Chhattisgarh

Mar 10 2024, 21:00

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने महतारी वंदन योजना का किया जा रहा संचालनः लखनलाल देवांगन

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए अभिनव पहल महतारी वंदन योजना के प्रथम किश्त का ऑनलाइन भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में जुड़कर योजना की शुरूआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया गया। उन्होंने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी शक्ति को सशक्त बनाना है। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत माता-बहनों को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने से पूरा परिवार सशक्त होता है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माता-बहनों को जिस दिन का इंतजार था, वह दिन आ गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए योजना के तहत 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त की राशि अंतरित की है। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा रही है, जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। यह कहावत हमारी योजना में चरितार्थ होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक हैं, देश की निर्माण में उनका योगदान अमूल्य है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने अभियान का शुभारंभ करते हुए र्ब्राेसर एवं पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ भी दिलाई।

कोरबा नगरीय क्षेत्र के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित हुए महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, डीएफओ कोरबा अरविंद पीएम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। इसी प्रकार सभी जनपद मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महतारी वंदन योजना के तहत जिले की 2 लाख 95 हजार 405 महिलाओं के खाते में राशि का अंतरण किया गया है।

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य सरकार के गठन के साथ ही विकास का कार्य तेजी से प्रारंभ हो गया है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का संचालन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। आज योजना की प्रथम किश्त का भुगतान महिलाओं के खाते में किया गया है। जिले की लगभग 2.95 लाख महिलाएं आज इस योजना से लाभान्वित हुई है। प्रधानमंत्री द्वारा उनके खाते में 1 हजार रुपए का अंतरण किया गया है। वर्ष में 12 हजार रूपए प्रदान किया जाएगा। उन्होने लाभान्वित सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य मातृ शक्ति को शसक्त बनाकर उनका आर्थिक विकास करना है। जिससे वे स्वालंबी बन सके। उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तभी राष्ट्र और समाज सशक्त बनेगा।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को सशक्त बनाया है। राज्य में मोदी की गारंटी शत प्रतिशत पूरी हो रही है। प्रदेश में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री साय ने पहली केबिनेट बैठक में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 18 लाख पीएम आवास निर्माण की स्वीकृति दी। साथ ही किसानों को बकाया धान का बोनस उनके खाते में प्रदान की गई है। इस वर्ष 3100 रुपए प्रति क्विन्टल एवं 21 क्विन्टल प्रति एकड़ की दर से अन्नदाताओं से उपज की खरीदी की गई है। जिसके अंतर की राशि आगामी 12 मार्च को बोनस के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 5500 रूपए प्रति मानक बोरे की दर से भुगतान किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु नियमित रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 33 हजार शिक्षकों सहित छात्रावास अधीक्षक एवं अन्य भर्ती परीक्षा शामिल हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में आगे भी निरंतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के नेतृत्व मेे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा। जिससे जिले के साथ ही राज्य का विकास होगा।

कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु शपथ दिलाया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया गया। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से पुष्पांजलि श्रीवास, भुनेश्वरी पटेल, निधि केशरवानी, पूनम केशरवानी, पूजा शर्मा, राशन कार्ड वितरण के तहत ऊषा सहिस, बुदेश्वरी चंद्रा, फुलेश्वरी सहिस, प्रभादेवी धीवर, ऊषा महंत शामिल हैं। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा सेल्फी स्टैण्ड व कटआउट का प्रदर्शन भी किया गया था। जहां आमजनों द्वारा उत्साह के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री श्री साय एवं केबिनेट मंत्री श्री देवांगन की कटआउट के साथ सेल्फी लिया गया। साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री जनमन, मोदी की गारंटी, श्री रामलला दर्शन कैलेण्डर, ब्रोसर, पुस्तिका सहित अन्य प्रचार सामग्री का आमजनों को वितरण किया गया।

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 20:58

मुंगेली में महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिला मुख्यालय में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मेलन में काशी (वाराणसी) से वर्चुअली जुड़कर प्रदेश में महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करते हुए महिलाओं के खातों में राशि अंतरित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजधानी रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया। राज्य शासन की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज मुंगेली जिले की भी दो लाख 14 हजार 452 महिलाओं के खातों में प्रथम किस्त की राशि पहुंची।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली के आदर्श कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और स्वर्णिम अक्षरों में लिखने का दिन है। आज छत्तीसगढ़ महतारी का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है। महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक-एक गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है। गांव, गरीब और किसानों की तरक्की और खुशहाली के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं। राज्य में नई सरकार बनने के बाद सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया गया। उसके बाद 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया। प्रदेश में 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसकी अंतर की राशि 12 मार्च को किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। हर घर शौचालय, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं और महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनकी तरक्की और खुशहाली के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक बेटियों और महिलाओं की तरक्की नहीं होगी, तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकती। उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशहाली के लिए करने को कहा।

मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महिलाओं के खातों में राशि अंतरित कर इसकी शुरूआत की है। मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल, वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत की सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू और नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मल्लाह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हितग्राहियों को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत मुंगेली जिले में सबसे पहले आवेदन भरने वाली हितग्राही श्यामलता जनार्दन सहित 15 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने योजना के क्रियान्यवन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 महिला पर्यवेक्षकों, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवाचारी शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 शिक्षिकाओं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 स्वसहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। श्री साव ने खेल प्रोत्साहन के तहत खिलाड़ियों को क्रिकेट किट तथा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किया।

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 19:58

चुनाव मैदान से हटने की खबर का विकास उपाध्याय ने किया खंडन

रायपुर- कांग्रेस पार्टी के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने चुनाव मैदान से हटने की खबर का खंडन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के बाद लोकसभा के लिए टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. 

प्रदेश में सुबह से ही विकास उपाध्याय के चुनाव मैदान से हटने की खबर चर्चा में थी. विकास के दिल्ली प्रवास में होने की वजह से इस खबर को और बल मिला. लेकिन शाम तक इस खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अफवाह फैलाई है. किसी को बोलेंगे तो भी यकीन नहीं होगा. हम पूरी मेहनत से लोकसभा के चुनाव को लड़ेंगे. राजधानी के लोग मुझे अपना बेटा-भाई समझते हैं. मैं 12 मार्च को रायपुर पहुंचूंगा.

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 19:36

सभापति की कुर्सी बचाने कांग्रेस तैयार : पर्यवेक्षकों ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने की जा रही साजिश, l

जगदलपुर- नगर पालिक निगम जगदलपुर के सभापति के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 11 मार्च को मतदान होगा. सभापति की कुर्सी बचाने के लिए लेकर कांग्रेस ने पूर्व विधायक रेखचंद जैन और नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे को पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं आज दोनों पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता लिया. इस दौरान कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार को प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार और अधिकारियों द्वारा गिराने की कोशिश की जा रही है. जबकि नियम के मुताबिक जो जिला कलेक्टर ने पत्र जारी किया है वह साजिश की तरह जारी किया गया है.

बस्तर कलेक्टर और निगम आयुक्त पर ऊपर से दबाव डाला जा रहा है. इस मामले में सभापति ने आयुक्त से तिथि बदलने की मांग भी रखी गई थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अनसुना कर दिया जो कि गलत हैं. उन्होंने कहा कि 11 मार्च को पेश होने वाले बजट और अविश्वास प्रस्ताव का कांग्रेस डट कर सामना करेंगी. भाजपा चुनी हुई सरकार को गिराने में लगी हुई हैं. प्रमोद दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कलेक्टर और आयुक्त भजापा का एजेंट बनकर काम कर रहे है. जनता सब देख रही हैं मामंले को लेकर कांग्रेस संगठन कोर्ट भी जा सकती हैं. जबकि निगम की सभापति ने पत्र जारी कर अधिक्कारियो को सूचना भी दी थी. लेकिन प्रशासनिक तानाशाही के चलते उनके पत्र का जवाब भी देना उचित नहीं समझा हैं. कांग्रेस के पास 29 पार्षदों को जनता ने चुन कर भेजा हैं और भाजपा के पास 19 पार्षद जो कल दिख जाएग और भाजपा का लाया जा रहा अविश्वास प्रस्ताव मुंह के बल गिर जाएगा. वहीं इस मामले पर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि निगम में अधिक पार्षद होने के बावजूद कांग्रेस की निगम सरकार डर रही है. डेट आगे बढ़ने सभी पार्षदों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से लेटर भेज रह है.

