मतदान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : प्राचार्य

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चतुर्थ ने चयनित ग्राम टपरियन- पनारी में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर एवं श्रमदान का आयोजन किया।

स्वयं सेवकों ने गांव में श्रमदान करके वहां साफ सफाई की और ग्रामवासियों को मतदाता अभियान के प्रति रैली निकाल कर जागरूक किया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। स्वयंसेवकों ने टपरीयन, पनारी में जाकर वहां के लोगो की वोट देने के लिए जागरूक किया और जो लोग अभी तक वोटर नही बने उन्हें फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया।

उसके बाद शिविर के द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नेमवि प्राचार्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह रहे। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव निरंजन ने किया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए नेमवि प्राचार्य ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है, लेकिन यह तभी संभव है जब आपका नाम मतदाता सूची में हो। उन्होने छात्रों से मतदाता के रूप में अपना निबंधन कराने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी का मतदान करना बहुत जरूरी है।

चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए बहुत सारी सुविधा दी जाती है। सभी को अपने कर्तव्य को भली भांति जानकारी होनी चाहिए। मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने मतदाता बनने से लेकर मतदान करने तक कि सारी प्रक्रिया के बार मे विस्तृत चर्चा की। अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के, वोटर लिस्ट में नाम जोडऩा, अपनी जानकारी को अपडेट करने में बारे में भी जानकारी दी। साथ ही मेरा वोट, मेरी पहचान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार यह सिर्फ स्लोगन नही है इन शब्दों के क्रियान्वयन से ही लोकतंत्र मजबूत होगा।

जिला निर्वाचन आफिस से आये निशांत द्विवे जी ने स्वयंसेवको को मोबाइल पर वोटर हेल्प एप्प को डाऊनलोड करा कर नये  वोटर बनने, वोटर का नाम, पता फोटो सही करने के लिए फॉर्म- 8, वोटर लिस्ट से नाम अलग करने के लिए फॉर्म- 07 भरने की सारी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। और जो स्वयंसेवक 18 साल के हों चुके है और वह अभी तक मतदाता नही बने थे उन्होंने भी आज वोटर हेल्प एप्प से नए वोटर बनने के लिए फॉर्म- 6 भरा। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर रवि, स्वयंसेवक अक्सा, एलिजा, अमृता, अंजलि, चांदनी, दीक्षा, डॉली, जानवी, मुस्कान, नेवी, रिंकी, टिंकी, सौरभ, शिवांग, जय, ललित, राजेश, श्रीराम, अभिषेक, पंकज, अलंकृत, हिमाचल राजा, राजा बाबू व अन्य स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे। संचालन डा.राजीव निरंजन ने किया और अंत मे आभार सुखपाल राजपूत ने किया।

मंदिर परिसर की विद्यार्थियों ने की सफाई ग्रामीणों को समझाया स्वच्छता का महत्व

ललितपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा संचालित एन.एस.एस.विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में ग्राम महर्रा स्थित महाविद्यालय स्वयं सेवकों की दोनों इकाइयों के विद्यार्थियों ने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत राख पंचमपुर स्थान पर जाकर स्वच्छता एवं सफाई अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में सफाई की।

जिसमें विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में फैले कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला गया। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी रामसेवक चंद्राकर ने बताया कि सफाई को हमें अपने जीवन में महत्व देना चाहिए क्योंकि सफाई से हम अनचाही बीमारियों की चपेट में आने से बच जाते हैं। इसलिए हमें सफाई स्वयं से प्रारंभ करनी चाहिए नियमित स्नान करना चाहिए। शरीर की सफाई रखनी चाहिए धुले वस्त्र आदि का इस्तेमाल करना चाहिए और हमारे आसपास के परिवेश को हमें हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए।

इकाई द्वितीय के के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत हमें सबसे पहले अपने आसपास के गांव को ही स्वच्छ रखने चाहिए क्योंकि हमारे देश की 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में ही निवास करती है। इसलिए स्वच्छता की आवश्यकता गांव में अधिक प्रतीत होती है। कूड़ा, कचरा वाली गाड़ी में ही डालना चाहिए। इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इसी क्रम में छात्रा मोनिका, वर्षा और आदर्श ने भी अपने विचार रखे।

