असंग आश्रम सोनपैरी में सुखद सत्संग समागम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शाम यहां असंग आश्रम सोनपैरी में सुखद सत्संग समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संतों का आशीर्वाद हमारे प्रदेशवासियों को मिलता रहे। उन्होंने असंग साहेब का आशीर्वाद लिया तथा सत्संग भी सुना।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं है ,यदि उन्हें खुश रखे तो इसमें सभी की खुशी है। हम सब भगवान के बनाए हुए हैं और भगवान को केवल भाव चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का मान सम्मान बढ़ाने का काम बखूबी कर रहे हैं। हम पूरी निष्ठा से राज्य की जनता की सेवा करेंगे तथा उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे ।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक समृद्ध राज्य हैं। यहां कोयला, लोहा ,खनिज, वन ,सोना ,हीरा, तीन सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यहां की धरती उर्वरा शक्ति से भरपूर है। छत्तीसगढ़ बहुत आगे बढ़ने वाला प्रदेश है। बस यहां खेवन हार के नीति साफ होना चाहिए ।इस अवसर पर उन्होंने असंग आश्रम में धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपए तथा साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 10 लख रुपए की घोषणा की।

असंग साहब ने कहा कि साधु स्वभाव के मुख्यमंत्री राज्य को मिला है ।मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि शांति संपत्ति से नहीं मिलती, शांति का रास्ता केवल सत्संग है। हमें नशा और आडंबर से दूर रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की 13 दिसंबर को हमारी सरकार शपथ लेते ही 14 दिसंबर को प्रथम कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। 2 साल के धान का बकाया बोनस की राशि 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी के जन्मदिवस के अवसर पर 12 लाख से अधिक किसानों को 3700 करोड रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई।

उन्होंने कहा राज्य की विवाहित माताओ के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि कल दी जाएगी ।

मोदी की गारंटी की जो भी वादा है उसे पूरा किया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलाल के दर्शन हेतु अयोध्या ले जाया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की

रायपुर-  छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के साथ विश्व दीपक राई, मनोज मिश्रा,राम साहू, मोहन तिवारी, जितेंद्र शुक्ला , रिजवान खान , शिव वर्मा, मनोज तिवारी, देवेंद्र यादव ,समीर गुप्ता, मोहन मानिकपुरी, राकेश पाठक ,लोकेश जैन, नंदकिशोर गौतम, अजय सिंह ,सुनील आनंद , नारायण तिवारी, रामाधार पटेल, संतोष देवांगन ,युवराज सिंह, स्वप्निल तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

पोटा केबिन अग्निकांड: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मामले की जांच लिए समिति का किया गठन, MLA विक्रम मंडावी समेत इन नेताओं को बनाया सदस्य

रायपुर- छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बीजापुर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय (पोटा केबिन) में बीते दिनों आग लगने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समिति का गठन किया है.

बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व विधायक देवती कर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है. जिसमें देवती कर्मा को संयोजक और विधायक विक्रम मांडवी समेत पीसीसी संयुक्त महामंत्री विमलचंद सुराना, बीजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम और बीजापुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालु राठौर को सदस्य बनाया गया है. जो घटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार, छात्राओं, विद्यालय प्रशासन और ग्रामवासियों से मुलाकात कर जानकारी जुटाएगी और अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पेश करेगी.

एनी स्मार्ट डिवाइस से दृष्टिबाधित बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे

रायपुर- राजनांदगांव जिले में सोलर एनर्जी कॉर्पाेरेशन लिमिटेड इंडिया द्वारा सीएसआर मद अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों की डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए शासकीय स्कूल एवं अभिलाषा स्कूल को 38 लाख 13 हजार रूपए की लागत के थिंकरबेल लैब द्वारा निर्मित 41 एनी स्मार्ट डिवाइस प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव उपस्थित थे। यह कार्यक्रम ठाकुर प्यारे लाल सिंह विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि एनी स्मार्ट क्लास एक सेल्फ लर्निंग डिवाइस है, जो दृष्टिबाधित छात्रों को शिक्षित होने में सहायता करती है। इस डिवाइस के जरिए छात्र हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं को सीख सकते हैं। स्मार्ट क्लास में टेलर फ्रेम, अबाकस, टाइप्स, इंटर प्वाइंट, वुडेन स्लेट, नंबर प्लेट व अन्य मशीनी उपकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बच्चों के लिए गेम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी आनंद उठा सकेंगे।

