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कभी केबल कट रहा है तो कभी पाइप क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसलिए काम के दौरान सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है। 

रंजीत गुप्ता नगर निवासी

क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे ग‌ए है। उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा

वर्जन

ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ज्ञानपुर

नौ अस्पतालों में खुलेगी एंटी रेबीज क्लीनिक,जिले में हर माह सामने आते हैं कुत्ते और बंदरों के काटने के 50 मामले

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के राजकीय अस्पतालों में एंटी रेबीज क्लीनिक खुलेंगी। क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक फिजिशियन, एक फार्मासिस्ट और एक - एक वार्ड बाॅय और स्टाॅफ नर्स की तैनाती होगी। जिले में हर माह कुत्ते और बंदरों के काटने के 50 मामले सामने आते हैं। गोपीगंज में हर दिन चार से पांच लोगों को बंदर काटने से जख्मी हो जाते हैं। राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण योजना के तहत जिले के नौ राजकीय चिकित्सालय में एंटी रेबीज क्लीनिक खोले जाने की योजना है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी राजकीय अस्पतालों में तैयारी में जुट गए हैं।

गोपीगंज व भदोही में एंटी रेबीज क्लीनिक का निर्माण भी शुरू हो चुका है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय,सौ शैय्या अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज, औराई,डीघ, भदोही, सुरियावां व दुर्गागंज में एंटी रेबीज क्लीनिक खोली जाएगी। नौ अस्पतालों में क्लीनिक तैयार होने के उपरांत जहां सबसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उसे माॅडल एंटी रेबीज क्लीनिक घोषित किया जाएगा। एपीडेमियोलाॅजिस्ट डॉ अजीत पाठक को मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सीएचसी गोपीगंज व भदोही में क्लीनिक निर्माण अंतिम चरण में है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने भदोही में निर्माणाधीन क्लीनिक का निरीक्षण कर जायजा भी लिया। बताया कि एक सप्ताह के भीतर क्लीनिक शुरू हो जाएगा।

वर्जन

जिले के सभी सीएचसी के साथ ही एमबीएस, जिला अस्पताल और सौ शैय्या में एंटी रेबीज क्लीनिक खोलने की योजना है। एक सप्ताह के भीतर जिले के सभी स्वास्थ्य सेंटरों में एंटी रेबीज क्लीनिक खोल दी जाएगी।

डॉ एसके चक सीएमओ

कृषि विशेषज्ञ बोले गेहूं की सिंचाई को कुछ दिनों के लिए रोक दें, बारिश होगी तो होगा नुकसान

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। देश के उत्तर व पूर्वी हिस्से में अचानक हुए मौसम में बदलाव का असर जनपद में भी देखा जाएगा। आगामी 16 और 17 मार्च को बादलों की आवाजाही के साथ ही बूंदाबादी के आसार भी बन रहे हैं। मौसम विभाग ने जिले में दो दिनों तक बारिश का अंदेशा व्यक्त किया है। ऐसे में किसानों को सतर्क रहने के साथ-साथ कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की नसीहत दी है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गेहूं की सिंचाई को कुछ दिनों के लिए रोक दें। बेमौसम बारिश होगी तो इससे नुकसान हो सकता है।

कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आगामी दिनों में 16 मार्च से उत्तर व पूर्वी भारत के मौसम में कुछ बदलाव देखा जाएगा। जिससे उत्तर भारत के वातावरण में उत्तर पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका प्रभाव कुछ हद तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी पड़ सकता है। ऐसे में 16 व 17 मार्च को जनपद में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे मौसम में किसानों काे सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। मौसम को ध्यान रखते हुए किसान खेती के काम निपटा लें। कटी हुई सरसों की फसल का मड़ाई कर उसे अनाज अंदर रख ले। जरा सी लापरवाही बरतने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताया कि पिछले साल मार्च में ही बिन बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल चौपट हो गई थी। जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ था। कहा कि अगर तेज हवा संग बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है।

गोलीमार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में 11 मार्च को सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में परिजनों के तहरीर पर स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए एसपी ने छ टीमें गठित की थी।

