जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया आवश्यक जानकारी
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ हाईव्रिड मोड में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करते हुये 01 लाख लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरित किये जाने हेतु संवाद के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के साथ एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 13 मार्च 2024 को सायं 4 बजे से प्रस्तावित है।
उन्होंने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपयुक्त व्यवस्था करने और हर सम्भव सहायता दिये जाने हेतु जिला प्रशासन से सहयोग एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नामित किये जाने के साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसद तथा राज विधान मण्डल के सदस्यों को भी आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) योजनान्तर्गत जनपद अयोध्या के कुल 264 लाभार्थी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी) योजनान्तर्गत 101 लाभार्थी एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) के कुल 24 लाभार्थी चिन्हित किये गये है।
उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह ने सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं से आयुक्त सभागार में 13 मार्च 2024 को अपरान्ह 4 बजे कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है ।
Mar 12 2024, 18:52