कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 7 वार्डों में 20 सड़कों का मेयर ने किया शिलान्यास

कटिहार : शहर के कई वार्डों का जल्द ही काया-कल्प होगा। कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 7 वार्डों में 20 सड़कों का शिलान्यास गया है। 

लगभग 4.13 करोड़ रुपया के लागत से बनने वाले इन सड़कों के शिलान्यास में मेयर ऊषा देवी अग्रवाल के अध्यक्षता मे तमाम जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे हुआ। 

इस दौरान महापौर ने कहा कि नगर निगम की मेयर के नेतृत्व में निगम क्षेत्र के 45 वार्ड मंे सड़कों का जाल बीछ रहा है। शहर में सभी सड़के और नाला धीरे-धीरे बनकर तैयार हो रहा है जिससे आवाम को जल जमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा।

कटिहार से श्याम

कटिहार में स्टेट हाइवे के किनारे गड्डे से बरामद हुआ लड़की का शव, इलाके मे सनसनी

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां फलका थाना क्षेत्र के कुर्सेला- फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 चोचला मोर खलीफा बाबा स्थान के पास गड्ढे से एक युवती का शव बरामद हुआ। 

लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। 

स्थानीय लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि पहली नजर में देखकर ऐसा लगता है की लड़की के साथ गलत करने के बाद उसकी हत्या कर उसे फेंक दिया गया है। 

फिलहाल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दिया गया है प्रशासन जांच में जुटी हुई है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में भीषण आगलगी में लाखों की सपंत्ति का हुआ नुकसान, कई पालतू पशु भी जिंदा जले

कटिहार : जिले के फलका प्रखंड स्थित फुलडोभी गांव के वार्ड नम्बर 5 में अरविंद पोद्दार के घर में लगे आग के अलाव से निकली चिंगारी ने चार घर को आग की चपेट में ले लिया। 

बताया जा रहा है कि इस भीषण आगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान हुआ है। साथ ही घर मे पालतू पशुओं की आग में जलकर जिंदा मौत हो गयी है। देर रात लगी इस आग को स्थानीय लोग और दमकल की मदद से काबू पाया गया। 

स्थानीय प्रशासन हथवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 05 फुलडोभी गांव में इस घटना को लेकर क्षति का आंकलन कर सरकारी राहत देने का भरोसा दिया है।

कटिहार से श्याम

265 लीटर विदेशी शराब एवं 24 लीटर बियर को उत्पाद विभाग ने किया जप्त, दो गिरफ्तार

कटिहार उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी का एक नायव तरीका का खुलासा किया है, बंगाल सीमा से सेट कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र होकर मुड़ी के बोरा के नीचे छुपा कर पिकअप में लादकर विदेशी शराब के बड़ी खेप को लाया जा रहा था, उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर थाना से 265 लीटर विदेशी शराब एवं 24 लीटर बियर जप्त किया है,

 इस मामले मे उत्पाद विभाग ने जय गुप्ता और सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है, दोनों आपस के रिश्ते में चचेरे भाई है और दोनों भाई मिलकर बंगाल के मालदा जिला से शराब के इस खेप को बॉर्डर पार कर बिहार ला रहा था ,

 उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार करते हुए मुड़ी के नीचे पिकअप में लदे शराब के खेप को बरामद करते हुए पिकअप भी जप्त कर लिया है,

 उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि होली और चुनाव को लेकर बंगाल से सटे बॉर्डर इलाके में उत्पाद विभाग खास मुस्तैद है जिसके परिणाम स्वरूप लगातार शराब की बरामद की हो रहा है, आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महापौर ने नगर निगम की महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित

कटिहार : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कटिहार नगर निगम कार्यालय में नगर निगम की महिला कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी को प्रशिक्षित पत्र एवं शॉल देकर महापौर उषा देवी अग्रवाल ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम परिवार मिलकर कटिहार शहर को और ज्यादा स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करेगी। जिससे आने वाले समय में बिहार में कटिहार नगर निगम पहला स्थान प्राप्त करें और कटिहार का नाम रोशन करें।

वही इस कार्यक्रम में उपमहापौर मंजूर खान ने भी महिला दिवस पर सभी महिला सफाई कर्मी को बधाई दी। 

गौरतलब है कि लगातार नगर निगम कटिहार समुचित नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई एवं विकास कार्यों के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिसमें इस बार सफाई के मामले में पूरे बिहार में कटिहार नगर निगम सातवां नम्बर हासिल किया है।

