एक बिस्से में हो रही थी अफीम की खेती, अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाला गिरफ्तार
मीरजापुर। वैसे तो मीरजापुर को कट्टा ,बारूद बम और पिस्तौल के लिए फिल्मों द्वारा फेमस किया गया था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर को क्या पता कि यहां अफीम की खेती भी हो जाती है। जी हां! यहां अफीम की खेती लगभग एक बिस्सा जमीन में की जा रही थी।
विंध्याचल थाना अंतर्गत गैपुरा चौकी के पियरी गांव में की जा रही थी, जिसकी कोई खबर किसी अधिकारी को कानों कान नहीं थी, लेकिन जैसे ही यह जानकारी विंध्याचल के पुलिस को मिली तो बड़ा धमाका कर दिया। मौके पर पहुंच कर पूरी खेती जप्त कर लिया गया है।
आपको बता दें अफीम की खेती की जानकारी होते ही स्थानीय थाना प्रभारी मय टीम मौके पर पहुंचे और इस नशीली खेती का अंत कर दिया। कहते हैं अधिकारी दमदार हों तो काम असरदार होता है, हजारों छोटे-छोटे मासूम एवं नए युवाओं को इस नशीली खेती को जप्त करके नशे के आगोश में जाने से बचा लिया। जिले में पहली बार ऐसा धमाका देखने को मिला है इससे पहले कहीं भी कोई खेती शायद ही पकड़ी गई होगी।
दरअसल पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध इन दिनों अभियान चलाया गया है।
इसी क्रम में सोमवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पियरीभीट में एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम पोस्ता के पौधों की खेती किया है। सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रुप से अफीम की खेती करने वाले फूलचन्द्र बिन्द पुत्र स्व. नचकू बिन्द निवासी पियरीभीट को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अनुमानित कीमत ₹ 2 करोड़ के 2675 अफीम पोस्त के पौधे मय डोडा वजन 109 किग्रा बरामद किया गया।
----टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत---
अफीम की खेती का खुलासा करने के पश्चात 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है जबकि गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष विन्ध्याचल दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम, प्रभारी एसओजी संजय सिंह मय पुलिस टीम,प्रभारी सर्विलांस मानवेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम,उप निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह चौकी प्रभारी गैपुरा पुलिस चौकी मय पुलिस टीम को सराहनीय कार्य करने के पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
Mar 11 2024, 19:29