राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की हुई बैठक
अयोध्या।नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा राम मंदिर का प्रथम तल, प्रथम तल पर विराजमान होगा राम दरबार ।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में, राम मंदिर निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र का बयान, पिछले तीन दिनों की बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जो निर्माण कार्य अलग-अलग स्थान पर विशेष रूप से मंदिर परकोटा व अन्य निर्माण कार्य जो सुविधाओं के लिए जारी है उसकी समीक्षा की गई, निर्माण कार्य करने की जो समय सारिणी बनाई गई है।
उसके अनुसार ही परिणाम आएंगे, मंदिर का प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण किया जाए, विशेष रूप में प्रथम तल जहां राजाराम का दरबार होगा वह नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा।
टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर आनंद मेहता का बयान, जितने भी मंदिर निर्माण अधूरे हैं उनका कार्य चल रहा है परकोटा है सप्त ऋषि मंदिर है सबका निर्माण चल रहा है ।
तीन दिन तक चली राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक।
Mar 11 2024, 12:54