स्वयं सेवको ने ग्राम राख में जाकर ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व को समझाया एवं स्वच्छता कार्यक्रम में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। बिना ग्राम वासियों की सहायता से हम अपने ग्रामीण स्वच्छता मिशन को पूर्ण नहीं कर सकते है।

तम्बाकू के सेवन से होता जीवन का सर्वनाश : सीएमओ

ललितपुर। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद के निर्देशन एवं एसीएमओ डा.आशीष अग्निहोत्री की अध्यक्षता में नो स्मोकिंग-डे के अवसर धूम्रपान से होने वाली वाली गम्भीर बीमारियों/हानियों के बारे में जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु कार्यालय सभागार में जिले के समस्त स्वयं सेवी संस्था एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों व कार्यालय स्टाफ के मध्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एसीएमओ/नोडल अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि धूम्रपान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हानिकारक है। सलाहकार डा.रूद्रप्रताप सिंह बुन्देला ने पॉवर प्रजेन्टशन के द्वारा उपस्थित सभी को तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों एवं उसकी हानियों के बारे में बताया गया। नोडल अधिकारी एन.एच.एम. डा.अमित तिवारी ने सभी को बताया कि तम्बाकू धीमा जहर है यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है और हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्रिपाठी ने कोटपा 2003 में वर्णित प्राविधानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर जुर्माना किये जाने के बारे में सभी को जानकारी देते हुये बताया किया तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है।

साईकोलॉजिस्ट मंजूलता यादव द्वारा उपस्थित सभी को बताया गया कि तम्बाकू का सेवन बन्द करना ज्यादा कठिन नहीं है जो भी व्यक्ति तम्बाकू का सेवन छोडना चाहता है वह जिला चिकित्सालय ललितपुर के एन.सी.डी. क्लीनिक के कमरा नं0 4 में सम्पर्क करें, जहां पर उचित परामर्श लेकर तम्बाकू का सेवन छोड सकते है। नोडल अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री द्वारा तम्बाकू का सेवन न करने के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा तम्बाकू का सेवन न करने हेतु हस्ताक्षर किये गये।

इस दौरान उप सीएमओ डा.आर.एन. सोनी, प्रशासनिक अधिकारी डा.हेमन्त सिंह, डा.देशराज दोहरे, डा.पंकज सुखदेव, अजय सागर, सुरेन्द्र मौर्या, दीपक जैन, पवन कुमार, प्रमोद शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहें।

जल एम्ब्युलेंस से तत्काल हाऊस कनेक्शन की मिलेगी सुविधा : डीएम

ललितपुर। प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन (हर घर जल) के अंतर्गत आज जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सचल जल समाधान वैन (जल एम्बुलेंस) को कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना का क्रियान्वयन जनपद ललितपुर में व्यापक रुप से किया जा रहा है।

योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु अधिशासी निदेशक द्वारा प्रत्येक कार्यदायी संस्थाओं को सी.एस.आर.  फण्ड के अन्तर्गत सचल जल समाधान वैन (वाटर एम्बुलेंस) उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

जनपद ललितपुर में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं दारा इंजीनियरिंग, सुधाकरा इन्फ्राटेक एवं जे.एम.सी. द्वारा द्वारा कुल 3 नग सचल जल समाधान वैन (वाटर एम्बुलेंस) उपलब्ध करायी गई हैं, जिन्हें आज यहां से रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त सचल जल समाधान वैन के माध्यम से लीकेज रिपेयर एवं तत्काल हाऊस कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।

उक्त एम्बुलेंस में 3-4 व्यक्तियों की बैठने कि व्यवस्था रहेगी एवं ड्रीलिंग मशीन, कटर 3.5 के.वी., छोटा डी.जी. सेट, ज्वांटिंग मशीन एवं हाऊस कनेक्शन करने के एम.डी.पी.ई. पाइप, जे.आई.पाइप फिटिंग एवं अन्य आवश्यक उपकरण रखने कि व्यवस्था रहेगी। सचल जल समाधान वैन के द्वारा योजनाओं में सम्मिलित ग्रामों में अकास्मिक पाइप लाइन में लीकेज अथवा घरेलु कनेक्शन में खराबी होने पर तत्काल समाधान किया जा सकता है, जिससे ग्रामवासियों को जलापूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो एवं योजनाओं से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निरन्तर होती रहे।

