मीरजापुर पुलिस ने अवैध देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का किया भण्डाफोड़, 2 गिरफ्तार
मीरजापुर। पुलिस ने अवैध अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए 2 को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी अपमिश्रित देशी शराब, नकली क्यूआर कोड सहित शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामाग्री बरामद किया गया है। अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसपी ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सोमवार को थाना कछवां अन्तर्गत ग्राम सेमरी में सरकारी देशी शराब की दुकान के पास एक अलग कमरे में अपमिश्रित शराब निर्माण करने की मुखबिर की प्राप्त सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर मौके से 2 अभियुक्तों अरविन्द कुमार गुप्ता व प्रतीक पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से प्लास्टिक के 5 जरिकेन में रखी 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी प्रत्येक 200 एमएल अवैध, अपमिश्रित देशी शराब अंकित ब्लू लाइमब्राण्ड, नकली क्यूआर कोड, ढ़क्कन, सिंक कैप, खाली शीशी, ड्रायर मशीन, कीपिया, इंजेक्शन प्लास्टिक के नीडल व सिरिंज तथा लोहे का सुजा बरामद किया गया।
जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह लोग अपने दो अन्य साथियों की मदद से नकली अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण करते है जिसे नशीली व तीक्ष्ण बनाने हेतु स्प्रिटएवं अन्य सामग्री को मिलाकर बनाते है तथा खाली शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व ढ़क्कन लगाकर असली देशी शराब के रूप में बिक्री करते है। जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1. अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र स्व0रामसागर गुप्ता निवासी पाहो बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-35 वर्ष ।
2. प्रतीक पाण्डेय पुत्र विश्वम्भरनाथ पाण्डेयनिवासी प्रेम का पूरा(मझवाँ)थाना कछवां जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-29 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-13/2024धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 272,273,419,420,467,468,471 भादवि व 54/63 कॉपीराइट एक्ट ।
आपराधिक इतिहास(अभियुक्त अरविन्द कुमार गुप्ता उपरोक्त )—
1. मु0अ0सं0-14/2004 धारा 323,342,354,452,504,506 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0-256/2011 धारा 147,148,149,307,323,395,504,506 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
बरामदगी विवरण —
• प्लास्टिक के 05 जरिकेन में रखी 220 लीटर स्प्रिट ।
• 135 शीशी प्रत्येक 200mlअवैध/अपमिश्रितदेशी शराब अंकित ब्लू लाइमब्राण्ड।
• नकली क्यूआर कोड 1081 नग, 1000 अदद ढ़क्कन, 50 अदद साबूत पुराना ढ़क्कन, सिंक कैप 90 अदद, 1000 अदद खाली शीशी लार्ड डिस्टलरी लिमिटेड गाजीपुर मुद्रित, 01 अदद ड्रायर मशीन, 01 अदद कोल्ड ड्रिंक की अधकटी बोतल की बनी कीपिया, इंजेक्शन प्लास्टिक के नीडल व सिरिंज 50ml,20ml व 3ml तथा स्टील/लोहे का सुजा 01 अदद ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
ग्राम सेमरी में सरकारी देशी शराब की दुकान के पास से, दिनांकः12.03.2024 को समय 21:45 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
थानाध्यक्ष कछवां-संजीत बहादुर सिंह मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
आबकारी निरीक्षक राजकिशोर सिंह क्षेत्र-प्रथम, मीरजापुर ।
Mar 14 2024, 16:40