NANDANDUMRI

Mar 14 2024, 13:05

डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को अवैध कोयला परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान 

जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के निकट कोयला लदा ट्रक जेएच 10एवाई 6313 को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियांघाट पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।ट्रक के चालक द्वारा ट्रक में लोड कोयला से संबंधित जो कागजात उपलब्ध कराया गया उसे जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराया गया।जांच के क्रम में कागजात फर्जी पाया गया।इस संबंध में खान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक के चालक,सह-चालक,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।वहीं इस दौरान ट्रक के

चालक डबलू कुमार महतो (26) पिता प्राणनाथ महतो ग्राम गेन्द नावाडीह थाना तोपचांची जिला धनबाद एवं सह चालक आलोक कुमार (20) पिता लालमोहन राम ग्राम अटल बिगहा थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद (बिहार) को गिरफ्तार किया गया वहीं ट्रक में करीब 26 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड

है।ट्रक पकड़ने हेतु गठित छापामारी टीम में इंस्पेक्टर

मनोज कुमार निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन एवं डुमरी थाना एवं निमियांघाट थाना के सशस्त्र बल शामिल 

थे।