मतदान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : प्राचार्य
![]()
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ ने चयनित ग्राम टपरियन- पनारी में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर एवं श्रमदान का आयोजन किया।
स्वयं सेवकों ने गांव में श्रमदान करके वहां साफ सफाई की और ग्रामवासियों को मतदाता अभियान के प्रति रैली निकाल कर जागरूक किया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। स्वयंसेवकों ने टपरीयन, पनारी में जाकर वहां के लोगो की वोट देने के लिए जागरूक किया और जो लोग अभी तक वोटर नही बने उन्हें फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया।
उसके बाद शिविर के द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नेमवि प्राचार्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह रहे। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव निरंजन ने किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए नेमवि प्राचार्य ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है, लेकिन यह तभी संभव है जब आपका नाम मतदाता सूची में हो। उन्होने छात्रों से मतदाता के रूप में अपना निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी का मतदान करना बहुत जरूरी है।
चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए बहुत सारी सुविधा दी जाती है। सभी को अपने कर्तव्य को भली भांति जानकारी होनी चाहिए। मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने मतदाता बनने से लेकर मतदान करने तक कि सारी प्रक्रिया के बार मे विस्तृत चर्चा की। अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के, वोटर लिस्ट में नाम जोडऩा, अपनी जानकारी को अपडेट करने में बारे में भी जानकारी दी। साथ ही मेरा वोट, मेरी पहचान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार यह सिर्फ स्लोगन नही है इन शब्दों के क्रियान्वयन से ही लोकतंत्र मजबूत होगा।
जिला निर्वाचन आफिस से आये निशांत द्विवे जी ने स्वयंसेवको को मोबाइल पर वोटर हेल्प एप्प को डाऊनलोड करा कर नये वोटर बनने, वोटर का नाम, पता फोटो सही करने के लिए फॉर्म- 8, वोटर लिस्ट से नाम अलग करने के लिए फॉर्म- 07 भरने की सारी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। और जो स्वयंसेवक 18 साल के हों चुके है और वह अभी तक मतदाता नही बने थे उन्होंने भी आज वोटर हेल्प एप्प से नए वोटर बनने के लिए फॉर्म- 6 भरा। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर रवि, स्वयंसेवक अक्सा, एलिजा, अमृता, अंजलि, चांदनी, दीक्षा, डॉली, जानवी, मुस्कान, नेवी, रिंकी, टिंकी, सौरभ, शिवांग, जय, ललित, राजेश, श्रीराम, अभिषेक, पंकज, अलंकृत, हिमाचल राजा, राजा बाबू व अन्य स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.राजीव निरंजन ने किया और अंत मे आभार सुखपाल राजपूत ने किया।
Mar 13 2024, 19:52