जाम में फंसी रही स्कूल बस, परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी
राजगढ़ मिर्जापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के बकहर पुल टूटने के बाद आज दूसरे दिन भी लगा भीषण जाम ।सुबह से लेकर अब तक भीषण जाम होने से घंटो तक लोग जाम में फंसे रहे ।
आज सुबह स्कूल बस और एंबुलेंस की गाड़ियां भी जा में फंसी रही परीक्षा देने जा रहे परिक्षार्थि भी काफी परेशान रहे। किसी तरह से एंबुलेंस गाड़ी बाहर निकली। लेकिन स्कूल बस समय से बच्चों को लेकर स्कूल नहीं पहुंच सकी। आज भी प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बड़ी वाहनों को बिना सूचना के आधार पर बैरीकेडिंग ना कर पाने से सड़कों पर जाम लगा हुआ है।
अगर बड़े वाहनों को मड़िहान से ही सोनभद्र के लिए रवाना कर दिया गया होता तो शायद यह नौबत नहीं आती है। और लोग जाम में भी नहीं फसते। लेकिन खासकर ट्रक और ओवरलोड वाहन से जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं। परीक्षा देने जा रहे हैं छात्राएं भी काफी परेशान रहे जा में फंसने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन प्रशासन के ध्यान न देने से परेशानियां बढ़ रही है।
हिंदूआरी सोनभद्र से आ रही गाड़ियां बड़े वाहन ट्रक ओवरलोड गाड़ियां जो जाम की स्थिति को पैदा कर रही है। इन्हें हिंदूआरी मार्ग पर ही रोक देना चाहिए। मिर्जापुर जाने के लिए उन्हें कोई और रास्ता प्रशासन को देना चाहिए। जिससे जाम की स्थिति को समाप्त किया जा सके।
Mar 12 2024, 16:26