औरंगाबाद जिले में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टियर-3) के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई
आज दिनांक 12 मार्च 2024 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय के योजना भवन के सभा कक्ष में औरंगाबाद जिले में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (टियर-3) के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
गौरतलब हो कि औरंगाबाद जिले में दिनांक 15 मार्च 2024 को दो पाली में यह परीक्षा आयोजित की जानी है। औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से एक घंटा पूर्व अर्थात 8:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 2:30 से एक घंटा पूर्व अर्थात 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दिया जाएगा। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रो पर लाइट, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, स्मार्ट वॉच एवं किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि का प्रयोग वर्जित रहेगा। साथ ही सभी केंद्राधीक्षक यह आश्वस्त हो लेंगे कि सघन फ्रिस्किंग के उपरांत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाय। महिला अभ्यर्थियों के लिए फ्रिस्किंग के लिए केंद्राधीक्षक अधीक्षक के द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जाएगी। जिला पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट बताया गया कि परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केंद्राधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी
अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु स्टैटिक, जोनल एवं उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जिला अपना प्रबंधन शाखा, औरंगाबाद में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है।
इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार,डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ गार्गी कुमारी, सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Mar 12 2024, 19:04