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 18:52

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का किया शुभारंभ

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं बाल विवाह रोकथाम संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किये। अभियान का संचालन प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के ब्रोशर का अनावरण किया और महिलाओं को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने, बाल विवाह नहीं करवाने, समाज में बाल विवाह के रूप में व्याप्त बुराई का सदा विरोध करने और बाल विवाह रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 12.1 प्रतिशत बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष से कम आयु में हो जाता है। इसमें सूरजपुर जिले में सर्वाधिक 34.28 प्रतिशत, बलरामपुर में 24.60 प्रतिशत, कोरिया जिले में 22.89 प्रतिशत और जशपुर जिले में 21.90 प्रतिशत बाल विवाह होता है। बाल विवाह के इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के माध्यम से जन भागीदारी को मूल मंत्र मानते हुए समुदाय में बाल विवाह के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पंचायत राज संस्थानों व नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, स्वयंसेवी संगठनों, महिला समूहों, युवा संगठनों, शासकीय विभागों, गौर शासकीय संस्थाओं और आमजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समाज की सहभागिता से आगामी तीन वर्षों में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सामाजिक जागरूकता एवं गतिशीलता, किशोर सशक्तिकरण, मीडिया संवेदीकरण के साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के विषय में जनजागरूकता लाई जाएगी।

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 18:49

मुख्यमंत्री श्री साय से अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अधिवक्ता संघ रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ ने उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री साय को इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ,किशोर ताम्रकार (उपाध्यक्ष) ,ऋतु बुंदेला ( उपाध्यक्ष ), श्रीकांत मिश्रा, अपूर्व सेन, गायत्री साहू, परसराम कश्यप, भंजन जांगड़े, सागर पांडे, अंकित फूलझेले, अजय कुमार बलानी, शिव शंकर महिलांग, राजीव दिवेदी, नवरत्न यादव, सावित्री नायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 18:31

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का किया शुभारंभ

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
nav mainsbmenu">
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Chhattisgarh
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Chhattisgarh

Mar 10 2024, 18:04

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात

रायपुर-    भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ट्राम्बे ,मुंबई के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर राज्य में नाभकीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने तथा परमाणु ऊर्जा की उपयोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए इसकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्राम्बे, मुंबई की अर्चना शर्मा डायरेक्टर, बीम टेक्नोलॉजी और ज्योति दीवान,साइंटिफिक ऑफिसर बी ए आर सी ने मुख्यमंत्री श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य में परमाणु ऊर्जा की कृषि, बिजली और अन्य उपयोग की संभावनाओं के बारे में बताया।

वैज्ञानिकों ने बताया कि नाभकीय ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करना, जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पाने के लिए आज के समय की प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में परमाणु ऊर्जा विभाग की कोई भी इकाई नहीं है। छत्तीसगढ़ में संयंत्र लगाने पर इसका राज्य को अच्छा लाभ मिलेगा और रोजगार की संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। उच्च तकनीक पर आधारित नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के स्थापित होने से छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों का भी उत्थान होगा ।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ वनोपज सहित खनिज संसाधनों से भरपूर है। इसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।उन्होंने वैज्ञानिकों से चर्चा के दौरान राज्य में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रस्ताव पर अपनी रुचि दिखाई और इस दिशा में सरकार की ओर से समुचित रूप से प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के विभागाध्यक्ष अनुवांशिकी एवम पौध प्रजनन विभाग के डॉक्टर दीपक शर्मा भी मौजूद थे।

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 17:31

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा महतारी वंदन सम्मेलन में हुए शामिल

रायपुर-    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय,ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की 3 लाख 30 हजार 901 महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त एक हजार रुपये का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाल विवाह मुक्त छतीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया । बलौदाबाजार स्थित नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को एलईडी स्क्रीन पर देखा- सुना गया। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा हस्ताक्षर कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की जिले में प्रारम्भ की गई। इसके साथ ही 12 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड वितरित भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक योजना लागू की है । हमारी सरकार भी महिला सम्मान की रक्षा और उनके मान बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। महतारी वंदन योजना की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है। इस योजना से हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की राशि आयेगी,जिससे छोटी -छोटी जरूरतों को वे आसानी से पूरा कर पाएंगी। यदि किसी माता- बहन के खाते में पैसा नही आया है तो चिंता करने की बात नही है । अपनी समस्या टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर बता सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो भी वायदा किया था। हमारी सरकार उन सभी वायदों को तेजी से पूरा कर रही है। वर्ष 2047 तक भारत एवं छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री है जो हर वर्ग के व्यक्तियों से संवाद कर उनसे जुड़ जाते हैं। जहां वे स्वयं नहीं पहुंच पाते वहां वर्चुअल माध्यम से जुड़ जाते है।