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसी तरह से आगे बढऩे के लिए दृष्टिबाधित बच्चों के लिए यह डिवाईस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिससे बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षण देते समय शिक्षकों के साथ पालकों को भी प्रशिक्षण देने कहा। श्री यादव ने कहा कि इस डिवाइस का उपयोग करने से दुनिया समझ में आने लगेगी कि दुनिया किस तरफ आगे बढ़ रही है। दुनिया जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उसी तरीके से आगे बढऩा है। इसका बहुत अच्छा लाभ बच्चों को मिलेगा। उन्होंने शिक्षक और पालकों से कहा कि बच्चों की शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए जिम्मेदारी के साथ इस डिवाईस का उपयोग करने में सहयोग करें।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों की डिजिटल शिक्षा के लिए यह डिवाईस बहुत उपयोगी है। इससे बच्चे ब्रेल लिपि को अच्छे से सीख पाएंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस डिवाईस में ज्ञान का पूरा भण्डार है, जिसका नियमित उपयोग करें। इस डिवाईस से बच्चे शिक्षा के खेल भी खेल सकते हैं। इसके उपयोग से बच्चों में पढ़ाई का स्तर बढ़ेगा और अच्छे परिणाम मिलेंगे। स्मार्ट शिक्षण से बच्चों में पढऩे की और अधिक रूचि उत्पन्न होगी, क्योंकि अब तक दृष्टिबाधित बच्चों को परम्परागत तरीके से पढ़ाया जाता था। लेकिन इस डिवाइस से आसानी से दृष्टिबाधित बच्चे पढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के पूर्व सांसद बलिराम कश्यप को उनकी पुण्य तिथि पर किया याद

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के पूर्व सांसद स्वर्गीय बलिराम कश्यप को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री कश्यप के व्यक्तित्व और कार्यों को याद करते हुए उन्हें व्यापक जनाधार वाला नेता बताया है। उन्होंने कहा कि अपनी लोकप्रियता और बस्तर के लोगों से गहरे जुड़ाव के चलते स्वर्गीय बलिराम कश्यप को निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में मध्यप्रदेश विधानसभा और भारत की लोकसभा में लंबे समय तक बस्तर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने तत्कालीन मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तथा संसद में विभिन्न समितियों के सदस्य के तौर पर भी बस्तर और राज्य के लोगों की सेवा की है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वर्गीय बलिराम कश्यप का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि अपने 40 वर्षों से भी अधिक के सार्वजनिक जीवन में उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे बड़ी प्रखरता से विधानसभा और लोकसभा में बस्तर की आवाज बुलंद करते थे। उन्होंने जीवन भर बस्तर में विकास, शांति और आदिवासियों के कल्याण का स्वप्न देखा। उन्होंने विधायक, सांसद और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में अपने इन सपनों को मूर्त रुप देने की भरपूर कोशिश की। वे सही मायनों में बस्तर के जननायक थे। उल्लेखनीय है कि बस्तर के चार बार सांसद रहे स्वर्गीय बलिराम कश्यप का जन्म 11 मार्च 1936 को हुआ था। उनका 74 वर्ष की उम्र में 10 मार्च 2011 को निधन हुआ था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान महाकुंभ में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद किया, अब हम संवार रहे

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव की सरकार बनते ही रूका हुआ विकास तेजी से आगे बढ़ना शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ को पांच सालों में कांग्रेस ने बर्बाद किया है, भाजपा अब संवारने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के अंदर अद्भुत सामर्थ्य है. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान महाकुंभ में कही. 

राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ है. हमें अपने किसान भाइयों के बढ़ाना पड़ेगा, तब छत्तीसगढ़ राज्य आगे बढ़ सकेगा. छत्तीसगढ़ की जनता के सामर्थ्य पर मुझे पूरा विश्वास है. 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया है.

मिट्टी से सोना निकाल सकता है तो वो किसान है. किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारी सरकार खड़ी है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि गरीब, किसान, बेरोजगार का उठाव होना चाहिए. उसी दिशा में हमने कदम आगे बढ़ाया है. जिस प्रकार की नीतियां हमारे पीएम ने बनाई है, उससे हिन्दुस्तान की 25 करोड़ जनता गरीबी से बाहर हो चुकी है. हमने घर-घर तक पानी भेजने का काम किया. कांग्रेस ने एक भी काम नहीं किया है. छत्तीसगढ़ की जनता गरीब हो चुकी है, लेकिन जनता जागरूक है.

उन्होंने कहा कि खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान खाद डालते हैं. अमेरिका में एक बोरी यूरिया खाद की कीमत 3 हजार रुपए है, वहीं भारत में 300 रुपए में एक बोरी यूरिया खाद मिलाता है. रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, सभी देश में महंगाई बढ़ी है, लेकिन किसी भी सूरत में हम किसानों का परेशान नहीं होने देंगे. यह मेरी नही ये मोदी की गारंटी है.

