Aurangabad

Mar 11 2024, 16:29

औरंगाबाद मतदाता जागरूकता के लिए हुई आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इस बाबत सोमवार को औरंगाबाद समाज कल्याण. विभाग की आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की ओर से अपने-अपने परियोजना क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया गया।

मतदाता जागरूकता थीम पर मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, शपथ-ग्रहण, स्लोगन, डोर-टू-डोर , संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा जीविका दीदियों की ओर से भी ग्रामीण इलाके में मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।

Aurangabad

Mar 10 2024, 20:53

लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 की तैयारी से संबंधित की गई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: दिनांक 09-03-2024 को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 की तैयारी से संबंधित जिला स्तर पर गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा समीक्षा बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले ताकि आगे कोई कठिनाई न हो और हम लोग चुनाव को सफल पूर्वक करा सके।

 

उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण,सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Aurangabad

Mar 10 2024, 19:32

रफीगंज के RBR खेल मैदान में अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन,जनजाति कल्याण मंत्री भी रहे मौजूद

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव की रणभेरी अभी बजी भी नहीं है लेकिन वोट बैंक को मजबूत करने के फिराक में सभी पार्टियां जुट गई है। 

ऐसा ही कुछ नजारा रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में दिखा जहां रविवार को हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के नेता व बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष सुमन अभिनंदन समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन में पहुंचे और सभा को संबोधित किया। 

इस दौरान अपने संबोधन मंत्री श्री सुमन ने सभा में मौजूद लोगों को बताया कि भारत के संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा के अधिकारों की बात उल्लेखित है।

 लेकिन हम अपने अधिकार और कर्तव्य को नहीं जानते। यही कारण है कि हमारा समाज और हमारे लोग पिछड़ेपन का दंश झेलने को मजबूर है। 

मगर हमे उपर उठाने की जरूरत है। हम सभी पार्टी की एकजुटता के लिए कार्य कर रहें है। हमे मिलजुलकर अपने मतों के विभाजन को रोकना है तथा देश में फिर एक मजबूत और सशक्त सरकार का निर्माण करना है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 10 2024, 13:15

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला घायल, इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती

औरंगाबाद – जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप एनएच 139 पर आज रविवार के अपराह्न अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार महिला घायल हो गई। 

जिसका स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल में इलाज कराया गया और इस हादसे की जानकारी साथ रहे संबंधी के माध्यम से परिजनों को दी गई। घायल महिला की पहचान हजारीबाग निवासी राम अशीष की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि पुष्पा झारखंड के हरिहरगंज आई थी और वापसी के दौरान चतरा मोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Mar 09 2024, 21:32

साइबर पुलिस ने पीड़ित को वापस लौटाए 2 लाख 31 हजार रूपये

औरंगाबाद: साइबर पुलिस ने पीड़ित को 2 लाख 31 हजार रूपये वापस लौटाए हैं। मामला जम्होर थाना क्षेत्र के बतवां टोले हुसैनगंज की हैं। 

जहां के साहिद हुसैन ने साइबर फ्रॉड मामले में बीते दिनों एक प्राथमिकी साइबर थाना औरंगाबाद में दर्ज करवाया था जिसमें उन्होने बताया कि उनके खाते से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है जिसमें 2 लाख 31 हज़ार रुपए की ठगी कर लिया गया था।

 मामले में साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ पीड़ित के सभी रूपये वापस लौटा दिए गए। पीड़ित ने साइबर सेल की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। थानाध्यक्ष सह डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहे। 

साथ ही किसी को अपना ओटीपी नंबर किसी से भी शेयर न करें जिससे ऑनलाइन ठगी पर रोक लग सकेगी। ठगी का शिकार होने पर तुरंत संबंधित बैंक को जानकारी दें साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकालने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें।

Aurangabad

Mar 09 2024, 21:31

मारपीट के मामले में मोमिन फ्रंट का नेता गंभीर रूप से घायल, प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

औरंगाबाद: शहर के महराजगंज निवासी अमीन आफरीदी अध्यक्ष भारतीय मोमिन फ्रंट मगध प्रमंडल को घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती किया गया, डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। 

घायल द्वारा बताया गया की बीते एक वर्ष से आरोपी मोहल्ला इमादपुर निवासी मो रियाज, मो ताहिर एवं मोहल्ला राजा बागीचा निवासी मो शकील के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है, कभी रास्ते में कभी घर पर आकर गालीगलौज तथा जान मारने की धमकी दी जा रही थी, इनलोगों द्वारा 13/04/2023, 09/05/2023, एवं 15/05/2023 को भी गालीगलौज तथा जान मारने की धमकी दिया गया। इस मामले में हर घटना के बाद थाने में आवेदन दिया, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कभी किसी तरह की कोई कारवाई नहीं किया गया।

 घायल द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 08/3/2024 को संध्या के समय उक्त सभी आरोपी जान मारने की नियत से हमारे घर में घुस आए तथा मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मैं घायल हो गया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

Aurangabad

Mar 09 2024, 21:29

औरंगाबाद में मौसम की कहर से मगही पान की खेती हुई विनष्ट, किसान हुए बर्बाद

औरंगाबाद: केवल भगवान भास्कर की नगरी देव से ही नही बल्कि मगही पान के उत्पाद में भी पूरे देश में विख्यात है. लेकिन इस वर्ष मौसम की बदलते मिजाज से पान की खेती में भारी नुकसान होने की खबर निकल कर सामने आ रही है।

आपको बता दू कि औरंगाबाद के देव प्रखंड के केताकी गांव में भारी संख्या में पान की खेती किसानों को द्वारा की जाती है , जहां से मगही पान पत्ते का निर्यात पूरे देश में की जाती है .