कटिहार से श्याम

महाशिवरात्रि के मौके पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई गणमान्य लोग रहे

कटिहार : महाशिवरात्रि के मौके पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तरफ से कटिहार में कई कार्यक्रम आयोजित हुआ है। 

इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सह नगर विधायक तार किशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल चौधरी के अलावे कई गन्य मान्य लोग भी उपस्थित रहे। 

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तरफ से सुनीता बहन ने कटिहार के इस आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि देवो के देव महादेव के भक्ति से आपार शक्ति और संतुष्टि मिलती है।

कटिहार से श्याम

नीरज की हत्या के 24 घंटे बाद पत्नी और परिजनों ने सीधे तौर पर पूर्व दिवंगत महापौर पर मर्डर का लगाया आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग की

कटिहार : जिले के कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान हत्याकांड में अब नीरज के परिजनों ने सीधे तौर पर पूर्व दिवंगत महापौर शिवराज पासवान के परिवार वालों पर मर्डर किये जाने का आरोप लगाया है। 

नीरज पासवाल की हत्या के 24 घंटा बाद अब नीरज की पत्नी और माँ ने पहली बार पूर्व दिवंगत मेयर शिव राज पासवान के भाई छोटू पासवान, भाई राम पासवान और उनके सहयोगियों का नाम लेते हूये उनपर हत्या करवाने की बात कह रहे है। 

वहीं नीरज परिजन ने प्रशासन से करवाई की मांग कर रहे है।

कटिहार से श्याम

अंतरराष्ट्रीय विमेंस-डे' के मौके पर नारी तू नारायणी है के थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कटिहार "नारी तू नारायणी है"..नारी के हर रूप भगवान का एक खूबसूरत कल्पना है.. 'अंतरराष्ट्रीय विमेंस-डे' के मौके पर इसी खूबसूरत सोच के साथ पूरे देश मे कई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 

इसी कड़ी में आज कटिहार मेडिकल कॉलेज में भी महिलाओं के सम्मान और महिलाओ मे आत्म बल को बढ़ावा देने के लिए दौड़, सुई- धागा, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

इस मौके पर डर्मेटोलॉजी के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट की डॉ शिवा हुसैन ने कहा कि महिला अब अबला नहीं रही। बंद कमरे से निकलकर अब महिलाएं सोशल मीडिया के दुनिया में जी रही है, निश्चित तौर पर यह बड़ा बदलाव के संकेत हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार के चर्चित नीरज पासवान हत्याकांड में सामने आ रहा पूर्व दिवंगत महापौर के भाई का हाथ, पुलिस द्वारा हिरासत मे लिए गए रंजीत नामक शख्स ने लिया

कटिहार : जिले के कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान हत्याकांड में इस वक्त बड़ा खुलासा हुआ है। नीरज पासवान के हत्या में पूर्व दिवंगत महापौर शिवराज पासवान के भाई छोटू पासवान और उनके सहयोगी द्वारा नीरज को हत्या करवाने की बात सामने आ रही है। 

दरअसल मामले की जांच में पुलिस ने बिजी गेट इलाके से रंजीत नामक शख्स को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रंजीत ने अपने कबूलनामा मे पूर्व दिवंगत मेयर शिवराज पासवान के भाई छोटू पासवान और उनके सहयोगीयों का नाम लिया है।

गौरतलब है कि विधायक कविता पासवान के दिवंगत भतीजा नीरज पासवान पूर्व मेयर शिवराज पासवान के हत्या मामले में जेल में बंद थे। हत्या से कुछ दिन पहले ही वह वेल पर जेल से बाहर आए थे।

कटिहार से श्याम

नीरज पासवान हत्याकांड की जांच के लिए देर रात घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम, मौके से इक्ट्ठा किए कई साक्ष्य

कटिहार - कोढ़ा विधानसभा के विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान हत्याकांड मामले मे देर रात फोरेंसिक टीम जांच के लिये पहुंची। चार सदस्य वाले इस टीम के साथ कटिहार एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष इकट्ठा करने के साथ साथ टीम ने घटना स्थल से कुछ नमूना लिया है, जिसमें खून के अलावा अन्य कई नमूना भी लिया गया हैं। जिसे जांच के लिये लैब भेजा जाएगा। पुलिस ने भी मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है, साथ ही इस कांड से जुड़े अन्य एक और आरोपी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

बताते चले कल सुबह कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान को नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद देर रात फोरन्सिक टीम जांच के लिये पंहुची।

कटिहार से श्याम