मोटे धान की वकालत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी जी भी मोटा अनाज खाते हैं, मैं भी मोटा अनाज खाता हूं. सीएम के साथ जब मैं खाना खा रहा था, तब मैंने उनको कहा था कि आप भी मोटा अनाज खाइए, कभी सवाथ्य्य नहीं बिगड़ेगा. जी 20 सम्मेलन में विदेशों आए प्रतिनिधियों को हमने मोटा अनाज खिलाने काम किया है.

इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कि वास्तव भाजपा किसानों की पार्टी है. देश की आजादी को आज 75 साल हो गए हैं, इसमें ज्यादातर समय कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन किसानों के लिए कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया. अटल बिहारी ने फसल बीमा योजना शुरू की थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता में भाजपा को बैठाया है.

मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के गारंटी की सभी वादों को पूरा करने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 लाख गरीबों का आवास बनाए जाने का आश्वासन दिया. 31 क्विंटल धान की खरीदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल 24 लाख 72 हजार किसानों ने अपना धान बेचा है. आने वाले दिनों में किसानों के खाते में 13 हजार करोड़ भेजने का काम करेंगे.

साय ने कहा कि कल 10 तारीख है. दोपहर 2 बजे 70 लाख 14 हजारों महतारियों के खातों में महीना के हिसाब से 1 हजार रुपए डालेंगे. इसके साथ काम दाम में गैस सिलेंडर देने का काम, भूमिहीन किसानी, वनोपज सहित कई मांगों को पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज सुधारक और मराठी कवियित्री स्वर्गीय सावित्री बाई फुले की 10 मार्च को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि श्रीमती फुले ने दलितों की सेवा, महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दी थी। सावित्री बाई फुले ने न सिर्फ खुद पढ़ाई की, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए भी शिक्षा के दरवाजे खोले और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमती फुले के द्वारा जनचेतना के लिए किये गए कार्य हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और राज्य के समस्त जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न

रायपुर- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर तथा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों में आज नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय में आयोजित लोक अदालत का निरीक्षण करते हुए संबंधित खण्डपीठों के न्यायाधीश, न्यायाधिपति सचिन सिंह राजपूत, न्यायाधिपति रविन्द्र कुमार अग्रवाल और न्यायाधिपति अरविंद कुमार वर्मा से चर्चा कर प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उच्च न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में 96 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण किया गया तथा संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीशों से उनके जिले में आयोजित लोक अदालतों में विचाराधीन प्रकरणों एवं निराकृत प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया।

जिला न्यायालय, धमतरी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश के. एल.चरयाणी ने जानकारी दी कि उनके न्यायालय में विद्युत चोरी का एक प्रकरण 05 वर्ष से अधिक समय से लंबित था, जिसमें अभियुक्त को नोटिस तामिल नहीं हो पा रहा था। प्रकरण राजीनामा योग्य होने के कारण इस प्रकरण में विशेष रूचि लेते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त किसी अन्य अपराध में केन्द्रीय जेल रायपुर में सजा भुगत रही है तथा उसके परिवार में कोई अन्य जीवित सदस्य नहीं है। केन्द्रीय जेल, रायपुर के सहयोग से अभियुक्त से सहमति लेकर जेल में मिलने वाले पारिश्रमिक से उससे अर्थदण्ड व राजीनामा शुल्क प्राप्त करते हुए प्रकरण का निराकरण किया गया।

यह प्रथम अवसर है जब एक ही दिन में राज्य के समस्त जिला एवं सत्र न्यायालयों का एक साथ निरीक्षण किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा नियमित रूप से जिला न्यायालयों का भौतिक और वर्चुअल निरीक्षण करते रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के न्यायिक कार्य-व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय के निज सहायक बनाए गए तुलसी कौशिक, प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे आलोक सिंह, आदेश जारी

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पुराने सहयोगी रहे तुलसी कौशिक को उनका विशेष सहायक बनाया गया है. कौशिक भाजपा संगठन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. वहीं आलोक सिंह को मुख्यमंत्री का प्रेस अधिकारी नियुक्त किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों ही नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विशेष सहायक बनाये गये तुलसी कौशिक की नियुक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम के तहत की गई है.

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचे

रायपुर- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुँचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, उप मुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा, अरुण साव, विधायक किरण सिंह देव, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक राजेश मूणत, प्रियंवदा सिंह जूदेव, रोहित चाहर एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।