केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री का अयोध्या में हुआ आगमन
अयोध्या ।पहुंचे केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने सीएए लागू होने पर कहा कि अफगानिस्तान में बांग्लादेश में पाकिस्तान में जो लोग अल्पसंख्यक हैं यहां आकर बसे उच्च हैंडसेट उलेकिन उनको अभी तक नागरिकता नहीं मिली है जो अल्पसंख्यक कुछ कारणों से यहां आए उनको नागरिकता देना यह सरकार का काम है, उनको नागरिकता देने का फैसला हमारी सरकार ने किया है ।
लोकसभा चुनाव पर विपक्ष के बयान कि भाजपा खत्म हो जाएगी रेलवे राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा खत्म हो जाएगी या गठबंधन खत्म होने जा रहा है, पहली मीटिंग बुलाई थी बिहार में नीतीश कुमार ने, दूसरी मीटिंग बुलाई कर्नाटक में, तीसरी मीटिंग बुलाई मुंबई में, उस समय यह सभी लोग थे, आज की तारीख में ममता बनर्जी ने सारे टिकट डिक्लेअर कर दिए,नीतीश कुमार भाजपा के साथ आ गए, टीडीपी भी हमारे साथ आ गई,कहां गठबंधन रहा इनका, चुनाव के दौरान ये सभी लोग आपस में लड़ेंगे ।
राम मंदिर पर केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री ने कहा कि जब मस्जिद टूटी तो कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे, उस समय का अयोध्या और इस समय का अयोध्या काफी बदल गया है, जो पुराना रेलवे स्टेशन था वह आए समझ में नहीं आया किस तरह बदल गया है । उन्होने कहा कि अयोध्या की सड़क चौड़ी हो रही है, बिल्डिंग में बनी है,अयोध्या को एक अच्छा स्वरूप मिला है।
अयोध्या हमारे लिए पवित्र स्थल है । उन्होने कहा कि अयोध्या में जैसी जैसी जरूरत होगी वैसे रेल हो या हवाई सुविधा हो, सारी व्यवस्था भारत सरकार करेगी । उन्होंने बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।
Mar 12 2024, 17:17