इंडि गठबंधन में शामिल सभी दलों ने देश को लुटने को काम किया ,
डुमरी:भाजपा का लाभार्थी सम्पर्क,शक्तिवंदन व प्रबुध जनों के संग संवाद कार्यक्रम गुरुवार को इसरी बाजार में आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केन्दीय ग्रामीण विकास मंत्री सघ्वी निरंजन ज्योति उपस्थित थी.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज गठबंधन में शामिल सभी लोग परिवारवाद का चुनाव लड़ रही है, 2024 में सभी को नकार देना है गठबंधन में शामिल सभी ने देश और राज्य को लुटने को काम किया है.ये सभी आज मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है.उस व्यक्ति के खिलाफ जिसने शपथ लेते ही सबसे पहले कहा था कि मेरी सरकार गांव,गरीब,किसान,मजदुर के लिए समर्पित है.ये सिर्फ धोषणा ही नही थी इसे प्रधानमंत्री ने धराताल में उतराने का काम भी किया. प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजना चला कर उन्हे घर,गैस,राशन और काम दिया. आज जिस राज्य में भाजपा कि सरकार नही है वहा केन्द्र के पैसो में लूट मची है,आज पच्क्षिम बंगाल में 4 करोड़ फर्जी राशन कार्ड,25 लाख फर्जी जाॅब कार्ड पकड़ा गया।मोदी सरकार ने लूट के धंधे में शामिल लोगों पर नकेल कसने का काम किया है।जनता मोदी जी के साथ गठबंधन कर चुकी है।मनमोहन की सरकार में झारखंड के कोयला खदान भ्रष्टाचार की बली चढ़ गया।मौके पर भाजपा गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे महामंत्री सुभाष सिन्हा कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव भाजपा नेता प्रदीप साहू,सुमीत सिंह,संजू कुमारी,प्रो. विनीता कुमारी प्रखंड के तीनों मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( उपस्थित केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता)
डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को अवैध कोयला परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 

जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के निकट कोयला लदा ट्रक जेएच 10एवाई 6313 को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियांघाट पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।ट्रक के चालक द्वारा ट्रक में लोड कोयला से संबंधित जो कागजात उपलब्ध कराया गया उसे जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराया गया।जांच के क्रम में कागजात फर्जी पाया गया।इस संबंध में खान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक के चालक,सह-चालक,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।वहीं इस दौरान ट्रक के

चालक डबलू कुमार महतो (26) पिता प्राणनाथ महतो ग्राम गेन्द नावाडीह थाना तोपचांची जिला धनबाद एवं सह चालक आलोक कुमार (20) पिता लालमोहन राम ग्राम अटल बिगहा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद (बिहार) को गिरफ्तार किया गया वहीं ट्रक में करीब 26 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड

है।ट्रक पकड़ने हेतु गठित छापामारी टीम में इंस्पेक्टर

मनोज कुमार निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं डुमरी थाना एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल 

थे।