*शिव भक्त मासूम अली ने अयोध्या की धरती से दिया विश्व को संदेश, अपने गायन से रामभक्तों को रिझाया, गाया जय श्री राम*
![]()
अयोध्या- शिवभक्त मासूम अली ने अपने भक्ति पूर्ण भजनों से राम जी का गुणगान कर आदर्श प्रस्तुत कर दिया,अपने शानदार भजनों व लोकगायन से प्रभु श्री राम की स्वीकार्यता को बहुत सुंदर ढंग से परिभाषित किया।
उन्होंने महादेव, श्रीराम श्रीकृष्ण को अपने धार्मिक भजनों से आस्था निवेदित कर उपस्थित रामभक्तों को जहां हर्षित किया तो वहीं अयोध्या की धरती से पूरे विश्व को शानदार संदेश दिया। उन्होंने राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली---- जैसे अनेक राम भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सत्य सनातन ज्योतिर्मय दिनमान बनेगा दुनिया में-राम का मंदिर भारत की पहचान बनेगा दुनिया में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को विस्तार देने के क्रम में अयोध्या के रामोत्सव में लगातार देश के श्रेष्ठ कलाकारों का जमावड़ा लग रहा है।
भजन संध्या स्थल मंच पर आज प्रस्तुति देने वालों में वाराणसी से पधारे मासूम अली व ममता शर्मा तथा लखनऊ से संजय श्रीवास्तव ने राम के जीवन से प्रेरणा लेते भजनों की प्रस्तुति देते संदेश दिया कि हम धरती वासी रामायण अपनायेंगे तो ही परिवार जुड़ेंगे और देश प्रगति करेगा।
ममता शर्मा ने अपनी विशिष्ट शैली में ठुमरी,दादरा, होरी, चैती,कजरी पुट समेटे अनेक सुंदर भजन पुष्प अर्पित कर प्रशंसा प्राप्त की। उन्होंने राम जी लेह ले जनमवां ओ रामा चेत महिनवां ----- आज मिथिला नगरिया निहाल लागी------ राम जी से पूछे जनकपुर के नारी------ कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी जैसे भजन पुष्प अर्पित किए।लखनऊ से पधारे संजय श्रीवास्तव ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ पर दर्शन कर भजनों का आनंद लेने भक्त बड़ी संख्या में भजन संध्या स्थल मंच पर पहुंच रहे हैं।संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में जारी रामोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का अभिनंदन विश्व प्रकाश रूपन, मानस तिवारी, अमित पांडेय ने किया।
श्रेष्ठ संगतकारों विजय सैनी, बुलबुल,पवन,मोहन,अमर,अमित अतुल, आरोही शर्मा, चंद्र कांत, मोती, अशोक,साहिल,का शब्द सम्मान विश्व प्रकाश रूपन ने किया। रामोत्सव का सुंदर संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।इस अवसर पर सैकड़ों उपस्थित श्रद्धालु व रामभक्तों ने देर रात्रि संगीत मयी भजनों का आनंद लिया।
Mar 09 2024, 20:04