कलेक्टर के. एल.चौहान ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जिले में 11 हजार 901 महिला स्व सहायता समूह गठित है जिससे लगभग 130911 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। 7882 लखपति दीदी है जिसे और बढ़ाने के लिए लखपति दीदियों को दूसरों को प्रेरित करना होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, विजय केशरवानी, अशोक जैन, नरेश केशरवानी, टेसू लाल धुरंधर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

Chhattisgarh

Mar 10 2024, 16:20

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी : प्रधानमंत्री ने 70 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 655 करोड़

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त रविवार को जारी हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 70 लाख महिलाओं के खाते में कुल 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। पीएम मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कल नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को सरकार ड्रोन भी देगी।

मोदी ने आगे कहा कि, आप सबके खाते में अब हर महीने बगैर परेशानी के पैसा आता रहेगा, ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की बीजेपी की सरकार पर। मैं गारंटी देता हूं। जब माताएं-बहने सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता माताओं-बहनों का कल्याण है।

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम समेत कई नेता मौजूद रहे।

 बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा किया- मोदी 

प्रधानमंत्री ने जय जोहार से संबोधन शुरू करते हुए कहा कि दो हफ्ते पहले मैंने छत्तीसगढ़ में 35 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंजन योजना को समर्पित करने का मौका मिला है।

योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने 1 हजार महीना देने का वादा किया था। बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है।

 बाबा विश्वनाथ भी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं 

पीएम ने कहा कि, आज योजना के तहत 655 करोड़ की पहली किस्त जारी की गई है। मैं स्क्रीन पर देख रहा हूं कि लाखों बहनों के दर्शन हो रहे हैं। इतनी बड़ी तादात में आप बहनों को एक साथ देखना, आपका आशीर्वाद मिलना मेरा सौभाग्य है। मुझे छत्तीसगढ़ में आपके बीच पहुंचना चाहिए था, लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों के कारण यूपी में हूं। बाबा विश्वनाथ की नगरी में हूं।

काशी नगरी से आप सबसे बात करने का अवसर मिला है। बाबा विश्वनाथ भी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। महाशिवरात्रि के कारण 8 मार्च को कार्यक्रम संभव नहीं था। भोलेनाथ के आशीर्वाद से आपके खाते में 1 हजार रुपया पहुंच रहा है।

 10 करोड़ महिलाओं का जीवन बदला 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में स्वसहायता समूहों के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं का जीवन बदल गया है। देश में एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन गई हैं। गांव-गांव में इतनी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गई हैं। हम अब संकल्प कर चुके हैं कि देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।

 महिलाओं को सरकार ड्रोन देगी और ट्रेनिंग भी 

पीएम मोदी ने कहा कि नमो ड्रोन योजना के तहत महिलाओं को सरकार ड्रोन देगी और ट्रेनिंग भी। कल ही दिल्ली से इस योजना का शुभारंभ होगा। इसके तहत महिलाएं खेती की देखभाल करने के साथ ही आय भी बढ़ा सकेंगी। नमो ड्रोन दीदी क्या कमाल कर रही हैं। भविष्य में आपको भी योजना से जोड़ेंगे।

 घर की महिलाएं स्वस्थ तो परिवार स्वस्थ 

पीएम ने कहा कि परिवार समृद्ध तब होता है जब स्वस्थ होता है। परिवार स्वस्थ तभी होता है जब घर की महिलाएं स्वस्थ होती हैं। हमने मुफ्त टीकाकरण और गर्भ के समय पांच हजार रुपए देने की योजना बनाई। 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दी।

 डबल इंजन की सरकार गारंटी पूरी करती रहेगी- मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे। मुझे गर्व है कि सरकार ने धान खरीद कर रिकॉर्ड भी बना दिया है। ये वादा हमने पूरा किया। कृषक उन्नति योजना शुरू हो चुकी है। इसके तहत इस साल खरीदे गए धान की अंतर राशि का भुगतान भी हम जल्दी करेंगे।

आगामी 5 सालों में जनकल्याण के इन कामों को निर्णायक ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें सभी माताओं-बहनों की भी भागीदारी होगी। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी पूरी करती रहेगी।