हाईटेंशन तार की चपेट में आने से होमगार्ड जवान के पुत्र की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

नवादा : जिले में होमगार्ड जवान के एकलौते पुत्र की मौत हाईटेंशन बिजली करंट के चपेट में आने से मौत के बाद परिवारजनों में मातम छा गया। 

घटना जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के परतो करहरी गांव में हुई।मृतक की पहचान परतो करहरी गांव निवासी रूपलाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र राजबल्लम कुमार के रूप में किया गया है। 

बताया जाता है कि राजबल्लम गेहूं की फसल पटवन करने के लिए खेत की ओर गया था, तभी टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिसके बाद वह बेसुध होकर खेत में पड़ा था।परिवारजनों क़ी उसपर नजर पड़ी, तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजबल्लम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। राजबल्लम के कंधे पर घर की पूरी जिम्मेवारी थी। 

होमगार्ड पिता के ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण राजबल्लम खेती-बारी में हाथ बटाया करता था। उसे क्या पता था कि एक दिन इसी खेती-बारी के चक्कर में उसकी जान चली जाएगी। 

घटना के बाद पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे दो पुत्री, एक पुत्र और पत्नी के साथ माता-पिता को छोड़ गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

हिसुआ के श्रीरामपुर गांव में जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

 नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घायलों में लखन पंडित और नरेश पंडित शामिल है। 

घायलों ने बताया कि अपने जमीन में मैं सांग की बुआई कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि यह जमीन मेरा है और विरोध करने पर मारपीट कर मेरे और मेरे पिताजी को जख्मी कर दिया। 

दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

घायलों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपी गांव का दबंग है और बराबर ऐसे ही परेशान करता है और मेरे परिवार के साथ मारपीट करता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित किया जब्त चालक फरार


नवादा : जिले के नारदीगंज थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को ट्राली के साथ जब्त किया है। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली की नदी से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को ट्रॉली के साथ जब्त कर लिया। 

हालांकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर मलिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की डीएम ने की समीक्षा

नवादा: आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधा हेतु बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सेना तैनाती के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं अन उपलब्धता का समीक्षा किया। 

उन्होंने वैसे मतदान केन्द्र जहां विद्यालय में केन्द्र बनाये गए हैं उन सभी मतदान केन्द्रों में एएमएफ की शत प्रतिशत उपलब्धता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किउ। एक सप्ताह के अन्दर सारी व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता शिक्षा विभाग दिया गया। जिले के सभी 1795 मतदान केन्द्रों पर भवन, बिजली, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी 1795 मतदान केन्द्रों की चहारदिवारी पूर्ण रूप से अवश्य कर लें साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि जिले में सभी मतदान केन्द्रों में से जितने भी चिन्हित दिव्यांग मतदाता सम्बद्ध हैं उन्हें चिन्हित करते हुए शिक्षा विभाग/पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर व्हील चेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

इस संबंध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को भी आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी एसएचओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट कहा गया कि सभी 1795 केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। जिले के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र हेतु नामित सेक्टर पदाधिकारियों की नियमित बैठक/समीक्षा करेंगे।  

बैठक में पुलिस अधीक्षक , उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा/रजौली, गोपनीय प्रभारी, एसडीपीओ मुख्यालय, सभी एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईओ एनआईसी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा : लाटरी के माध्यम से अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के लिये छात्राओं का हुआ चयन

नवादा: संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, नवादा में वर्ग-01 में नामांकन हेतु विभागीय निदेश के आलोक में आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता की उपस्थिति में डी0आ0डी0ए0 सभागार में आवेदकों के अभिभावकों के समक्ष कुल-40 रिक्ति के विरूद्ध लॉटरी के माध्यम से छात्राओं का चयन किया गया। 

अनुसूचित जाति चयनित छात्राओं की सूची, कुल का आरक्षित कोटि (साक्षरता दर से 20 प्रतिशत कम) मुसहर/भुईयाँ का 40 प्रतिशत एवं अस्वच्छ कोटि के नहीं रहने के कारण मुसहर/भुईयाँ का 25 प्रतिशत अर्थात् कुल-26 छात्रा एवं अन्य अनु0 जाति के कुल-14 छात्राओं का चयन किया गया है। 

जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रजौली एवं राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका प्राथ्रमिक विद्यालय, सिरदला में नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं का चयन लॉटरी के माध्यम से दिनांक-11.03.2024 को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में निर्धारित है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा : चापाकल मरम्मति दल को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    

नवादा: आगामी भीषण गर्मी की संभावना को ध्यान में रखते हुए नवादा जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु आज जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी 14 प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

 सभी प्रखण्डों में मरम्मति दल कार्यरत रहेगा, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है।

 जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है। भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है। 

पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इन सबके मद्देनजर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। कुल 14 चलंत चापाकल मरम्मति दलों को आज रवाना किया गया जो सभी 187 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि मरम्मति दल द्वारा इसे भी ठीक किया जाए। आम जनता भी टॉल-फ्री नं एवं नियत्रंण कक्षों पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरत ठीक किया जाएगा।

   

नवादा जिला में कुल चापाकल की संख्या-32109 है, पीएचईडी के अधीन चापाकलों की कुल संख्या 22880 है। अन्य विभागों के द्वारा चापाकलों की संख्या-9229 है। 

विभाग के द्वारा दिनांक 06.10.2023 से अबतक मरम्मति किये गए चापाकलों की संख्या-3620 अदद है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नये निर्माण कराये गए चापाकलों का लक्ष्य 228 है जिसमें उपब्धि 209 अदद शेष का कार्य प्रगति पर है। पीएचईडी नवादा में कुल 16 वाटर टैंकर उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता होने पर चलाया जाता है। 

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निदेशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे। चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायगी।

   

 पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

जिसका दूरभाष नम्बर-06324-210036 है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता/सहायक अभियंता के मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

   

आज के इस अवसर पर श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, श्री दिनेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री अरूण प्रकाश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा, कनीय अभियंता श्री प्यारे लाल मंडल, श्री शिव कुमार, श्री चंदन कुमार, श्री पिं्रस कुमार, सुश्री ज्यात्सना सिंह के साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

   

नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा, श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा एवं श्री सुभाष चन्द्र शर्मा प्रभारी जिला जज ने आज सिविल कोर्ट में संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किये। 

जिला जज के द्वारा सुलहनीय सभी वादों को यथाषीघ्र निष्पादन करने के लिए 16 बेंचों का गठन किया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया गया। 

     

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, बैंक ऋण, बीमावाद, बिजलीवाद, जलवाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्ववाद, श्रमवाद, भरण पोषण वाद आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।  

   

आज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1401 मामले आये जिसमें कोर्ट का मामला 454 और बैंक, इलेक्ट्रिसीटी, बीएसएन से संबंधित 947 मामले आये। 

आज के लोक अदालत में सभी सुलहनीय वादों का निवारण किया गया। आज सुबह से ही राष्ट्रीय लोक अदालत परिसर में काफी संख्या में लोग वादों के निष्पादन के लिए उपस्थित थे।

 जिला जज के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सुव्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी थी। आज सभी जज अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुलहनीय वादों का लागातार निवारण करने में सक्रिय रहे।

 

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा : 24 घंटे के अंदर 25 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

   

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 08 मार्च 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, मद्य निषेध में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, साईबर क्राईम में 06, आर्म्स एक्ट में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 13 कुल 25 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 499 लीटर महुआ शराब एवं 0.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 670 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 87 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 01, कार 01, चुलाई मशीन 01, टेम्पु 01, महुआ घोल विनष्ट 400 लीटर, भट्टी विनष्ट 01 गैस सिलेंडर 01 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

 अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

नवादा: जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

नवादा: आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा की संयुक्त अध्यक्षता में आज लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर दो विधानसभा क्षेत्र वारिसलीगंज- 239, एवं नवादा-237 में एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को लेकर तेज गति से प्रशासनिक तैयारियां जारी है। बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को उन्होंने बताया कि निर्वाचन अन्तर्गत प्रखंड में बनाये गए सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा ने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी को क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के रूट से भली भांति परिचित होना है। विगत चुनाव का इतिहास में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्व की जानकारी लेना है और इसका प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना होता है ताकि विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।

