मीरजापुर में 82 लोगों पर हुई जिला बदर की कार्रवाई
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही एवं पैरवी के फलस्वरूप जनपद के कुल 82 अपराधियों को जिलाबदर कराया गया है। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है कि जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्किल नगर, सदर, लालगंज, चुनार व ऑपरेशन क्षेत्र के थानों पर पंजीकृत—महिला सम्बन्धित अपराध अपहरण, छेड़खानी व दुष्कर्म, गो-तस्करी, गोवध, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगेस्टर, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, लूट, अपहरण, सरकारी कार्य में बाधा, जबरदस्ती वसूली, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, चोरी करना व चोरी, लूट का माल बरामद होना, धोखाधड़ी, आपराधिक न्यासभंग, अपराध की साजिश, गंभीर चोट पहुंचाना, चोरी की योजना बनाने से सम्बन्धित अपराधों में चिह्नित अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कराते हुए कुल 82 अभियुक्तों को जिलाबदर घोषित कराया गया है।
जिला बदर अपराधियों को निर्धारित समयावधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया है। जनपदीय पुलिस अधिकारीगण द्वारा जिलाबदर अपराधियों के घर एवं गांवों में मुनादी, डुग्गी के साथ घोषणा की जा रही है कि जिलाबदर अपराधी यदि जिलाबदर अवधि में जनपदीय सीमा में लुक-छिपकर निवास करते हुए पाये जाते है तो इनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
आम जनमानस से भी अपील की जाती है कि जिला बदर अपराधी यदि आपके गांव या आसपास लुक-छिपकर निवास कर रहे हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का कष्ट करें। सर्किल नगर के थानों द्वारा 11 जिलाबदर, सर्किल सदर के थानों द्वारा 20 जिलाबदर, सर्किल लालगंज के थानों द्वारा 14 जिलाबदर, सर्किल चुनार के थानों द्वारा 16 जिलाबदर व सर्किल ऑपरेशन के थानों द्वारा 21 जिला बदर इस प्रकार कुल 82 है।
Mar 12 2024, 13:36