मौके पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम अवनीश सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, कार्यदायी संस्था दारा इंजीनियरिंग, सुधाकरा इन्फ्राटेक एवं जे.एम.सी. के प्रतिनिधि व अन्य सम्बंधित स्टाफ मौजूद रहा।

डीएम-एसपी ने जाखलौन क्षेत्र में जाकर लगायी जन चौपाल

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्गत वल्नरेबल क्षेत्र मुहल्ला तालाबपुरा व थाना जाखलौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौर्रा में जाकर जनचौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। डीएम-एसपी द्वारा वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता कर उनका विश्वास बढाया गया और उनकी समस्याये सुनी गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीएम बताया गया कि प्रशासन आपके साथ है। धनबल और बाहुबल को निष्प्रभावी बनाकर भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में उत्साहपूर्वक भागीदारी हेतु बताया गया। एसपी द्वारा लोगो से वार्ता में बताया गया कि जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों पर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, गुण्डा, सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लगातार नजर रखी जा रही हैं और सत्यापन किया जा रहा जिससे वह अवैध कार्य न करे सके। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया । आप अपनी समस्या 112 पर बता सकते हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ललितपुर पुलिस द्वारा चुनाव हेल्प लाइन नम्बर 7839697416 जारी किया है जिस पर आप यदि कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो आप चुनाव हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते है, आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। सभी लाइसेंसी शस्त्रधारक अपने शस्त्र शीघ्र थानों में जमा करा दें तथा अपने अपने किरायेदारों का सत्यापन करा ले। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डालें तथा शेयर न करें और न ही उस पर कोई कॉमेंट करें।

जनचौपाल में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण, प्रभारी निरीक्षक जाखलौन राजा दिनेश सिंह, चौकी प्रभारी गोविन्द सागर उ0नि0 पारूल चन्देल, चौकी प्रभारी धौर्रा सुबोध सिंह, पीआरओ अभिषेक सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अशक्त व्यक्ति भी विधिक सेवायें लेने का हकदार : सचिव कुलदीप सिंह

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में एडीजे/सचिव कुलदीप सिंह, कारागार अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.के.के. मिश्रा व डा.बबली कुमारी ने बताया कि मानसिक बीमारी साध्य है। मानसिक रूप से अशक्त व्यक्ति, मानसिक विकारों के कारण पीडि़त है। मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक अशक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों का मानव अधिकार एवं मौलिक अधिकार हैं। उनकी सुरक्षा किया जाना आवश्यक है। जिससे वह अपने मानव अधिकार एवं मौलिक अधिकार का लाभ ले सके।

मानसिक रूप से बीमार एवं अशक्त व्यक्तियों की मानव गरिमा की भी सुरक्षा किया जाना आवश्यक है और उनके साथ मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के कारण भेदभाव नहीं किया जा सकता। बल्कि उनके साथ अत्यंत संवेदना एवं सुरक्षा, देखभाल का व्यवहार किया जाना चाहिए। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 से उत्पन्न उपचार एवं उचित स्वास्थ्य की देखरेख का अधिकार सभी व्यक्तियों पर समान रूप से लागू होता है और मानसिक बीमार व्यक्ति जानकारी के अभाव में, उपेक्षा अथवा अंधविश्वास या साधनों के अभाव में उपचार प्राप्त करने से वंचित रह जाते है।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के तहत वह व्यक्ति जिन्हें अशक्त व्यक्तियों (समान अवसर, अधिकारों की रक्षा और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 के तहत परिभाषित किया गया है और जिन्हें मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1987 की धारा 2 के खंड (फ) के अर्थ में मनोचिकित्सक अस्पताल अथवा मनोचिकित्सक नर्सिंग होम में रखा गया है, विधिक सेवाओं के हकदार हैं।

इसलिए नालसा ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 4(बी) के अंतर्गत सशक्त अपने अधिकार  से मानसिक रोगी और मानसिक अशक्तताग्रस्त व्यक्तियों को प्रभावशाली विधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए वर्ष 2010 में एक योजना बनाई थी। हालांकि, योजना सबसे पहले 2010 में शुरू हुई थी, परन्तु सभी राज्यों द्वारा प्राप्त कार्यान्वयन रिपोर्टों से यह लगता है कि इन उपेक्षित व्यक्यिों को न्याय तक पहुँचने के लिए सक्षम करने वाले राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण/विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा प्रदान करने वाली सेवाओं को मजबूत करने के लिए उनका पुनरावलोकन करने की आवश्यकता है।