आज सर्वप्रथम वारिसलीगंज-239 विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक वारिसलीगंज प्रखंड के सभागार में किया गया। इसके उपरांत नवादा-237 विधान सभा अन्तर्गत डीआरसीसी सभागार में बैठक आयोजित की गयी। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने ईवीएम, वीवीपेट, मॉक पोल और पोस्टल बैलेट के बारे में बताया। नवादा विधान सभा में कुल सेक्टर की संख्या 43 एवं वारिसलीगंज विधान सभा में 48 सेक्टर है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी कम प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाएं और वोट देने का महत्व के बारे में बताएं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का सत्यापन दो दिनों के अन्दर करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा चुनाव से संबंधी कई अन्य बिन्दुओं की जानकारी सेक्टर पदाधिकारियों को दी गई। कई बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण कार्य करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही सभी सेक्टर को मतदान के पूर्व सभी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि प्रशासनिक स्तर पर संवेदनशील एवं अति संवेदशनशील बूथों का पूर्ण ब्योरा तैयार किया जा सके।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित सेक्टर पदाधिकारी के लिए कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की सुविधा का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को उपलब्ध कराये गए वैलनेरवल मैपिंग-01 रिपोर्ट के आधार पर वैलनेरवल मैपिंग -02 एवं वैलनेरवल मैपिंग -03 के रिपोर्ट की तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी के कार्याें और दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन प्रबंधन हेतु सेक्टर पदाधिकारी उत्तरदायी होते हैं।

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री प्रमोद कुमार भूमि सुधार उपसमार्त्ता रजौली, श्री राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता, के साथ-साथ सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

मेरा अपहरण नहीं, बल्कि प्रेमी के साथ भागकर की हूं शादी, सोशल मीडिया पर युवती ने किया वीडियो वायरल

नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी रचा ली है। शादी के बाद लड़की ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर अपनी मर्जी से अपने पसंद के लड़के से शादी करने की बात कह रही है।

वीडियो में लड़की ने अपना परिचय फरका बुजुर्ग पंचायत की पहवाचक गांव निवासी आंनद कुमार की पुत्री प्रियंका भारती उर्फ गुड़िया बता रही है।वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि वह खनपुरा गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र बिक्रम राज उर्फ राजा के साथ विगत कई वर्षों से प्रेम प्रसंग कर रही थी। 

इस बीच लड़की ने अपने घर में अंतरजातीय विवाह करने की बात कही,तो परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसी दौरान लड़की एवं लड़के ने घर से भागकर शादी कर ली। वायरल वीडियो में लड़की यह भी कह रही है कि उसके पिता द्वारा उसके प्रेमी जो कि शादी के बाद अब पति बन चुका है,उसके विरुद्ध थाना में अपहरण का केस दर्ज करवाया है।

जिसको लेकर नवादा पुलिस अधीक्षक एवं थानाध्यक्ष से किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने की अपील कर रही है। लड़की अपने परिजनों के साथ पढ़ाई आदि को लेकर रजौली के सिनेमा हॉल वाली गली में रहा करती थी। इसी बीच बगल के एक लड़के से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गया।लड़की के परिजन इससे बेखबर थे। इस बीच 29 फरवरी को लड़की किसी काम से घर से बाजार करने निकली किन्तु शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होकर इधर-उधर पता लगाने लगे। 

कुछ पता नहीं चला।प्रेम प्रसंग के बारे में पता चलने के बाद प्रेमी के घर जाकर अपनी बेटी की तलाश करने लगे तो प्रेमी के परिजनों ने कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी।जिसके बाद लड़की के पिता ने कथित प्रेमी एवं उसके परिजनों के विरुद्ध थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया। 

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । एसआई गौतम कुमार द्वारा अनुसंधान के क्रम में मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया। 

इस बीच लड़की का एक वीडियो वायरल हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बालिग हैं और शादी भी कर लिए हैं। हालांकि थाना में केस दर्ज है,जिसको लेकर लड़की का बयान न्यायालय में दर्ज करना आवश्यक है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!