सीएचसी आने वाले मरीजों का दवा विक्रेता छीन रहें पर्चा, अपने ही ईलाज के दरकार में आधिकारियों की राह देख रहा सीएचसी चुनार
मिर्जापुर। एक समय था जब चुनार तहसील अन्तर्गत चचेरी मोड़ स्थित समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में ईलाज के लिए मरीजों का तांता लगा रहता था, दूर दराज से लोग ईलाज के लिए यहां आते थे और स्वस्थ होकर चिकित्सकों को दुवाएं देकर जाते थे, लेकिन आज की तारीख में जो स्थिति है, कि भूले भटके मरीज ही अस्पताल की ओर रुख करते है और जाते समय व्यवस्था को जमकर कोंसते है।
चुनार के चचेरी मोड़ स्थित सरकारी अस्पताल परिसर दलालों, अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों का अड्डा बन चुका है, चार पांच की संख्या में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक व उनके दलाल अस्पताल खुलते ही परिसर में डेरा जमा लेते है और ईलाज कराने आए मरीजों का पर्चा पकड़कर अपने अपने दुकान पर ले जाकर उनको महंगी दवा तथा जांच करवाकर मनमाना पैसा वसूल करते है।
स्थानीय होने के कारण वैसे तो कोई डॉक्टर अथवा स्वास्थ्यकर्मी इनकी शिकायत करने से कतराता है किंतु यदि कोई चिकित्सक इसका विरोध करता है तो दलालों द्वारा संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध अपने लोगों से फर्जी शिकायती पत्र दिलवाकर नाजायज दबाव बनाया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि कुछ वर्षों पहले मेरी पोस्टिंग सीएचसी चुनार में थी यहां मेडिकल स्टोर संचालक एक व्यक्ती जिसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज़ है उसका माफिया राज़ चलता है परिसर से तो पर्चा पकड़ना आम बात है।
सीधे डाक्टरों के चेंबर से पर्चा लेकर अपने दुकान में ले जाकर बेकाम की दवाएं मरीजों को बेचा जाता है विरोध करने पर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा डाक्टरों का ही विडियो बनाकर आधिकारियों को भेजकर दबाव बनाया जाता है यहीं कारण है की कभी सीएचसी में पांच सौ से ऊपर की ओपीडी होती थीं, किंतु वर्तमान में यह एक सौ से भी कम हो गई है।
स्थिति जानने के बाद स्भ्रांत लोगों के जेहन में कई सवाल खड़े हो गए हैं लोग सोचने को मजबूर है की सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के राज में कानून की इस कदर धज्जियां उड़ाने वालों के उपर आखिरकार स्वास्थ महकमा, पुलिस प्रशासन क्यों मेहरबान है।
Mar 13 2024, 16:18