ओबरा: 361 सुलहनीय वादों का लोक अदालत में किया गया निष्पादन
औरंगाबाद: अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 361 सुलहनीय वादों का निष्पादन किया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन एसडीजेएम सह प्रभारी न्यायाधीश आफताब आलम,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष कुमार के साथ विधिक संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह व सचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.यहां दो बेंच का गठन किया गया था.
बेंच संख्या 10 में एसडीजेएम आफताब आलम के साथ पीठ सहायक कामता बिंद एवं पैनल अधिकवक्ता सत्येंद्र प्रसाद तांती और बेंच संख्या 11 में न्यायायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष कुमार के साथ पीठ सहायक चित्रमोहन सिंह,पैनल अधिवक्ता अरविन्द कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था.बेंच संख्या 10 द्वारा 296 सुलहनीय वादों का निष्पादन किया गया।
जिसमे द. प्र. स. की धारा 107 के 131 व द. प्र. स.की धारा 144 के 28 वाद एवं 137 सुलहनीय तथा भारतीय दूर संचार निगम का कुल 35 हजार रुपए का निष्पादन किया गया.बेंच संख्या 11 द्वारा कुल 62 वादों का निष्पादन किया गया.
Mar 09 2024, 21:27