लेकिन इस वर्ष मौसम के बदलते मिजाज के कारण पान की खेती करने वाले किसानों को भरी छती हुई है. जिससे किसान आहत है किसानों का कहना था कि लगातार धुंध पड़ने के कारण सभी पौधे पूरी तरह से झुलस गए है.जिसके कारण लागत भी लौटना मुस्किल होगा है. 

हालांकि किसानों ने यह भी बताया की बिहार सरकार के द्वारा मुआवजे देने की घोषणा भी किया गया था, लेकिन सरकारी मुलाजिम और बिचौलिया की मिली भगत से सारे मुआवजे की राशि सफाचाट कर गए एक भी मुआवजा पीड़ित किसान को नही मिल सका जिसको लेकर किसानों ने बिहार सरकार तथा जिला अधिकारी से बड़े पैमाने हुई इस घटाले को जांच कराने की मांग किया है, और घोटाले में संलिप्त अधिकारी के ऊपर करवाई की मांग किया है , ताकि आने वाले दिन में किसानों की मिलने वाला राशि की बंदर बाट न हो सके।

Aurangabad

Mar 09 2024, 21:27

सीएचसी में अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा मगध प्रमंडल के द्वारा किया औचक निरीक्षण

औरंगाबाद: रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवायें मगध प्रमंडल (आर डी डी जय श्री श्रवण कुमार बडा बाबू ने किया निरीक्षण उपरांत उन्होंने ओपीडी लेबर रूम, वार्ड लैव सहित जगह घूम घूम कर देखें । जिसमें निरीक्षण के दौरान संतोष जनक पाया गया ।

इस मौके पर डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार 2 ,एएनएम सुषमा बा, आशा सिन्हा, लैब टेक्नीशियन ,नदीम अख्तर, रंजीत कुमार, विकास कुमार, फार्मासिस्ट कौशलेंद्र कुमार, क्लर्क रूपेश कुमार ,चौधरी बड़ा बाबू ,अवधेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Aurangabad

Mar 09 2024, 21:25

ओबरा: 361 सुलहनीय वादों का लोक अदालत में किया गया निष्पादन

औरंगाबाद: अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 361 सुलहनीय वादों का निष्पादन किया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन एसडीजेएम सह प्रभारी न्यायाधीश आफताब आलम,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष कुमार के साथ विधिक संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह व सचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.यहां दो बेंच का गठन किया गया था.

बेंच संख्या 10 में एसडीजेएम आफताब आलम के साथ पीठ सहायक कामता बिंद एवं पैनल अधिकवक्ता सत्येंद्र प्रसाद तांती और बेंच संख्या 11 में न्यायायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष कुमार के साथ पीठ सहायक चित्रमोहन सिंह,पैनल अधिवक्ता अरविन्द कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था.बेंच संख्या 10 द्वारा 296 सुलहनीय वादों का निष्पादन किया गया।

जिसमे द. प्र. स. की धारा 107 के 131 व द. प्र. स.की धारा 144 के 28 वाद एवं 137 सुलहनीय तथा भारतीय दूर संचार निगम का कुल 35 हजार रुपए का निष्पादन किया गया.बेंच संख्या 11 द्वारा कुल 62 वादों का निष्पादन किया गया.

Aurangabad

Mar 09 2024, 16:51

औरंगाबाद: अधिकारियों को गाली देना पूर्व मुखिया पर पड़ा भारी थाने में दर्ज हुआ एफआईआर

औरंगाबाद : कुटुंबा प्रखंड के परता पंचायत के पूर्व मुखिया डा. मिथिलेश तिवारी का अधिकारियों एवं कर्मचारी को गाली देना भारी पड़ गया है ,उनका गाली गलौज करते एक आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। परता पंचायत के राजस्व कर्मचारी को मोबाइल पर जान मारने की धमकी देते हुए रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं। आडियो में बीडीओ, सीओ को मारने पीटने की बात कर्मचारी के मोबाइल पर कर रहे हैं।

 बीडीओ मनोज कुमार ने जब गाली सुनी तो फटकार लगाते हुए कहा है कि आप बीडीओ सीओ को मारते हैं? कितने की पिटाई की है? बीडीओ ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सरकार के अधिकारी कर्मचारी को अनैतिक बातें कहना, गालियां देना और गोली मारने की धमकी देना नैतिक अधिकार नहीं

है। बीडीओ ने इससे संबंधित शिकायत अंबा थाना में किया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने पूर्व मुखिया के पैतृक गांव सोनबरसा स्थित घर पर दस्तक दिया गया परंतु वे फरार हैं। मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो बंद है।