यहां इन लोगों तक पहुँचने के लिए अग्र सक्रिय रूप से अभिगमन की अत्यंत आवश्यकता है। अब तक विधिक सेवा संस्थान सिर्फ उन तक पहुंचे मामलों में ही सहायता प्रदान कर रही है फिर भी, न्यायालय संबंधी गतिविधियां में अब भी बहुत कुछ करना बाकी है।

इसी पृष्ठभूमि में मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं मानसिक रूप से अशक्त व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा की नई योजना नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं योजना, 2015 बनाई गई है। बन्दियों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

तहसील स्तर पर इकाई गठित करेगा प्रेस क्लब,साधारण सभा की बैठक में पारित हुए 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव

ललितपुर। अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में मंगलवार को प्रेस क्लब रजि. की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की।

बैठक में संरक्षक मंडल के विस्तार पर चर्चा हुई। इसके साथ ही निगरानी समिति, अनुशासन समिति की कमेटी का गठन करके उनके विशेषाधिकारों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त 27 दिसम्बर 2024 के क्रम में नियमावली में संशोधन पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में प्रेस क्लब रजि. के नाम से एक खाता खोले जाने पर सभी ने समर्थन किया, जिसमें तीन माह में एक बार 100 रूपये खाते में सभी सदस्यों को जमा करना होगें। वहीं परिचय पत्र बनाए जाने पर सहमति बनी। पत्रकार बंधुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने जाने पर शासन स्तर से मांग कर कार्ड बनवाए जाएं जाएंगेें। इसके अतिरिक्त तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर इकाईयों के गठन पर विचार किया गया। बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाएगा।

इसके साथ ही संरक्षक मंडल ने बताया कि ग्रामीण एवं तहसील स्तर पर पदाधिकारियों को मनानीत करने का विशेषाधिकार प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति को रहेगा। साथ ही प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु शैक्षणिक योग्यता का मानकों पर गहन विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान पत्रकार साथियों ने मंच से संबोधित करते हुये सभी बिन्दुओं पर अग्रिम कार्यवाही के लिए सहमति व्यक्त की।

इस दौरान मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, संदीप शर्मा, वीरेन्द्र पुरोहित, अभय श्रीमाली, दिनेश संज्ञा, राकेश शुक्ला, अजय बरया, जसपाल सिंह बंटी, नीरज सुडेले, विनीत चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, संजय ताम्रकार, हरीशंकर अहिरवार, रमेश रायकवार, बृजेश तिवारी, बृजेश पंथ, रिजवान उज्जमा, अमित जैन मोनू, मनोज जैन जेएमडी, कपिल नायक, हितेन्द्र कुमार जैन, शत्रुघन शुक्ला, भरत रावत, अशोक तिवारी, मनोज वैद्य, अंनत सराफ, राहुल जैन कलरैया, अनूप सेन, राहुल शुक्ला, विकास त्रिपाठी, अनूप राठौर, विजय ड्योडिया, अमित पाण्डेय, रविशंकर सेन, नीतेश जैन बंटी, अशोक गोस्वामी, गौरव जैन बजाज, शैलेन्द्र जैन, शिब्बू राठौर, सुनील जैन, कृष्णकान्त सोनी, साहिल हबीब, पुष्पा झां, शैलेज जैन पिन्टू, पूजा कश्यप, मनोज जैन, संजीव नामदेव, वैभव जैन टिन्ना, गौरव जैन टोनू, राहुल चौबे, योगेश कुमार गौतम, शशांक मालवीय, कृष्णकांत सोनी, प्रदीप रिछारिया, यशपाल राजा, भगवत नारायण श्रोती संजू, धु्रव राजा, अजय तोमर, अमित संज्ञा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सुनील सैनी, अमित लखेरा, देवेन्द्र साहू, विश्वनाथ पटेल, महेश वर्मा, विनोद मिश्रा, कमलेश साहू, दिव्यांश वीरेन्द्र शर्मा, आलोक खरे, अनूप नांगल, विजय उपाध्याय, जोवद अली, मोहम्मद शाहिल खान, अमित पाठक, आशीष तिवारी, राहुल साहू खिरिया, अर्जुन झां, अनूप ताम्रकार, ऋषि शुक्ला, विकास सोनी, सर्वदेव तिवारी, माधव राजा, श्याम दीक्षित, स्वतंत्र रिछारिया, सुमित रैकवार, अशोक सेन, दीपक पाराशर, प्रमोद कुमार झां, लकी चौधरी, रामकुमार वैष्णव, देवेन्द्र पाठक, मनीष जैन फोटो, सुरेन्द्र पाल रिंकू, अजय जैन अज्जू, विनोद सुड़ेले, कपिल नायक भैंसाई, आलोक चतुर्वेदी, अजितेश जैन शानू भारती, मनीष पाठक, नसीमुद्दीन कुरैशी, जयहिंद सिंह बुन्देला, प्रशांत तिवारी, अजित सिंह, फैजल खान, शैलेन्द्र सिन्हा, रामदास नरवरिया, भगवत यादव, इमरान खान, पुनीत सिंह परिहार, विनोद राज सेन, सुरेन्द्र सपेरा, भूपेन्द्र कुमार सोनी, अरविन्द कपासी, देवेन्द्र यादव, अश्फाक कुरैशी, राजकुमार, भगवत यादव आदि मौजूद रहे।

पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

ललितपुर।पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय पनारी ललितपुर के द्वितीय इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ महेश कुमार झा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका इंचार्ज नेहा जैन, प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती पनारी दीपा जैन सहायक अध्यापिका परवीन बेगम सहायक अध्यापिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर रामलाल रैकवार ने किया शिविर की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि डॉ महेश कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का भाव जगाता है ऐसे शिविर हमें विपरीत परिस्थितियों में जीने की सीख देते हैं।

विशिष्ट अतिथि नेहा जैन ने कहा - कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाकर पर्यावरण सुरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर रामलाल रैकवार असिस्टेंट प्रोफेसर भजनलाल साहू एन.सी.सी. पी.आई.असवेंद्र राजपूत नैंसी संज्ञा रोशनी राठौर शिवानी साहू संजना राठौर मोनिका गोलू डांगी अजय कुमार प्रदीप महक कपिल विवेक देवेंद्र इत्यादि स्वयंसेवक / स्वयंसेविका उपस्थिति रही |

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने मोदी के सफल कार्यक्रम को कार्यकताओं के प्रति व्यक्त किया आभार

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
महिला किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम दिलाने हेतु रिटेल काउंटर शुरू
ललितपुर। एक्शन एड लखनऊ द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना के अंतर्गत गठित बसंत महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ललितपुर द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रिटेल काउंटर के रूप में कैनोपी के माध्यम से बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज पिसनारी बाग क्षेत्र में कंपनी के पहले कैनोपी शुभारंभ अरविंद कुमार निगम, जिला विकास प्रबंधक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा एवं परियोजना के जिला समन्वयक विनय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अरविंद कुमार निगम ने कहा जिस तरह सरकार छोटे-छोटे गांव एवं शहरों के स्तर पर महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को सही दाम में बिक्री के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ऐसे में हम सब का भी फर्ज है कि हम इन महिलाओं के उत्पादों का संबर्धन करने के लिए महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रयोग करें। बसंत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा तैयार किए गए सामग्री शुद्ध है। कंपनी की महिला सदस्यों द्वारा अपने-अपने खेत में गेहूँ, चना, दालों एवं मसालों का उत्पादन किया जाता है, इसके उपरांत इन्हें प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार करके दालें,आटा, बेसन, दलिया एवं मसाले सभी शुद्ध रूप से पैक करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिला विकास प्रबंधक ने कहा कि नाबार्ड एवं एक्शन एड ऐसे सभी किसान संगठनों का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर है जो अपने उत्पादों को शुद्धता के साथ में एवं सही दाम पर ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव ने कहा महिलाओं के द्वारा उठाए गए छोटे-छोटे कदमों की अगर सराहना की जाए एवं उनका उत्साहबर्धन किया जाए तो ये कंपनियां उत्तरोत्तर प्रगति कर सकती हैं। इस अवसर पर बृषभान सिंह राजपूत, रमेश श्रीवास्तव, नंदलाल राजपूत, रवि झा, ममता, गुड्डी, मारुति, मुन्नी, जूली, रीना, नमस्ते देवी, अनीता, रश्मि, जयकुवर एवं शगुन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय श्रीवास्तव ने किया।