गठित टीम ने हत्या से संबंधित साक्ष एकत्रित करते हुए मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान जानकारी देते हुए बताया कि अमित के हत्या का कारण सोना तस्करी के दौरान पैसा गबन को लेकर हुई थी।

जिले के औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर मोड़ के पास 11 मार्च को सुबह 6:00 बजे अमित कुमार उमर वैश्य निवासी माधोसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान एवं डीआईजी आरपी सिंह ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया था।

घटना के खुलासा करने के लिए 6 टीम गठित की गई गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए दो दिनों में घटना का खुलासा करते हुए चेतगंज खमरिया बॉर्डर के पास से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन 3 अदद मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सेठ,अंश सेठ निवासी फल मंडी मकड़ी खुर्द मिर्जापुर के बताए गए ।

एसपी ने बताया कि मृतक युवक अपने मामा के साथ मिलकर सोना की तस्करी करता था। कुछ दिनों से अकेले सोनी की स्मगलिंग से जुड़ा था। तस्करी के दौरान हत्या आरोपी का करोड़ों का नुकसान होने व व्यापार प्रभावित होने के कारण घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सेठ ने बताया कि हमारा मुख्य रूप से सोने का स्मगलिंग का काम है । इस काम में मेरा बेटा अंश भी शामिल रहता है । सोने के स्मगलिंग में मेरे पैतृक गांव खमरिया निवासी सुरेश तथा उनका लड़का व उनके भांजे अमित और उसके भाई भी हम लोगों के लिए काम करते थे ।

उक्त स्मगलिंग मेरे द्वारा प्रति चक्कर पैसा दिया जाता था। विगत वर्ष में सुरेश अमित ने मिलकर हम लोगों का करीब 3 से 4 करोड़ का सोना व पैसा गबन कर लिए थे तथा हम लोगों का काम छोड़कर खुद का सोने का स्मगलिंग का काम शुरू कर दिए। मैं अपने लड़के के साथ हावड़ा जाने के लिए मिर्जापुर स्टेशन पहुंचा तो देखा कि सुरेश हावड़ा से आने वाली ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन पर उतर रहा है मैं समझ गया कि यह सोना लेकर आया होगा तो मैं अपने बेटे के साथ बाहर आया तो देखा कि सुरेश अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल रहा था हम लोगों ने पीछा किया तो चकमा देकर निकल गया ।

जिससे आजिज आकर हम लोगों ने उक्त घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया और योजना के मुताबिक हम लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।

1.5 लाख काॅपियां जांचेंगे 780 शिक्षक,जिले में चार केंद्रों पर 16 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन अंतिम दौर में तैयारी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिले में 16 मार्च से शुरू हो रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। मूल्यांकन 85 टेबलों पर की जाएगी। इसके लिए 780 परीक्षकों की सूची बोर्ड से आ गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल एक लाख 53 हजार कापियां जांची जाएगी। मूल्यांकन को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारी को पूर्ण करने में जुट गया है।

जिले में 22 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नौ मार्च यानी शनिवार को समाप्त हो गई। इसमें करीब 56 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समय से छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल आ जाए, इसके लिए 16 मार्च से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। 2022-2023 की तरह इस बार भी विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जीआईसी में इंटरमीडिएट और नेशनल में हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। बोर्ड परीक्षा की तरह मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

इसे ऑनलाइन कलेक्ट्रेट और प्रदेश मुख्यालय पर बने केंद्रों से लाइव देखा जाएगा। सोमवार को बोर्ड से परीक्षकों की सूची आ गई। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि इंटरमीडिएट की 51 हजार कांपिया आई हैं। 27 टेबलों पर 220 परीक्षक कापियां जांचेंगे। इसके लिए 27 डीएचई की ड्यूटी लगाई गई है। हाईस्कूल की एक लाख एक हजार कापियां जांची जाएंगी। इसके लिए 58 टेबल और 560 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को मूल्यांकन की शुरूआत प्रशिक्षण के साथ होगी।

उसके बाद 17 मार्च से कापियों का मूल्यांकन परीक्षक शुरू कर देंगे।