मीरजापुर के 49.70 करोड़ की लागत से 102.12 किमी की 14 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं का हुआ लोकार्पण
मीरजापुर। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के भ्रमण के दौरान आयोजित मंच से ही प्रदेश के कई जनपदों में निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत 3700 करोड़ रूपये से अधिक की लगभग 744 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। लोकार्पण परियोजनाओं में शामिल जनपद मीरजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 49.70 करोड़ से निर्मित 102.12 किलोमीटर लम्बाई के 14 मार्गो का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा आजमगढ़ से वर्चअल माध्यम से किया गया।
जिन 14 मार्गो का आज लोकार्पण किया गया है उसमें 5.08 करोड़ की लागत से लरवक से मिर्जामुराद कुल लम्बाई 8.820 किलोमीटर, 3.15 करोड़ की लागत से 07 किलोमीटर लालगंज से बरडीहा मार्ग, 2.62 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर चुनार राजगढ़ किमी0-6 से भेड़ी मार्ग, 6.62 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर 13 बघौड़ा एल डी रोड किलोमीटर-340 से धुरकर मार्ग, 2.05 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर एल0डी0रोड से रैकरी, 2.39 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर चुनार राजगढ़ से सरसो पतार, 2.80 करोड़ की लागत से 7.500 किलोमीटर की एनएच-7 से भरपुरा रजवाहा रोड, 7.55 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर मधुपुर धनसिरिया मार्ग, 1.92 करोड़ की लागत से 5.200 किलोमीटर सोनपुर घाट से अहरौरा वाया रामपुर डबई मार्ग, 2.80 करोड़ की लागत से 07 किलोमीटर की तिसुवाहिल कनौरा घाट मार्ग, 2.86 करोड़ की लागत से 06 किलोमीटर भैसा से बरैनी मार्ग, 2.46 करोड़ की लागत से 05 किलोमीटर लालगंज हलिया रोड से थरपरसिया रोड, 4.12 करोड़ की लागत से 08 किलोमीटर बरकछ से ददरी मार्ग तथा 2.66 करोड़ से निर्मित 05 किलोमीटर लालगंज कलवारी मार्ग से जमुनीपुर सम्पर्क मार्ग शामिल हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ सड़कों को हमारे द्वारा निर्माण के लिये सम्मिलित कराया गया था जिसका लोकार्पण किया गया। कहा कि जैसा अभी प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार किसी चुनावी फायदे के लिये शिलान्यास, लोकार्पण या कोई भी विकास के लिये कार्य करते है, बल्कि हमारी सरकार बड़ी स्पष्ट नीति व नियत के साथ कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष हो या न हो इसका फर्क नहीं पड़ता, बल्कि 2014 से लेकर अब तक 10 वर्षो में हमारी सरकार ने निरंतर कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि कार्य की निरंतरता बनाये रखने से ही किसी कार्य के शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक पहुंच पाते हैं।
उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षो में भारत सरकार के अलग-अलग विभागों मंत्रालयों के द्वारा अलग-अलग परियोजनाओं की घोषाणाओं के साथ-साथ शिलान्यास किया गया व केवल मात्र घोषणा व शिलान्यास तक सीमित न रहकर आज बड़े से बड़े प्रोजेक्ट बन कर तैयार हो गये जिसका लोकार्पण भी हुआ। उन्होंने कहा कि हम उस कार्य संस्कृति में विश्वास रखते है जहां शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक की यात्रा को पूर्ण करते हैं।
उन्होंने कहा कि उसी क्रम में हमारे अपने जनपद मीरजापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अनेक सड़के ऐसी थी जो जनता की मांग पर योजना में शामिल कराया गया था। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 12 सड़के स्वीकृत करायी गयी थी, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 मार्गो की स्वीकृति करायी गयी थी जिनमें 07 सड़के नई तकनीकी से बनायी गयी है जिसमें गिट्टी, ईधन आदि की काफी बचत हुयी हैं।
Mar 10 2024, 20:12